नमस्कार दोस्तों आपका बहुत स्वागत हे तो इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम महादेव के भक्तो के लिए महादेव शायरी ( Mahadev Shayari ) , महादेव स्टेटस ( Mahadev Status ) लेकर आये हे। हमें उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगी।
Mahadev Shayari In Hindi
ना किसी का नाम चलता हे
ना कोई रिश्वत चलती हे
जब मेरे महादेव की
अदालत चलती हे
एक ही शोख रखता हु पर
बेमिसाल रखता हु
हालात मेरे कैसे भी क्यों न हो
जुबां पर सदा महादेव का नाम रखता हु
इश्क , मोहब्बत और प्यार
ये सब तो आम हे
महादेव की तस्वीर से सुन्दर
ना सुबह ना श्याम हे
ना जीने की हे ख़ुशी
और ना हे हमें मौत का गम
जब तक हे दम महादेव
के भक्त रहेंगे हम
दिल तोड़ने वालो का आभारी हु
लेकिन जरा संभाल कर चलना मेरे दोस्त
क्योकि में महाकाल का पुजारी हु
महादेव शायरी
में ठहरा महाकाल का भक्त
और तुम दिल्ली की क्वीन प्रिये
तूम सुनती सोंग शकीरा के
में शिव तांडव में लीन प्रिये
आदि हे अंत हे शिव ही सबकुछ हे
समय हे काल हे शिव ही महाकाल हे
गरज उठे गगन सारा
समंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाये ये जहान सारा
जब गूँजे महाकाल का नारा
दुनिया की हर मोहब्बत मैने
स्वार्थ से भरी पाई हे
प्यार की खुश्बू सिर्फ मेरे
महादेव के चरणों से आई हे
कोई दौलत का दीवाना हे तो
कोई शोहरत का दीवाना हे
दौलत का हम क्या करे हमारा
महाकाल तो फकीरो का दीवाना हे
कुछ रिश्ते पीछे छूट गए
कुछ रिश्ते हमसे रूठ गए
आपका नाम लेते ही महादेव
बहुत शिवभक्त हमसे जुड़ गए
Mahakaal Shayari 2 Line
हैसियत बहुत छोटी हे मेरी
मगर मन मेरा शिवाला हे
महेनत तो करता रहूँगा में क्योकि
मेरे साथ डमरूवाला हे
ज़िन्दगी का हर एक दिन
मस्ती से गुजारा हे हमने
कण – कण में महाकाल बसते हे
बस से ये स्वीकारा हे हमने
अब ना कोई हमारा हे और
ना हम किसी के हे
बस एक महादेव ही हे
और उसी के हे हम
झुकता नहीं हे शिव भक्त
किसी के आगे
वो काल भी क्या करेगा
महाकाल के आगे
काल की आँखों में आंखे
डाल के वही देख सकता हे
जिसकी निगाहो में महाकाल
बसते हे
दौलत छोड़ दी, दुनियादारी छोड़ दी
ये सारा जमाना छोड़ दिया
महादेव के प्यार में दीवानो ने
राज घराना छोड़ दिया
Mahadev Shayari Video
जो समय की चाल हे
अपने भक्तो की ढाल हे
पल में बदल दे दुनिया को
वो मेरे महाकाल हे
जिनके सिर पर महाकाल
का हाथ हे
रोशन उनका सारा जहा हे
दिल सच्चा और कर्म अच्छा
बाकि सब महादेव की इच्छा
साथ की सिर्फ तुमसे ही उम्मीद हे
मेरे महाकाल मुझे बस तुम पर ही यकीन हे
लोग कहते हे किसके दम पर उछलता हे
मैने भी कह दिया जिनकी चिलम के
हुक्के की दम पर चल रही हे ये दुनिया
उन्ही महाकाल के दम पर उछलता हे ये बंदा
Mahadev Ke Liye Shayari
कही से खुश्बू आ रही हे
गांजे और भांग की
शायद खिड़की खुली रह गई हे
मेरे महाकाल के दरबार की
अगर आसमान वाले से
आपका रिश्ता अच्छा हो तो
जमीन वाले आपका कुछ
नहीं बिगाड़ सकते
सबसे बड़ा तेरा ही दरबार हे
तू ही तो सबका पालनहार हे
मुझे चाहे सजा दे या माफ़ कर दो
क्योकि आप ही हमारी सरकार हे
तन की जाने , मन की जाने
जाने चित की चोरी
उस महाकाल से क्या छिपाना
जिसके हाथ हे सब की डोरी
माँ का हाथ और महाकाल
का साथ हे तो फिर दुःख में भी
सुख का एहसास हे
सब्र करना और अपने दिल को
थाम लेना तुम
वो सब कुछ ठीक कर देगा
बस महादेव का नाम लेना तुम
यु तू निराश मत हो
बस महाकाल पर यनिक रख
महाकाल हे तेरे साथ हर एक पल
बस इतना एहसास कर
जिन्दगी उस दौर से
गुजर रही हे मेरे महादेव
जहाँ दिल में दर्द हे मगर
चहेरा हँसता हे
जो भी करो सिद्द्त से करो
प्यार महादेव सा, इंतज़ार सती सा
कठिनाइयाँ अगर हिमालय हे तो
मेरा भरोसा भी कैलाश हे
सूरज के बिना सुबह नहीं होती
चाँद के बिना रात नहीं होती
बादल के बिना बरसाद नहीं होती
और मेरे महादेव को याद किए बिना
हमारे दिन की शरुआत नहीं होती
Shayari On Mahadev
दिखावे की मोहब्बत से
दूर रहता हु शायद
इसलिए में महादेव के नशे
में चूर रहता हु
श्मशान की शांति में
दबा एक शोर हु
महादेव का भक्त में
तो एक अघोर हु
मृत्यु का भय तो उनको होगा
जिनके कर्मो में दाग हे
हम तो महाकाल के भक्त हे
हमारे खून में भी आग हे
कोई ऐसा खेल रचा दो
मेरे महादेव की
ये सारी दुनिया कहे
मुझे भी शिवभक्त बना दो
कर्ता करे न कर सके
मेरा महाकाल करे सो होय
तीन लोग नौ खंड में
महाकाल से बड़ा न कोय
मुझे नहीं पता में कौन हु
और कहा मुझे जाना हे
बस महाकाल ही मेरी मंजिल हे
और महाकाल ही मेरा ठिकाना हे
छोड़कर अब सब मोह माया
अपने जीवन में मस्त रहता हु
अब बस अपने महादेव में
हर पल व्यस्त रहता हु
माया को चाहने वाला अक्शर
बिखर जाता हे और
महादेव को चाहने वाला
निखर जाता हे
भले ही मूर्ति बनकर बैठे हे
मगर हर पल मेरे साथ खड़े हे
जब भी आये संकट मुझ पर
मुझसे पहले मेरे भोलेनाथ खड़े हे
” हर हर महादेव “
की पागल सा बच्चा हु
पर दिल का बहुत अच्छा हु
थोड़ा सा आवारा हु मगर
भोलेनाथ का दीवाना हु।
जो डराता हे मुझे ये
कहकर की में काल हु
शायद उनको ये पता नहीं की में
भोलेनाथ का भक्त हु।
महादेव पर शायरी
जब भी में अपने बुरे हालातो से
घभराता हु। ..
तब मेरे महाकाल की आवाज़
आती हे , रुक में अभी आता हु
काल भी क्या करे उसका जो
भक्त हो महाकाल का
शायरी का बादशाह हु
कलम मेरी हे रानी
अल्फ़ाज़ मेरे गुलाम हे
बाकि सब महादेव की
महेरबानी हे।
की अब लत लगी हे
मुझे मेरे महाकाल के नाम की
तो ये दुनिया मेरे किस काम की
तू चल तो सही में तेरा
हर मोड़ बना दूंगा
चिंता क्यों करता हे में
हर बात वक्त पर समझा दूंगा
गरज उठे गगन सारा
समंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाये सारा जहाँ
जब गूंजे महाकाल का नारा
” हर हर महादेव “
Mahadev Ki Shayari
कृपा जिनकी मेरे ऊपर
तेवर भी उन्ही का वरदान हे
शान से जीना सिखाया जिसने
महाकाल उसका नाम हे
झुकता नहीं शिव भक्त
किसी के भी आगे
वो काल भी क्या करेगा
महाकाल के आगे
भोले तुम कितने प्यारे हो
हम तुम्हारे और तुम हमारे हो
जो अमृत पीते हे
उन्हें हम देव कहते हे
और जो विष पीते हे उसे
हम देवो के देव महादेव
कहते हे
यकीन ये हे की महादेव
हर पल मेरे साथ हे
फर्क नहीं पड़ता की
कौन मेरे खिलाफ हे
महादेव शायरी फोटो
न पूछिए मुझे मेरी पहचान
में तो भस्मधारी हु
भस्म से होता हे उनका शृंगार
में उस महादेव का भक्त हु
हर एक पर छाई तेरी माया हे
जिसे कोई न समझे वही
शिव की माया हे
कोई दवा नहीं चाहिए
मेरे जख्म मिटाने के लिए
बस तेरी एक झलक ही काफी हे
मुझे ठीक हो जाने के लिए
चल रहा हु धुप में तो
महादेव तेरी छाया हे
तू ही एक सच्चा साथ मेरा
बाकि तो सब मोह माया हे
अगर करनी हे मोहब्बत तो
उस खुदा से कीजिये
ना खौफ जुदाई का और
ना ही कोई खतरा बेवफाई का
क्या सुख हे क्या दुःख हे
जब मेरे महाकाल मेरे सम्मुख हे
की अमीर बनना कोई बड़ी बात नहीं
मगर क्या करू में अमिर बनकर
मेरे महादेव तो फकीरों के दीवाने हे।
तेरी चौखट पर रख दिया हे मैने सर अपना
मेरा भार अब तुझे उठाना पड़ेगा
में भला हु या बुरा हु ये तो बस तू ही जानता हे
कुत्तो के झुण्ड से
शेर कभी डरते नहीं
भक्त हु महाकाल का
तेरे बाप से भी नहीं डरता
की सारे जहान में खौफ फैला
देना मेरे नाम का और
कोई कहे तो कह देना की भक्त
लौट आया हे महाकाल का
माया को चाहने वाले
बिखर जाते हे मगर
महादेव को चाहने वाले
निखर जाते हे
की कैसे ये कह दू में की मेरी
हर दुआ बेअसर हो गई
में जब जब भी रोया तो सबसे
पहले मेरे महाकाल को ख़बर हो गई
ना महीनो की हे गिनती
और न हे दिनों की गिनती
मोहब्बत कल भी महाकाल से थी
और आज भी महाकाल से ही हे
महाकाल शायरी
महादेव तेरी कृपा रही तो
एक दिन अपना भी मुकाम होगा
80 – लाख की Audi कार होगी
और Front काच पर महाकाल तेरा
नाम होगा
जिसके रोम – रोम में महाकाल हे
वही विष पिया करते हे
ये जमाना उन्हें क्या जलाएंगे
जो शृंगार ही अंगार से करते हे
आंधी तूफान से तो वो डरते हे
जिसके मन में प्राण बसते हे
वो लोग मौत देखकर भी हसते हे
जिनके मन में महाकाल बसते हे
Mahadev Status
की कबुल मेरी भी विनती
होती चाहिए
तुझे चाहने वाले भक्तो में
मेरी भी गिनती होनी चाहिए
की मेरी हैसियत से भी ज्यादा
मेरी थाली में तुझने परोसा हे
तू जीतनी भी मुश्किलें दे दे मुझे मालिक
मुझे तुज पर भरोसा हे।
चहेरा बताना हमारी आदत नहीं
लोग चहेरा देख के ही बोल देते हे
ये तो महाकाल का पुजारी हे
वक्त बुरा हे तो क्या हुआ
हम उसे भी झेल लेंगे क्योकि
महादेव साथ हे तो सब देख लेंगे
जिंदगी जीने में मज़ा तो
तब आता हे जब महाकाल
बसे हो सीने में
अकाल मृत्यु वो मरे
जो काम करे चांडाल का
काल भी क्या करे उसका जो
भक्त हो महाकाल का
हे मेरे महादेव तुम्हारे
बिना तो में शून्य हु
तुम मेरे साथ हो महाकाल
तो में अनंत हु
की ना गिनकर देता हे
ना ही तोलकर देता हे
जब भी देता हे मेरा महाकाल
दिल खोलकर देता हे
जगह – जगह में शिव हे हर जग़ह पर शिव हे
वर्तमान हे शिव भविष्य हे शिव
शिव की बनी रहे आपके पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले वो सब आपको अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने न पाया हो
ये भी पढ़े।
सारा जहाँ झुकता हे जिसके शरण में
मेरा प्रणाम हे उन महादेव के चरण में
Mahadev Shayari Video 2022