आज के दौर में इंसान को परखना बहुत ही मुश्किल हे क्योकि एक इंसान दूसरे इंसान को अपने स्वार्थ के लिए , अपने मतलब के लिए और अपनी जरूरतों के लिए उसका इस्तमाल करता हे और सामने वाले इंसान के साथ धोका और भरोसा तोड़ता हे जिसकी वजह से आज इंसान की फितरत बदल गई हे यानिकि जो न मिला तो सब्र नहीं और जो मिल गया उसकी कोई कद्र नहीं हे तो आज हम आपके लिए ट्रू लाइन शायरी लेकर आये हे जिनको पढ़कर आपको जीवन की वास्तविकता के दर्शन होंगे तो दोस्तों हमें उम्मीद हे की आपको ये जरूर पसंद आएगी।
ट्रू लाइन शायरी
********
अपने वो नहीं होते जो
तस्वीर में खड़े होते हे
अपने तो वो होते हे जो
तकलीफों में साथ खड़े होते हे
*********
ज़िन्दगी ऐसे जियो की कोई हसे
तो तुम्हारी वजह से हसे, तुम पर नहीं
और रोये तो तुम्हारे लिए रोये
तुम्हारी वजह से नहीं
***********
अक्शर अच्छी किताबे और
अच्छे इंसान तुरंत समझ नहीं आते
उन्हें पढ़ना और समझना पड़ता हे
*********
इंसान की यही फितरत हे
न मिले तो सब्र नहीं और मिल
जाये तो कद्र नहीं।
*********
चल ए ज़िन्दगी एक नई
शरुआत करते हे
जो हमारे बिना खुश हे
उन्हें आज आज़ाद करते हे
**********
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता
दिल के रिश्तों का कोई नाम नहीं होता
चिराग की रोशनी से ढूंढा हे आपको
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता
*********
अच्छे ने अच्छा कहा मुझे
बुरे ने बुरा कहा मुझे
जिसकी जैसी सोच थी
उसने उतना ही पहचाना मुझे
*********
हारता वही हे जो शिकायते
बार – बार करता हे और
जीतता वही हे जो कोशिशे
हज़ार बार करता हे
*********
दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी
होते हे जो अकड़ नहीं छोड़ सकते
लेकिन रिश्ता तोड़ सकते हे
********
पैसा वही हे जो हमारे पास हे
ताकत वही हे जो हाथ में हे
और अपने वही होते हे जो
हमारे साथ हे।
********
इंसान खुद की नज़र में
सही होना चाहिए क्योकि
दुनिया तो भगवान से भी
परेशान हे
**********
जब अपने ही परिंदे
किसी और के दाने के आदि हो जाये
तो उन्हें आज़ाद ही कर देना चाहिए
*********
उस मुकाम पर आ गई हे ज़िन्दगी मेरी
जहाँ मुझे कई चीजे पसंद तो हे
पर चाहिए कुछ नहीं
**********
याद रहेगा ये दौर हमको भी
सारी उम्र भर के लिए
कितना तरसे हे हम ज़िन्दगी में
एक शक्श के लिए
**********
ये रिश्ते भी बड़े कमाल के होते हे
बिना विश्वास के शरू नहीं होते और
बिना धोके के ख़त्म नहीं होते
*********
अगर हम ज़िन्दगी में
कमज़ोर बनके रहेंगे
तो कठिनाइयाँ सबसे पहले ही
हमारे ऊपर आक्रमण कर देती हे
*********
सबको हसीन हवा नहीं मिलती
प्यार में सबको वफ़ा नहीं मिलती
तड़पते हे यहाँ सब मगर क्या करे
इस दर्द की कही दवा नहीं मिलती
********
रोकर हँसने की तुम
आदत डाल दो यारों
क्योकि ये दुनिया हंसाती कम हे
और रुलाती ज्यादा हे
*********
दुनिया का बोझ अपने
दिल से उतार दे
चार दिन की ज़िन्दगी हे
हर पल मुस्कुराके गुजार दे
*********
एक दिन हम सब एक दूसरे को
यही सोच कर खो देंगे की
जब वो याद नहीं करते तो
हम क्यों उनको याद करे
*********
दिल सच्चा और कर्म अच्छा
बाकि सब भगवान की इच्छा
*********
हमेंशा दुसरो को खुश करने की
कोशिश मत किया करो
क्योकि दुसरो को खुश करते करते
हम अपनी ख़ुशी भूल जाते हे
*********
True Line Shayari For Life
दिल हज़ार बार चीखे उसे चिल्लाने दो
जो आपकी ना सुने उसे जाने दो
********
बोज बनने से बहेतर हे
हम उनकी याद बन जाये
********
ज़िन्दगी ऐसे जियो की अपने
आप को पसंद आ सको
दुनिया वालो का तो क्या हे
उनकी पसंद तो हर पल बदलती हे
********
पैर पर लगने वाली चोट
संभालकर चलना सिखाती हे
और दिल पर लगने वाली चोट
समझदारी से चलना सिखाती हे
*********
इज्ज़त कभी इंसान की नहीं होती
बल्कि उनकी जरुरत की होती हे
जैसे जरुरत ख़त्म होती हे
इज्जत भी ख़त्म हो जाती हे
*********
True Line Shayari For Life Status
कदर करलो उनकी जो
बिना मतलब से प्यार करते हे
क्योकि दुनिया में ख्याल रखने वाले कम
तकलीफ़ देने वाले ज्यादा होते हे।
**********
कितनी भी शिद्दत से
निभालो अपने रिश्ते
फिर भी लोग अपनी
औकाद दिखा ही देते हे
**********
अकेले रहना सिख लो यारो
क्योकि ये जरुरी तो नहीं की
आज जो तुम्हारे साथ हे वो
कल भी तुम्हारे ही साथ हो
**********
चहेरे पर नूर तभी आएगा
जब गुरुर बहार आएगा
**********
जहाँ ग़लती ना हो वहाँ
कभी झुको मत और
जहाँ इज्ज़त न हो वहाँ
कभी रुको मत
**********
जो गुजर चूका हे उसे
पीछे मूड कर कभी देखा मत करो
वरना जो हमें आगे मिलने वाला हे
उसे भी हम खो देंगे।
**********
ज़िन्दगी में कई इंसान ऐसे भी
होते हे जिनको ये एहसास ही नहीं की
वो जित के कितने नज़दीक थे
*********
जब निकले हम इस दुनिया की भीड़ से
तब जाकर पता चला की यहाँ
हर एक इंसान अकेला हे जो
दुसरो पर भरोसा करता हे
*********
ग़लती करके किसी से माफ़ी मांगना
बहुत ही आसान होता हे मगर
किसी की ग़लती को माफ़ करना
बहुत मुश्किल होता हे
*********
ये बात हमेंशा याद रखो की
अच्छे वक्त को देखने के लिए
बुरे वक्त को झेलना भी पड़ता हे
**********
याद रखना हर कोई
आपको समझ नहीं सकता
और हर किसी को आप
समझा नहीं सकते
**********
इंसान कर्म करने में
मनमानी कर सकता हे
लेकिन फल भोगने में नहीं
*********
कौन कहता हे क़ामयाबी
किस्मत तय करती हे
इरादों में दम हो तो
मंजिले भी झुका करती हे
***********
ना में आपको खोना चाहता हु
ना ही तुम्हारी याद में रोना चाहता हु
जब तक ज़िन्दगी हे में तुम्हारे साथ ही रहूँगा
बस यही बात में आपको कहना चाहता हु
*********
वो कहते थे रोने से नहीं
बदलते हे किसी के नसीब
बस उनकी यही तसल्ली ने
हमें ज़िन्दगी भर रोने न दिया
**********
भुला देंगे तुझे भी जरा
सब्र तो कर
आपकी तरह मतलबी होने में
हमें थोड़ा वक्त तो लगेगा
*********
घडी चाहे आप कितनी भी
महेंगी क्यों न पहन लो
समय तो वही रहेगा
**********
True Line Shyari For Love
प्यार तो बहुत लोगो से किया हमने
पर किसी को कभी दिल न दिया
और जिनको अपना समझकर दिल दिया
उसी ने हमको रुला दिया
*********
दिन बीत जाते हे सुहानी यादे बनकर
बाते रह जाती हे कहानी बनकर
पर आप तो हमेंशा दिल के करीब रहते हे
कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर
**********
जमाना जानता हे हमने शेर
कितने लिखे हे तेरी याद में
तुझे क्या पता कितनों के दिल
जले हे तेरी आग में
*********
वो इंसान आपसे बहुत
प्यार करता हे जो
बिना कोई वजह से
रोज आपसे लड़ाई करता हे
*********
अब आ भी जाओ मेरी बाहो में
तुमको चलना ही कितना हे
बस मेरी धड़कनो से गुजरकर
इस दिल में ही उतरना हे
*********
कभी ये मत सोचना की तुम्हे
याद नहीं करते हम
रात की आखरी और सुबह की
पहली सोच हो तूम
*********
जो आपका हे वो कभी
आपके लिए busy नहीं हो सकता
और जो busy हे आपके लिए
वो कभी आपका नहीं हो सकता
**********
इस दुनिया वो इंसान मजबूत हे
जिनके सपने टूटे, दिल भी टूटे
और अपने भी रूठे फिर भी कहे
में ठीक हु।
**********
झूठ बोलकर रिश्ते बनाने से
अच्छा हे की हम झूठ बोलकर
दुश्मन ही बना लो आपके
साथ विश्वासघात नहीं होगा
**********
ना चाँद की हे चाहत
ना हे कोई दौलत की फरमाइश
सातो जन्म आप मिलो हमें बस
इतनी सी हे इस दिल की ख्वाइश
**********
ये भी पढ़ो।
किस्मत और दिल की
आपस में नहीं बनती
जो दिल में होते हे वो
किस्मत में नहीं होते
***********
” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “