टाइम पास शायरी – Time Pass Shayari, Status, Quotes In Hindi

Time Pass Shayari, Time Pass Status In Hindi, Time Pass Quotes In Hindi , Love Time Pass Shayari, Time Pass Status For Whatsapp , Time Pass Shayari Girl,

आज लोग आपको तब याद नहीं करते जब हम अकेले होते हे लेकिन लोग हमें तब याद करते हे जब अकेले में उनका टाइम पास नहीं होता हे। आज लोग प्यार कम और टाइम पास ज्यादा करते हे लेकिन समझ तो तब आता हे जब कोई उनके साथ टाइम पास करता हे। तो दोस्तों आज हम टाइम पास पर शायरी, स्टेटस, कोट्स लेकर आये हे हमें उम्मीद हे की आपको ये जरूर पसंद आएगा।

Time Pass Shayari Status In Hindi 

Time Pass Shayari

क्या तुम्हारा और हमारा मिलना इत्तफाक था 

या फिर इश्क तुमसे हुआ ये इत्तफाक था 

लेकिन ये बात तुम्हे कहा समझ आएगी क्योकि 

तुम्हारे लिए तो हमेंशा के लिए टाइम पास था 

 

कोई किसी का खास नहीं होता 

याद करने से कोई पास नहीं होता 

लोग भी तब बात करते हे हमसे 

जब उनका टाइम पास नहीं होता 

 

प्यार था ही नहीं तो इनकार कर देते 

अपनी निगाहों से हमें दूर कर देते 

सिर्फ करते हे हम टाइम पास आपसे 

बस ये शब्द कहकर हमें अकेले कर देते 

 

अच्छा करते हे वो लोग जो 

किसी से मोहब्बत का इज़हार नहीं करते 

अकेलेपन में जी लेते हे अपनी ज़िन्दगी

मगर किसी के साथ टाइम पास नहीं करते  

टाइम पास शायरी

 

जो टाइम पास करेगी उनको 

हम अपने रास्ते से हटा देंगे 

जो दिल से निभाएंगे ये रिश्ता 

उसे ऐस करा देंगे 

 

सच्चे प्यार करने वालो को अक्शर 

गलत ही समझते हे ये लोग 

और टाइम पास करने वालो को 

सही समझते हे ये लोग 

 

अपना दर्द सिर्फ अपना होता हे 

किसी को बताने से 

सिर्फ उनका टाइम पास होता हे 

और अपना सिर्फ मज़ाक होता हे 

time pass shayari

 

अगर किसी की बेटी आज 

तुम्हारे लिए Timepaas हे 

तो कल तुम्हारी बेटी भी 

किसी के लिए Timepaas होगी 

 

कितने मासूम होते हे ये 

आँखों के आंसू भी जो 

गिरते भी हे उनके लिए 

जिसने Time Paas किया था हमारे के साथ 

 

के कुछ लोगों को हमारी 

याद तब ही आती है,

जब उनका टाइमपास करने 

वाला कोई नहीं होता है।

 

चला जा ये मैसेज बनके तू गुलाब 

होगी मोहब्बत तो आएगा जवाब 

अगर न आये जवाब तो होना मत उदास 

बस समझ लेना मेरे लिए टाइम नहीं उनके पास 

 

जो मिलना चाहिए था मुझे वो हक़

तुमने किसी और को दिया था

मैं तेरा खास होना चाहता था

पर तुमने तो टाइमपास किया था।

Time Paas Shayari Status 

जब-जब हमे ऐसा लगता है की

तेरे लिए बहुत ही खास है हम,

तब तुम हमे एहसास दिलाते की

तेरे लिए सिर्फ टाइमपास है हम।

जरुरत नहीं पर शायरी 

 

झूठी मोहब्बत, वफ़ा के वादे

और साथ निबाहने की कसमें

कितना कुछ करते है ये लोग

बस दूसरों के साथ

टाइमपास करने के लिए।

Time Pass Status Hindi

इंसान ने Time Pass करने 

के लिए बहुत से खिलौने बनाए है,

फिर भी ना जाने क्यों लोग दिल को

खिलौना समझकर खेलते रहते है।

हम उनके लिए आम थे जो

हमारे लिए वो खास थे,

वो हमारा प्यार थे लेकिन 

हम उनके लिए टाइमपास थे।

 

कमाल के हैं वो लोग जो टाइम 

को पास किया करते है,

और एक हम है जिनका सारा वक़्त

उन्ही की यादों में ही गुजर जाता है।

 

कोई किसी का नहीं होता

आज कल लोग साथ सिर्फ

टाइमपास करने के लिए निभाते है।

Time Paas Shayari

न जाने क्यों टाइमपास करने

वालो से ही सच्चा प्यार

हो जाता है।

लोग आज कल प्यार कम

और टाइमपास ज़्यादा करते है।

Time Pass status In Hindi

 

तुम्हारे लिए मेरी मोहब्बत 

सिर्फ एक टाइम पास थी 

मगर मेरे साथ गुजारा हर लम्हा 

तुम्हे बहुत याद आएगा 

 

सिर्फ टाइम पास के लिए कभी किसी 

की ज़िन्दगी में शामिल मत होना 

क्योकि जब उसे सच का पला चलता हे 

तब उनको भी बड़ा दर्द होता हे। 

 

Good Morning का मैसेज देखकर 

कभी हमसे नाराज़ मत होना 

क्योकि ये हमारा टाइम पास नहीं हे 

बल्कि आपकी फ़िक्र का एहसास हे 

 

हां मेरे पास टाइम नहीं 

क्योकि में टाइम पास नहीं 

 

मेरे बाद भी अगर कोई 

मुझ जैसा मिल जाये तो उसके

साथ भी टाइमपास मत करना।

 

जब निभाना ही नहीं रिश्ता 

तो रिश्ते बनाते क्यों हो 

आपके टाइम पास के चक्कर में 

कोई अंदर ही अंदर टूट जाता हे 

 

हर किसी के लिए कभी 

खुली किताब मत बनो 

ये टाइम पास का जमाना हे 

लोग पढ़ने के बाद फेंक देते हे।

 

Time Paas Quotes In Hindi 

 

तुमने भी आज क्या खास कर दिया 

प्यार को हमारे टाइम पास बोल दिया 

 

 टाइम पास हमको भाता नहीं इसलिए 

प्यार करना हमें आता नहीं ,

 

मेरी मोहब्बत आधी रह गयी

पर उसका टाइमपास पूरा हो गया।

Time Pass Status 2021

 

उसके जिक्र के बिना 

मेरा टाइमपास नहीं होता था,

और वो जालिम कहती है की वह 

प्यार नहीं टाइमपास था।

 

किसी से प्यार करो तो 

उनसे शादी भी करो 

टाइम पास करके यु 

किसी की ज़िन्दगी बर्बाद मत करो 

 

कुछ लोग हमारी ज़िन्दगी में 

सिर्फ टाइम पास करने के लिए आते हे 

 

किसी के साथ टाइमपास करने 

के लिए रिश्ता ना रखो,

बल्कि रिश्ते निभाने के लिए

टाइम रखो।

 

टाइमपास करना है तो कुछ

और कर लो प्यार कोई मज़ाक नहीं।

 

Time Pass ही करना था तो

Free Fire खेल लेते

मेरे दिल के साथ खेल कर कौन

सा तुम्हें चिकन डिनर मिल गया।

Status On Time Pass Hindi

 

 अब एहसास हुआ की हम

तो उनसे प्यार किया करते थे,

और वो हमसे बस

Time Pass किया करते थे।

 

धोखा देने वालो को यहां थोड़ा

खास समझ लिया जाता है

हर दिल बहलाने वालों को Time 

Pass समझ लिया जाता है।

 

किसी का प्यार अधूरा

किसी का Time Pass पूरा।

 

Time Pass Status For Whatsapp

 

कभी किसी से Time Pass

वाला प्यार मत करो

वो भी इंसान है उसे भी दर्द होता है।

Time Paas Shayari

आज Time किसी के Pass 

नहीं होता है,

लेकिन Time Pass तो सब 

कर रहे है।

 

जनाब हम तो बस यूं ही सब का

दिल बहला दिया करते थे,

लोग तो हमे टाइमपास ही समझ

बैठे थे।

 

अब तो मोहब्बत भी होगी तो

बेईमानी से,

ईमानदारी से तो बस जनाब

टाइमपास हो सकता है।

 

जो बार-बार हो वहीं तो 

मोहब्बत है,

जो बार-बार हो जाये,

वो Time Pass होता है।

Time Pass Shayari Hindi

समय भी अब Time Pass 

करता है  मेरे साथ,

शायद उसे भी चाहिए किसी का साथ।

 

अकेले है खुश है कोई रोक 

टोक नहीं है,

वो क्या है ना इस जमाने में

हमें Time Pass करने का 

शोक नहीं है।

 

तुम तो रह लेते है हमारे बिना,

पता नहीं हम क्यों नहीं रह पाते

तुम्हारे बिना।

 

कभी आओ मेरे घर पर तुझे 

जाम पिलायेंगे,

बहुत शोंक है Time Pass करने

का तुम्हे हम तेरे

साथ बेमतलब वक्त बिताएंगे।

टाइम पास शायरी

एक वक़्त आया जब हम उनसे

अपनी दिल की बात कह गए

पर हुआ कुछ नहीं बस हम सिर्फ

Time Pass बन कर रह गए।

ये भी पढ़े। 

दर्द शायरी 

सेड शायरी 

खूब कह लिया और खूब समझा लिया

उसके फितरत को भी पहचान लिया

वो आयी थी बस अपना टाइमपास करने

ये भी अब हमने जान लिया।

 

” पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद “