Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Hindi7facts
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Hindi7facts
    Home»Quotes»Zindagi Ka Safar Shayari , Status , Quotes In Hindi
    Quotes

    Zindagi Ka Safar Shayari , Status , Quotes In Hindi

    admin1By admin1June 13, 2021Updated:October 13, 20221 Comment4 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email
    Zindagi Ka Safar Par Shayaro, Status On Safar, Shyari On Safar, Quotes On Safar, Safar Par Shayari, Safar Par Status, 

    Safar Par Shayari, Status In Hindi

    Zindagi ka Safar Shayari

     

    दहशत सी होने लगी है इस 

    सफर से अब तो

    ए-जिंदगी कहीं तो पहुँचा दे

    ख़त्म होने से पहले।

     

     

    हमे तो पता था तु कहीं और 

    का मुसाफ़िर था

    हमारा शहर तो बस यूं ही तेरे 

    रास्ते मैं आ गया था।

     

     

    सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,

    नज़र वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,

    हजारों फूल देखें है इस गुलशन में पर,

    खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।

     

     

    ना पूछो के मंजिल का पता क्या है,

    अभी बस सफर है सफर का दीदार होने दो,

    रूठ जाये अगर तक़दीर तो मनाकर देखो,

    फूल मेहनत के हथेली पर उगाने तो दो।

     

     

    Safar Par Shayari

     

    बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के 

    सफर अनजाने ने,

    वो किताबों में दर्ज़ था ही नहीं

    जो पढ़ाया सबक जमाने ने।

     

    ज़िन्दगी बदलने वाले अनमोल विचार 

     

     

    थोड़ी सी मुस्कुराहट बरकरार रखना,

    सफर में अभी और भी क़िरदार 

    निभाने है।

     

     

    तुझे तेरा हमसफ़र 

    मुबारक़,

    मुझे मेरा सफर मुबारक़,

    मिलेंगे कभी राह में हम,

    तो होगा ये समा मुबारक।

     

     

    निकला था घर से मंजिल 

    की और

    आज तक मालूम नहीं पड़ा

    अभी सफर कितना बाकी है।

     

     

    Safar Status

     

    हे नया सफर नयी राह

    मगर ख़्वाब वहीं मंजिल वहीं।

     

     

    उम्र बिना रुके सफर कर रहीं है,

    और हम ख्वाहिशें लेकर वहीं खड़े है।

     

    ज़िन्दगी को सरल कैसे बनाये ?

     

     

    अकेले ही गुजारना है 

    जिंदगी का सफर,

    राह पर जो मिलेंगे वो मुसाफिर है।

     

    Safar 2 Line Shayari in Hindi

     

    मेहमान की तरह घर से 

    आते जाते,

    बेघर हो गए है हम कमाते 

    कमाते।

     

     

    Safar Status In HIndi

     

     

    सफर में धूप तो होगी जो चल

    सको तो चलो,

    सभी है भीड़ में तुम भी निकल

    सको तो चलो।

     

     

    अजीब सी पहेलियाँ है मेरे हाथों

    की लकीरों में,

    लिखा तो है सफर मगर मंजिल

    का निशान नहीं।

     

    दिल में बसी तुम्हारी तस्वीर,

    बस यही सोचती है हर पल,

    के इस शहर से उस शहर तक का

    सफर कितना सुहाना हो गया है।

     

     

    सफर ए-जिंदगी का मुकाम तो बता

    मौत आती किधर से है अरे उस 

    पते कानाम तो बता।

     

     

    सफर पर शायरी

    एक सफर वो है जिस में पाँव

    नहीं दिल दुखता है।

     

     

    अकेले ही तय करने होते है

    कुछ सफर हर सफर में हमसफर

    नहीं होते।

     

     

    इस सफर में नींद ऐसी खो गई

    हम न सोए रात थक कर सो गई।

     

     

    मुसीबते लाख आएंगी जिंदगी 

    की राहों में,

    रखना तू सबर मिल जाएगी तुझे

    मंजिल एक दिन

    बस जारी रखना तू सफर।

     

     

    जिंदगी का सफर शायरोइ

     

    इन अजनबी सी राहों में

    जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये

    बीत जाये पल भर में ये वक़्त और

    हसीन सफर हो जाये।

     

    Safar Ki Shayari In Hindi

     

    सफलता के सफर में कोई 

    भाग लेता है,

    तो कोई एक असफलता से डर 

    कर भाग लेता है।

     

     

    आगे सफर था और पीछे 

    हमसफ़र था,

    रुकते तो सफर छूट जाता 

    और चलते तो 

    हम सफर छूट जाता।

     

     

    न पूछो के मंजिल का पता क्या है,

    अभी बस सफर है सफर का 

    दीदार होने दो।

     

     

    सफर पर स्टेटस

     

    मायूस हो गया हूं जिंदगी के 

    सफर से इस कदर की

    ना खुद से मिल पा रहा हूं ना

    मंजिल से।

     

     

    जरूरत कहा ख़तम होती है

    जिंदगी के सफर में

    चलते ही रहना पड़ेगा मंजिल

    को पाने में।

     

     

    न थके है पाँव कभी ना ही 

     हिम्मत हारी है,

    मैंने देखे है कई दौर और आज

    भी सफर जारी है।

    ये भी पढ़े 

     

    मुस्कान पर शायरी 

     

    उम्मीद पर शायरी 

     

    जिंदगी वहीं है जिसमे उठना 

    गिरना और

    धूमना फिरना लगा रहता है।

     

     

    सफर शायरी 2021

     

    वो इंसान कभी मार नहीं खा सकता 

    जिंदगी के सफर में,

    जिसको जीना बुरे हालातों ने 

    सिखाया हो।

     

     

    शौक ए सफर कहाँ ले गया हमें,

    हम जिसको छोड़ आये है मंजिल 

    वहीं तो थी।

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    admin1
    • Website

    Related Posts

    बेस्ट 50+ काजल शायरी – Kajal Par Shayari In Hindi

    September 11, 2022

    महिला के सम्मान पर शायरी – Mahila Ke Sanman Par Shayari

    September 5, 2022

    तस्वीर पे बहेतरीन शायरी – Tasvir Par Shayari

    September 4, 2022

    Leave A Reply Cancel Reply

    Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
    © 2026 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.