ज़िन्दगी को सरल कैसे बनाये? Zindagi Ko Saral Kaise Banaye

हम जितना सोचते हे ज़िन्दगी उतनी आसान (सरल ) नहीं होती बल्कि हमें ज़िन्दगी को आसान बनानी पड़ती हे कुछ पाकर तो कुछ खोकर। जो हमारे पास हे वो हमारा हे और जो नहीं हे वो बस एक सपना हे। तो आज हम बात करने वाले हे की हम अपनी ज़िन्दगी को सरल कैसे बनाये?

 Zindagi Ko Saral Kaise Banaye

ज़िन्दगी को सरल कैसे बनाये? zindagi ko saral kaise banaye

अच्छे कर्म करके 

हर एक इंसान का कर्म ही उसकी पहचान होती हे यानिकि जैसा आपका कर्म वैसे उसका फल अगर आप अच्छे कर्म करेंगे तो आपकी ज़िन्दगी भी अच्छी ही होंगी यानिकि कोई भी इंसान आपके साथ बुरा करे तो आपको भी उसके साथ बुरा नहीं करना चाहिए क्योकि वो इंसान आपके साथ बुरा करे ये उसका कर्म हे लेकिन हम उसके साथ बुरा न करे ये हमारा धर्म होना चाहिए

कोई भी इंसान चाहे आपका दोस्त हो , आपकी पत्नी हो आपका पति हो कोई भी क्यों न हो आपके लिए वो बुरा हो सकता हे लेकिन आप को उसके लिए अच्छे साबित हो सकते हे इसलिए आपकी गिनती बुरे इंसान में नहीं अच्छे इंसान में होनी चाहिए बस आपको अच्छे कर्म करते रहना हे क्योकि आपके कर्म ही आपकी एक पहचान हे।

दुसरो की ख़ुशी में अपनी ख़ुशी 

हमेंशा दुसरो की ख़ुशी में ही अपनी ख़ुशी ढूंढनी चाहिए ऐसा नहीं की दुसरो की ख़ुशी से हमें नफ़रत करनी चाहिए दुसरो की ख़ुशी से हमें दुःख नहीं होना चाहिए क्योकि उस ख़ुशी के लिए उसने भी महेनत की होगी तब जाकर उसे अपनी मंजिल हासिल की होंगी हमें उनके बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहिए बल्कि हम क्या करे उसके बारे में सोचना चाहिए। 

माफ़ करके 

हर एक समस्या का समाधान सामने वाले इंसान को माफ़ करने से या माफ़ी मांगने से होता हे इसलिए हमें सबको माफ़ कर देना हे और हमारी गलती हो या न हो अगर हमारे माफ़ी मांगने से रिश्ता बच सकता हे तो निसंकोच हमें माफ़ी मांग लेनी चाहिए मांफी मांग लेने से हमारा बोज हल्का हो जाता हे। 

किसी की मदद करके

ज़िन्दगी में चाहे हम कितने बड़े हो जाये लेकिन हमें दुसरो की मदद हमेंशा करते रहना चाहिए और खुदा एहसान मानना चाहिए की हमें मांगने वाला नहीं देने वाला बनाया हे इसलिए हमें हर इंसान की मदद करनी चाहिए जीतनी हो सके उतनी। दुनिया का एक नियम हे आप जो दुसरो को देंगे वही वापस आपके पास आएंगे आज आप किसी की मदद कर रहे तो खुदा भी आपकी मदद जरूर करेगा। 

हमेशा प्रसन्न रहो 

ज़िन्दगी को हमेंशा मुस्कुराके गुजरो क्योकि आप नहीं जानते की ये कितनी बाकि हे अपने अच्छे वक्त में तो हर कोई मुस्कुराता हे लेकिन अपने बुरे वक्त में भी मुस्कराना जानता हो वही ज़िन्दगी को जी पाता हे आपके चहेरे की मुस्कान ही दुसरो को खुश रहने की प्रेरणा बन जाती हे इसलिए ज़िन्दगी में कैसे भी हालत हो, कैसी भी कठिन परिस्थिति हो बस हमें अपनी ज़िन्दगी को मुस्कुराते हुए बिताना हे। 

ये भी पढ़े।

मानसिक रूप से मजबूत कैसे बने – Mentally Strong Kaise Bane

ज़िन्दगी क्या है

विचार की शक्ति – विचार शक्ति का महत्व

****************