ज़िन्दगी बदलने वाले अनमोल विचार – Life Changing Thought In Hindi

कड़वी बातें जो ज़िन्दगी बदल दे

कड़वी बातें जो ज़िन्दगी बदल दे

 

1. अपनी शादी के चाहे कितने भी साल क्यों न हो जाये मगर दामाद कभी भी अपने ससुराल को अपना घर कभी नहीं समझता लेकिन एक लड़की शादी के पहले दिन ही अपने ससुराल को अपना घर समझने लगती हे। 

********************

2. अपनी सांसो का भी कोई भरोसा नहीं हे फिर भी हम भरोसा दुसरो पर करते हे। 

Life Changing Quotes In Hindi

 

*********************

3. आज का इंसान सच्ची बातों को दिमाग में रखता हे जबकि झूठी बातो के दिल में रखता हे। 

**********************

4. अगर आप शराब नहीं पीते और कोई भरी महफ़िल में आपको शराबी कह दे तो आपको बुरा नहीं लगेगा लेकिन आप शराब पीते हे और कोई आपको महफ़िल में शराबी कह दे तो आपको बहुत बुरा लगता हे यानिकि हमें सच्चाई हमेंशा कड़वी ही लगती हे। 

***********************

जो चीज हमें जरुरत के वक्त न मिले और बाद में मिले फिर उसे मिलने या न मिलने से कोई फर्क नहीं पड़ता।

Life Changing Thought In Hindi

 

***********************

जब तक इंसान खुद को नहीं बदल सकता तब तक वो किसी को भी नहीं बदल सकता। 

************************

 जब तक तुम खुद पर भरोसा नहीं करते तब तक तुम दूसरे पर भरोसा नहीं कर सकते 

***********************

जिन पर हम सबसे ज्यादा भरोसा करते हे अक्शर वही लोग हमारे भरोसे को तोड़ते हे। 

Life Inspirational Quotes In Hindi

 

**********************

जब तब तुम्हारी ज़िन्दगी का फैसले दूसरे लोग करेंगे तब तक तुम डरते ही रहेंगे 

***********************

माफ़ी मांगना और किसी को माफ़ कर देना हमारी कमजोरी नहीं बल्कि हमारी ताकत हे। 

Life Motivational Status In Hindi

 

************************

आज लोग आपसे नहीं बल्कि आपके समय , परिस्थिति को देखकर रिश्ते रखते हे।

*************************

जब लोगो को हमारी जरुरत होती हे तब वो लोग बिना कोई रिश्ते के भी हमसे रिश्ता बना लेते हे जबकि जब उनकी जरूरत ख़त्म हो जाती हे तब अपने रिश्ते भी हमसे मुँह मोड़ लेते हे। 

*************************

किसी भी इंसान का असली रूप हमें तब दिखाई देते हे जब वो इंसान नशे में होता हे फिर वो नशा शराब का हो , पैसे का हो या फिर सुंदरता का हो। 

**************************

आज कोई इंसान गिर जाये तो हमें हंसी आती हे जबकि हमारा मोबाईल गिर जाएँ तो हमारी जान निकल जाती हे।

*************************

आज पत्नी और बच्चे ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे होते हे और एक बाप अपनी दुकान पर अगरबत्ती जलाकर ग्राहक का इंतजार कर रहा होता हे। 

*************************

आज लोग अपना काम न होने पर भगवान को भी बदल देते हे तो ऐसे इंसानो के लिए इंसान बदलना कौन सी बड़ी बात हे।

*************************

जो लोग अपनी ग़लती को नहीं मानते वो भला आपको अपना कैसे मानेंगे। 

**************************

पेड़ से गिरता पत्ता भी हमें ये सिख लेता हे की जब हम ज़िन्दगी में किसी के लिए बोझ बन जाते हे तो अपने ही हमें गिरा देते हे।

Life Changing Quotes In Hindi

 

*************************

आपने कब सही किया हे उसे कोई भी याद नहीं रखना मगर अपने कब गलत किया हे उसे सब लोग याद रखते हे। 

************************

चाहे आप बुरे दिन से ही क्यों न गुजरे लेकिन कभी भी उस दिन को ख़राब मत कहना क्योकि अच्छा दिन खुशिया लता हे जबकि हमारा बुरा दिन अनुभव सिखाते हे। 

************************

अपनी बातों को इतना मधुर रखिये की कल जब उसे वापस लेना पड़े तो कड़वी न लगे। 

*************************

अगर आधी रात आप अपने दोस्तों को एक कॉल बुलाने के लिए पहले आपको एक कॉल पर जाना भी पड़ता हे।

************************

लोग कहते हे की जो भी काम करो अच्छा और बहेतर करो लेकिन वो ये कभी नहीं चाहते की उनसे बहेतर करे। 

***********************

औकाद के बड़े दिखावे ही इंसान को कर्ज में डूबा देते हे। 

************************

दुसरो को दुःख देना बहुत आसान होता हे मगर दुसरो को सुख देना बहुत मुश्किल होता हे। दुसरो का दुःख वही जान सकता हे जिसने दुःख का एहसास किया हो।  

*************************

आज लोग आपको पैसा देने पर नहीं बल्कि न देने पर याद रखते हे।

************************* 

अक्शर झूठे इंसान की बातें हमें मीठी लगती हे जबकि एक सच्चे इंसान की बातें हमें कड़वी लगती हे क्योकि उनकी बातों में सच्चाई होती हे और सच्चाई हमेंशा कड़वी ही होती हे।

**************************

आज भावुक लोग सबंध को संभालते हे और प्रैक्टिकल लोग सबंध का फायदा उठाते हे जबकि प्रोफ़ेशनल लोग फायदा देखकर ही सबंध बनाते हे। 

***************************

ससुराल चाहे अच्छा हो या फिर बुरा लेकिन एक औरत की इज्जत ससुराल में रहने से होती हे मायके में रहने से नहीं। 

****************************

दुनिया की कोई भी चीज इतनी जल्दी नहीं बदलती हे जीतनी जल्दी इंसान की नियत और नजरे बदलती हे। 

Life Quotes In Hindi

 

***************************

आज लोग जो इंसान पैसे वाला हो उनको ही महत्व देते हे फिर चाहे सामने वाले इंसान का चरित्र, इरादा और आदते कैसी भी क्यों न हो। 

*************************

ज़िन्दगी के इस खेल में झूठे भी जित जाते हे और जब वक्त हमारा न हो तो अपने भी बिक जाते हे। 

************************

अक्शर वही लोग दूसरे के घर जाकर पंचायत करते हे जिन्हे खुद के घर में ही कोई इज्जत नहीं मिलती।  

************************

किसी की मदद करना हमारा धर्म हे लेकिन किसी को उधार दीजिये मगर जरा सोच समझकर दीजिये क्योकि बाद में आपको अपने ही पैसे भिखारी बनकर मांगने पड़ते हे और पैसे देने वाला इंसान सेठ बनकर तारीख पर तारीख देता हे। 

************************

दिल लगाने से बहेतर हे की पेड़ लगाए ये घाव नहीं छाँव देते हे। 

************************

गलत होकर भी खुद को सही साबित करना इतना भी मुश्किल नहीं हे जितना सही होकर खुद को सही साबित करना होता हे। 

***********************

जिनको गुलामी करके की आदत लग जाती हे वो अपनी औकात ही भूल जाते हे। 

************************

आज कल हर कोई अपने व्हाट्सप्प स्टेटस या फेसबुक स्टोरी पर ये लिखता हे की मेरी बेटी मेरा अभिमान लेकिन ये कोई नहीं लिखता की मेरी बहु मेरा अभिनाम।

************************

आज जितना डर मुँह पर कुछ और और पीठ पीछे कुछ और बोलने वालो से लगता हे उतना डर तो थप्पड़ खाने से भी नहीं लगता हे। 

**************************

लोग अमरुद खरीदते वक्त कहते हे की भैया मीठे तो हे ना और बाद में नमक और मिर्च लगाकर खाते हे। 

*************************

आज के जीवन में हम बस यही देखते हे की हमारे आगे कौन हे और हमसे पीछे कौन हे लेकिन हम ये कभी नहीं देखते की हमारे साथ कौन हे और हम किसके साथ हे।

**************************

आज हम सब एक ऐसे समाज में रहते हे जहा सुंदरता को रंग से , शिक्षा को माक्स से और सन्मान को पैसे से देखा जाता हे। 

****************************

लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हे जाकी आपके बारे में बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हे। 

****************************

अपनी ज़िन्दगी में हमेंशा एक बात याद करना की जिस इंसान के लिए आप हमेंशा Available  रहते हो वो ही इंसान कभी आपकी Value नहीं समझेगा। इसलिए हर बार किसी के लिए Available रहना छोड़ दे।

**************************

कुछ लोग आपसे इसलिए भी नफ़रत करते हे क्योकि आपकी सही बातें उन्हें कड़वी लगती हे। 

*************************

अपने पति के सर पर वही औरत इज्जत की चादर पहना सकती हे जिस औरत की परवरिश एक अच्छी और संस्कारी माँ ने की हो।

***************************

आज कल लोग गाय को चराने में शर्म होती हे जबकि एक कुत्ते को घुमाने ने गर्व महसूस करते हे। 

*************************

” पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद “