चाहे कोई भी छोटा या बड़ा इंसान हो सभी का कोई ना कोई दोस्त जरूर होता हे हमारी ज़िन्दगी में जितना महत्व परिवार का होता हे उतना ही महत्व एक दोस्त का भी होता हे। दोस्त के बिना हमारी ज़िन्दगी अधूरी सी लगती हे यानिकि दोस्तों के बिना हमारी जिन्दगी में से मुस्कराहट चली जाती हे। दोस्तों ही होते हे जो हमारे सुख दुःख में भागिदार होते हे ” दोस्तों हे तो ज़िन्दगी हे ” दोस्तों का महत्व
तो दोस्तों आज हम आपके लिए फ्रेंडशिप डे पर कुछ शायरी लेकर आये जो आपको जरूर पसंद आएगी जो आप अपने प्यारे दोस्तों को भी भेज सकते हे।
हाथ थामा हे मेरा तो
भरोसा भी रखना ए दोस्त
में खुद डूब जाऊंगा मगर
तुम्हे डूबने नहीं दूंगा
************************
लोग रूप देखते हे हम दिल देखते हे
लोग सपने देखते हे हम हकीकत देखते हे
लोग दुनिया देखते हे और हम दोस्तों में
दुनिया देखते हे
**************************
दोस्ती ज़िन्दगी का वो खूबसूरत लम्हा हे
जिसका अंदाज सभी रिश्तो से निराला हे
जिसे मिल जाये वो तन्हाई में भी खुश हे
और जिसे न मिले वो भीड़ में भी अकेला हे
अपने दोस्तों पर मरते हे।
**************************
दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती हे
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती हे
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती हे
मगर दोस्त आप जैसे हो तो
इतिहास बनाती हे
***********************
Friendship Day Shayari
*************************
जीने की नई अदा दी हे
खुश रहने की उसने दुआ दी हे
ए खुदा मेरे दोस्तों को सही सलामत रखना
जिन्होंने अपने दिल में मुझे जग़ह दी हे
***************************
ए खुदा मेरी दोस्ती में कुछ ऐसी बात हो
दुआ करो की हमारी दोस्ती
बस ऐसे ही हमेंशा आबाद रहे
आज भी जिंदादिल हे और
कल भी जिंदादिल ही रहे
***********************
Friendship Day Shayari Images
हम किसी का दिल दुखाते नहीं हे
हमें आप और आपका अंदाज अच्छा लगा
वरना हम भी हर किसी को दोस्त बनाया नहीं करते
************************
कुछ रिश्ते खून के होते हे तो
कुछ रिश्ते पैसो के होते हे
जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ता निभाते हे
शायद लोग उन्हें दोस्ती कहते हे
**********************
अक्शर लोग हमें पूछते हे की
इतने गम में भी खुश कैसे रहते हो
तो हमने भी कहा दुनिया साथ दे या न दे
मगर मेरे दोस्त हमेंशा हमारे साथ रहते हे
************************
कौन कहता हे की दोस्ती
बरबाद करती हे
अगर निभाने वाले हो तो
दुनिया याद करती हे
**********************
किस हद तक जाना हे ये कौन जानता हे
किस मंजिल को पाना हे ये कौन जानता हे
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो यारों
किस रोज बिछड़ जाना हे ये कौन जानता हे
************************
मगर सच तो ये हे की दोस्ती में
कोई बराबरी नहीं होती
************************
*******************
अपना तो कोई दोस्त नहीं हे
सब साले कलेजे के टुकड़े हे
********************
दोस्ती शायद ज़िन्दगी होती हे
जो हर एक के दिल में बसी होती हे
वैसे तो हम जी लेते हे अकेले मगर
फिर भी जरुरत हर किसी की होती हे
***********************
दोस्त साथ हे एक सफर के लिए
दोस्त एक आईना हे अरमानो के लिए
दोस्ती एक ख्वाइश हे पाने के लिए
***********************
मेरी और तुम्हारी दोस्ती
यु ही बनी रहे
चल आज खुदा से यही
दुआ हम मांगते हे
************************
***************************
वक्त को मरहम बनाना सिख लो
हार ना तो एक दिन मौत से भी हे
फ़िलहाल दोस्तों के साथ जीना सिख लो
*********************
सारे साल तो दोस्तों को ख़ूब
सताते है,
चलो Friendship Day” के
दिन थोड़ा प्यार बरसाते है।
**********************
Friendship Day Shayari In Hindi
*********************
आसमा में निगाहें हो तेरी,
मंजिले कदम चूमे तेरी,
आज दिन है ”दोस्ती” का,
तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी।
*********************
दोस्ती ऐसी हो के धड़कन में बस जाए
साँस भी लू तो खुशबू मेरे यार
की आये।
************************
Friendship Day Shayari Video
********************
आसमान हमसे नाराज़ है
तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है
मुझसे जलते है ये सब क्योंकि
चाँद से बेहतर दोस्त
जो मेरे साथ है।
******************
आपकी दोस्ती हमारी सुरूर
का साज है,
आप जैसे दोस्त पे हमें नाज है,
चाहें कुछ भी हो जाए
दोस्ती वैसे ही रहेंगी जैसे आज है।
***********************
************************
दोस्ती की दोस्ती में कभी
कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए,
कोई स्कूल नहीं होता है।
*********************
अपनी दोस्ती का बस इतना
सा उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सब
कुछ कबूल है।
*******************
दोस्ती कभी ख़ास लोगों से
नहीं होती,
जिनसे हो जाती है वो ही लोग
ख़ास बन जाते है।
सच्चा दोस्त हमे कभी
गिरने नहीं देते,
ना किसी की नजरों में,
ना किसी के कदमों में।
छू न सकूं में आसमां को
तो कोई ग़म नहीं,
बस छू जाऊं दोस्तों के दिल को
ये भी तो आसमां से कम नहीं।
**********************
********************
एक सच्चा दोस्त वहीं है
जो तुम्हारे आंसू को तब भी
देख लेता है जब लोग
सोच रहे होते है की तुम बहुत
खुश हो।
*********************
दिल का रिश्ता है दोस्ती
इसका कोई मुकाम नहीं होता,
किस्मत वालो को मिलते है सच्चे दोस्त
सच्चे दोस्त से आगे कोई जहाँ नहीं होता।
********************
दोस्ती जीना, दोस्ती मरना,
दोस्ती है जान हमारी,
शान यही, अभिमान यही, दोस्ती
ही पहचान हमारी।
********************
दोस्त बेशक एक हो
लेकिन ऐसा हो
जो अलफ़ाज़ से ज़्यादा
ख़ामोशी को समझें।
**********************
तेरी दोस्ती में खुद को महफूल
मानते है,
हम दोस्तों में तुम्हे सबसे अजीब
मानते है,
तेरी दोस्ती के सायें में जिन्दा है,
हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ
ताबीज मानते है।
**********************
Friendship day par shayari
**********************
उम्मीदों को टूटने मत देना
इस दोस्ती को कम होने मत देना
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे
पर इस दोस्त की जगह
किसी और को मत देना।
*********************
आकाश पर निगाहें हो तेरी,
मंजिल कदम चुमें तेरी,
आज दिन है दोस्ती का,
तू सदा खुश रहे यही दुआ है मेरी।
**********************
मेरी दोस्ती के सारे एहसास ले लो,
दिल से प्यार के सारे जज़्बात ले लो,
नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
चाहें इस दोस्ती के इम्तिहान हजारों ले लो।
**********************
चाँद की दोस्ती, रात से सुबह तक,
सूरज की दोस्ती, दिन से
शाम तक, हमारी दोस्ती पहली
मुलाक़ात से आखरी साँस तक।
*******************
तक़दीर लिखने वाले एक
एहसास करदे,
मेरे दोस्त की तक़दीर मै
मुस्कान लिख दे,
ना मिले कभी दर्द उनको,
तू चाहें तो उसकी किस्मत मै
मेरी जान लिख दे।
**********************
********************
आपकी दोस्ती की एक
नज़र चाहिए,
यह दिल है बेघऱ इसे एक
घर चाहिए,
यूँ साथ चलते रहो, ऐ दोस्त
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए।
*********************
Shayari On Friendship Day 2022
********************
खुद पे भरोसा है तो खुदा साथ है,
अपनों पे भरोसा है तो दुआ साथ है,
जिंदगी से हारना मत ऐ दोस्त,
जमाना हो ना हो ये दोस्त तेरे साथ है।
********************
सारी शिकायतों का हिसाब जोड़
कर रखा था मैने,
दोस्त ने गले लगाकर सारा गणित
ही बिगाड़ दिया।
********************
friendship Day Shayari Video 2022
*********************
मित्र वो होता है जो आपको जाने
और आपको उसी रूप में चाहें।
*********************
सब लोग मंजिल को मुश्किल मानते है,
हम तो मुश्किल को मंजिल मानते है,
बहुत बड़ा फर्क है सब में और हम में,
जिन्दगी को दोस्त और हम तो को
जिन्दगी मानते है।
*********************
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास की लास्ट
बैंच पे शायद फिर से वो पुराने
दोस्त मिल जाए।
********************
ए दोस्त तेरी दोस्ती पर
नाज़ करते है,
हर वक्त मिलने की फ़रियाद
करते है,
हमे नहीं पता पर घर वाले
बताते है,
हम नींद में भी आपसे बात
करते है।
जिन्दगी बेकार होती है
अकेले हर सड़क सुनसान होती है
जीवन में दोस्त का होना जरूरी है
क्युकी उसके होने से जिन्दगी
खुशाल होती है।
**********************
दोस्त शब्द का अर्थ बड़ा ही
मस्त होता है,
हमारे दोष का जो अस्त कर दे
वही दोस्त होता है।
********************
दोस्त दिल की हर बात समझ
जाया करते है,
सुख दुःख के हर पल में साथ
हुआ करते है,
दोस्त तो मिला करते है तकदीर
वालों को,
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ
करते है।
*********************
*******************
साथ इसके सुबह
साथ उसके शाम होती है,
दोस्तों के लिए
दोस्ती सारा जहां होती है।
******************
ए सुदामा मुझे भी सीखा
दें कोई हुनर
तेरे जैसा मुझे भी मिल
जायेगा फिर
कोई दोस्त कृष्ण जैसा।
**********************
कभी अनकही बातो की अदा है दोस्ती,
कभी गम की दवा है दोस्ती,
कमी है पूजने वालों की,
वरना ज़मीन पर खुदा है दोस्ती।
**********************
दुनिया से कब के गुजर गए होते,
ठोकर न लगी होती तो बच गए होते,
बंधे थे बस तेरी दोस्ती के धागों में,
वरना कब के बिख़र गए होते।
*********************
दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नहीं,
अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो,
इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नहीं।
*************************
********************
प्यार का तो पता नहीं
पर जिंदगी में एक ऐसा दोस्त
जरूर होना चाहिए
जो हर मुश्किल में साथ दें।
*********************
तेरी मेरी दोस्ती की कहानी बस
उतनी ही पुरानी है,
मेरी जिन्दगी में खुशियों की जितनी
जिंदगानी है।
********************
ना में तुम्हें खोना चाहता हूं,
ना तेरी याद में रोना चाहता हूं,
जब तक जिन्दगी है,
मै हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं।
**********************
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो।
**********************
दोस्ती में दोस्त,
दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तब होता है,
जब वो जुदा होता है।
***********************
*******************
तेरी दोस्ती तो वो तोहफ़ा है
जिसके बिना जिंदगी अधूरी है
तेरे होने से नूर है दोस्त
वरना तो हर पल में बेनूरी है।
********************
उम्मीदों को टूटने मत देना
इस दोस्ती को कम होने मत देना
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे
पर इस दोस्त की जगह
किसी और को मत देना।
***********************
दोसती तो एक झोका है
हवा का
दोस्ती तो एक नाम है
वफ़ा का
औरो के लिए चाहे कुछ
भी हो
हमारे लिए तो दोस्ती हसीन
तोफाहै खुदा का।
********************
दोस्ती का यह
तोहफा याद रखना
दिल के लिए कोने में
हमारा भी नाम रखना।
***********************
लोग रूप से देखते है, हम
दिल से देखते है
लोग सपना देखते है, हम
हकीकत देखते है
बस फर्क इतना है की लोग
दुनिया में दोस्त देखते है
हम दोस्तों में दुनिया देखते है।
*************************
कुछ लोग कहते है
दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिए
लेकिन हम कहते है
दोस्ती में कोई बराबर नहीं करनी चाहिए।
*********************
Happy Friendship Day Shayari
**********************
वक्त बदलता है
कोई पास कोई दूर हो जाता है
लेकिन जो यादों में भी हँसा जाये
वो ही बेस्ट Friend कहलाता है।
************************
टूटे हुए ख्वाबो को फिर से
सजा देंगे
हर लम्हा हर घड़ी खुशिया से
महका देंगे
कभी हम से दोस्ती का हाथ
बढ़ाकर तो देखो
मिटाकर सारे रंजो गम जिंदगी को
हसीन बना देंगे।
**********************
हमे जब सुकून नहीं मिलता
इश्क की बस्ती में
तब खो जाता हूँ यारों की मस्ती में।
*******************
सुना है खुदा के घर से
कुछ फ़रिश्ते फ़रार हो गए
कुछ तो लौट गए और
कुछ हमारे प्यारे से यार बन गए।
**********************
हमारी दोस्ती गणित के ज़ीरो
जैसी है
जिसके साथ भी रहेंगे उसकी
कीमत बढ़ा देंगे।
***********************
ये भी पढ़े। …
********************
सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती
ना करेंगे किसी से वादा
पर क्या करें दोस्त मिला इतना प्यार
की करना पड़ा दोस्ती का वादा।
********************
हम वक्त गुजारने के लिए
दोस्तों को नहीं रखते
दोस्तों के साथ रहने के लिए
वक्त रखते है।
*******************
दोस्तों के लिए शायरी वीडियो
















