Friends Ke Liye Funny Shayari, Funny Shayari In Hindi, Funny Dosti Shayari, Funny Friendship Shayari 2021 , Funny Friendship Shayari , Funny Shayari For Friendship,
दोस्त हर एक इंसान के जीवन का हिस्सा होता हे। दोस्ती को दुनिया का खूबसूरत रिश्ता माना जाता हे। जो दिल में दिमाग न रखता हो वो होता हे दोस्त , जो आंसुओ को मुकाम में बदल दे वो होता हे दोस्त ये सब दोस्तों की परिभाषा हे। तो आज हम आपके जीवन में आपके जो दोस्त हे उनके लिए फनी शायरी लेकर आये हे हमें उम्मीद की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगी। अगर आप दोस्तों का महत्व जानना हे तो ये जरूर पढ़े। दोस्तों का महत्व
Funny Shayari For Friends
मेरी खुशियों का हिसाब कौन करेगा
मेरी गलतियों को माफ़ कौन करेगा
ए खुदा मेरे सारे दोस्तों को सलामत रखना
वरना मेरी शादी में नागिन डान्स कौन करेगा
वो न निकली जिनके लिए ये जनाजा निकला
आया घर उनका तो दोस्त सिटी बजाने लगे
रखकर मेरा जनाजा कमीने उनको पटाने लगे।
चाँद अलविदा करता हे मुलाकात के बाद
लेकिन आप घर से मत निकलो यारो
वरना लोग कहेंगे मेंढक निकला हे बरसाद के बाद
आप मुस्कुराते भी बहुत हे
आप शरमाते भी बहुत हे
दिल तो चाहता हे की आपको
दावत पर बुलाऊ मगर क्या करे
आप खाते भी बहुत हे
हमारी दोस्ती की उम्र हमसे ज्यादा होगी
हमारी हर एक बात हमारे लिए वादा होगी
लेकिन ये भी सुन लो यारो
जिसने भी तोडा वादा अपना पहले उसकी
पीडाइ भी सबसे ज्यादा होगी
न जाने वो हमसे क्या छुपाता था
बस दूर से ही मुस्कुरता था
पर न जाने वो हमसे क्यों शर्माता था
जब मुँह खुलवाया तब मालूम हुआ
साला चुप चाप पान मसाला चबाता था।
मेरे दोस्त कितने अजीब हे
फिर भी मेरे कितने करीब हे
ना वो कॉल करते हे ना मैसेज
क्या वो मुझसे भी ज्यादा गरीब हे
ना ही इकरार करती हे
कमबख्त साली मेरे ही सपने में
आकर मेरे दोस्त से प्यार करती हे
बस एक तेरा प्यार पाने के लिए
मैने न जाने कितने साल इंतजार किया
और उस इंतजार में न जाने मैने
कितनी लड़कियों से प्यार किया।
तुम होती तो कैसा होता
तुम होती तो वैसा होता
माँ कसम तुम न होती तो
बहुत पैसा होता
हम भी अपने प्यार के लिए
एक ताजमहल बनवायेंगे
एक कप सुबह और एक कप
श्याम को पिलायेंगे।
मुस्कुराना तो हर एक खुबसुरत
लड़की की अदा होती हे और
जो भी मेरा दोस्त उसे प्यार समझे
वो सबसे बड़ा बेवकूफ हे।
खुदा की महफ़िल से फिर से
कुछ गधे फरार हो गए
कुछ पकड़े गए और कुछ
मेरे यार बन गए।
Funny Friendship Shayari
वक्त बदलने का तू इंतजार मत कर
अँधियो के रुकने का इंतजार मत कर
पकड़ किसी नौकरी वाली को और फरार हो जा
पापा की पसंद का तू इंतजार मत कर।
ना कभी कोई रिकॉर्ड तोडा
पर प्यार भरा दिल तोड़ दिया
कुछ पैसो के खातिर मेरे यारो ने
मुझे कॉल करना ही छोड़ दिया।
इश्क में आज ये अंजाम पाया हे
टूटे हे हाथ पैर , मुँह से खून आया हे
हॉस्पिटल पहुंचे तो नर्स ने फ़रमाया
फूल बरसाओ फिर से एक आशिक आया हे।
अपने जुल्फों को सज़ा के आई
चहेरे से दुपट्टा उठा कर आई
कहती हे कैसी लग रही हु में हमने कहा
शायद आज तू नहा के आई हे
आज रात आंसुओ की बरसाद होगी
फिर वही रुलाने वाली काली रात होगी
फ़ोन न करके दिल दुखाया हे तुमने मेरा
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी।
Dost Ke Liye Funny Shayari
हिलाने की तो तुम बात ही न करो
अपने हाथो से हिला देंगे
ब्रश नहीं हे तो क्या हुआ
अपनी उंगली से दांत चमका लेंगे
जब तक हम जी रहे हे
तब तक आपको याद करते रहेंगे
मर भी गए तो चिंता मत करना
यमराज के फ़ोन से भी कॉल करते रहेंगे
पहली बार किसी के चहेरे पर नज़र ठहरी हे
उसकी आंखे सागर से भी ग़हरी हे
थक गए हम अपने प्यार का इज़हार करते - करते
तब जाकर पता चला की वो तो बहरी हे
जिन दोस्तों के शुगर की बीमारी हे
वो दोस्त कभी सब्र का इंतजार न करे
क्योकि आपको तो पता ही होगा की
सब्र का फल मीठा ही होता हे
आप हमारे दिल में कुछ ऐसे समा गए हो
आप हमारी ज़िन्दगी में कुछ इस तरह से आ गए हो
जैसे की हरे भरे में खेत में कोई
सांढ़ घुस गया हो
हम गए थे उनके घर प्यार का इजहार करने
कहना था मेरे दिल से दिल मिला लो तुम
उसकी मम्मी ने जब दरवाजा खोला तो
तो हम गभराके बोले एंटी बच्चो के पोलियो पीला दो
Funny Shayari On Friends
क्या लेकर आये हे और
क्या लेकर जायेंगे
मुझे मैसेज न करके तुम
कितने पैसे बचाएंगे
लगता हे शायद उनकी नजर कमज़ोर हे
की लगता हे शायद उनकी नजर कमजोर हे
क्योकि उनको मेरा प्यार कभी दिखता ही नहीं हे
अर्ज किया हे की
मीठा आम कभी कच्चा नहीं होता
की अर्ज किया हे की
मीठा आम कभी कच्चा नहीं होता
और ये बाबू सोना वाला प्यार कभी
सच्चा नहीं होता
ए दोस्त हमारी दोस्ती
इतनी ग़हरी हो
जो तुम्हारी Gf हो
उसके साथ सादी मेरी हो
जब तक सूरज चाँद रहेगा
तब तक तेरी बेज्ज़ती करना
मेरा काम रहेगा
ए दोस्त। ..
की में मेरी हर एक ख़ुशी को
तेरी और मोड़ दू
तेरे लिए चाँद सितारे भी तोड़ दू
इतना ठीक हे या फिर दो चार और
झूठ बोल दू।😂😂😂😂
की मेरे दोस्त की तस्वीर
मेरे दिल में बस गई हे
जैसे की छोटे से दरवाज़े में
कोई भैंस फस गई
Friends Funny Shayari Video
मुझे छोड़कर बन गया तू लल्लू
मुझे तो मिल गई एक नई गर्लफ्रेंड
तुझे क्या मिला बाबा जी का ठुल्लू
उम्मीद के सहारे जिया नहीं करते
गम के प्यालो को पिया नहीं करते
कुछ ऐसे दोस्त में मेरे जिनको
परेशान ना करू तो हमें याद भी नहीं करते
हमें डर मौत का नहीं हे
वाह ,,वाह ,, वाह
की हमें डर मौत का नहीं हे
डर तो इस बात का हे की मौत
के बाद मोबाईल किसके हाथ लगेगा
Friendship Funny Shayari 2021
तेरी दुनिया में कोई ग़म न हो
तेरी खुशियाँ कभी कम न हो
भगवान करे तुझे ऐसी Wife मिले
जो सनी लिओने से कम न हो
मीठा आम कभी कच्चा नहीं होता
और मेरे दोस्तों का प्यार कभी सच्चा नहीं होता
😂😂😂😂😂😂
की हिलाने की तुम बात न करो
हम हाथो से हिला लेंगे
ब्रस नहीं हे तो क्या हुआ
हम उंगली से दांत चमका लेंगे
ना रखो जरुरत सितारों की
ना जरुरत रखो पालतू यारो की
बस एक दोस्त रखो हमारा
जैसा वो वाट लगा दे हजारो की
की दोस्ती बुरी हो तो
उसे होने न दो
और दोस्त हो सबसे प्यारा तो
उसे चैन की नींद सोने न दो
Funny Shayari For Friends
आज दिल करता हे कोई
ग़हरी पोस्ट कर दू
फिर सोचा की अगर मेरे दोस्त
डूब गए तो लेने के देने पड़ जायेंगे
😆😆😆😆😆
क्या लेकर आये हे जिंदगी में
और क्या लेकर जायेंगे
मुझे मैसेज न करके ए दोस्त
तुम कितने पैसे बचाओंगे
😅😅😅😅😅
Funny Dosti Shayari For Girl
दुश्मन को कम समझकर
न करना वार कही ऐसा न हो की
उसकी जगह तुम्हारी फोटो पर चढ़ जाये हार
लगता हे उनकी नज़र
कमजोर हे क्योकि
उनको मेरा प्यार
दिखता ही नहीं हे
💔💔💔💔
मेरे पास कमीने दोस्तो
की फौज हे इसलिए तो
मेरी जिंदगी इतनी मस्त हे।
मेरे यार बहुत अच्छे हे
मगर अकक्ल के थोड़े कच्चे हे
मगर दिल के बड़े सच्चे हे।
मेरे दोस्त को देखकर आज
चाँद भी शरमाया हे
लगता हे सारे को फिर से
पागल पन का दौरा आया हे
कोई आँखों से बात करता हे
तो कोई आँखों से मुलाक़ात करता हे
बड़ा ही मुश्किल होता हे जवाब देना
जब कोई इंग्लिश में बात कर लेता हे
की अपना दिल चिर के
दिखाऊंगा मगर तुम मेरा दर्द
नहीं ढूंढ पाएंगे क्योकि मेरे दर्द
तो मेरे दांतो में हे।
बस इतना ही कहा था मेने उनको
की में तेरे प्यार में बरसो से प्यासा हु
और उसने पानी की पाइप मुँह में
डालकर मोटर ही चालू कर दी
Funny Shayari For Friends
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना
गुस्से से कहु तो दिल पर मत लेना
कल क्या पता हम रहे या न रहे
इसलिए जब भी में आपको मिलू तो
कभी समोसा तो कभी पानी पूरी खिला देना
की दुनिया में लाखो लोग रहते हे
कोई हसता हे तो कोई रोता हे
लेकिन सबसे सुखी वही होता हे
जो दो पैक मार के सोता हे।
Funny Shayari On Friendship 2021
तेरा प्यार पाने के लिए
मैने कितना इंतजार किया
और उस इंतजार में मेने
कितनो से प्यार किया
मुशीबत का सिरप हो तुम
टेन्शन का केप्स्यूल हो तुम
आफत जा इंजेक्शन हो तुम
पर करें क्या आख़िर
क्योंकि दोस्ती का ऑक्सीजन हो तुम।
मुस्कुराना तो हर खूबसूरत लड़की
की अदा है,और
मेरे भाई जो उसे प्यार समझे वो सबसे
बड़ा गधा है।
हमारी भी कदर करेगा जमाना
एक दिन देख लेना
बस जरा ये भलाई की बुरी आदत
छूट जाने दो।
चारों और पढ़ाई का साया है
सारे पेपर में जीरो आया है
हम तो युही चल देते है
बिना मुँह धोयें एग्जाम देने
और दोस्त कहते है
साला रात भर पढ़ कर आया है।
तुम Tik-Tok की रानी मैं
Facebook का राजा
मिलना है तो Whatsapp
पर आ जा।
ये भी पढ़े। .
ये दोस्त हर ख़ुशी तेरी तरफ मोड़ दूं
तेरे लिए चाँद तारे तक तोड़ दूं
खुशियों के दरवाजे तेरे लिए खोल दूं
इतना काफ़ी है या दो-चार झूठ और बोल दूं।
{ इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद }
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें