जानिए आपके जीवन में दोस्तों का क्या महत्व हे ?

 हेल्लो दोस्तों आपका बहुत स्वागत हे तो हम इस पोस्ट के माध्यम से आपके जीवन में दोस्तों का क्या महत्व ( दोस्तों पर निबंध ) हे ये समझाने का पूरा प्रयास करेंगे की दोस्त आखिर क्या होता हे।  हमें उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद होगी। Essay On Friend In Hindi 

” जो दिल में दिमाग न रखता हो वो होता हे दोस्त , जो आपके आंसू को मुश्कान में बदलता हे वो हे दोस्त , जो कुछ भी करके निस्वार्थ से आपका काम करता हे वो हे दोस्त , जो हमारी हर एक प्रॉब्लम को मात दे वो होता हे दोस्त “

” गुजरते दिनों की बस यही कहानी हे 

श्याम नई हे और यारी पुरानी हे “

दोस्तों का क्या महत्व हे

 

प्रस्तावना

दोस्ती दुनिया में सबसे खूबसूरत रिश्ता माना जाता हे जो हमारे जीवन का एक हिस्सा होता हे। इंसान के जीवन में सुख और दुःख रात और दिन की तरह आते ही रहते हे। हम सुख के दौरान तो अपना समय आसानी से व्यतीत कर लेते हे लेकिन मुश्किल परिस्थिति में हम अपना समय बिताना बहुत ही कठिन होता हे ऐसे में हमें एक ऐसे इंसान की जरुरत महसूस होती हे जो दुःख में हमारा हमेंशा साथ दे हमारा दुःख बाट ले यानिकि दुःख के समय ही जो हमारे साथ खड़ा रहे वही सच्चा दोस्त होता हे। 

हमारे जीवन में जितना महत्व परिवार का होता हे उतना ही महत्व दोस्त का भी होता हे क्योकि दोस्त ही होते हे जो हमें हर समय में सहायक, मार्गदर्शक और समर्थन देते हे। अगर आपके पास ऐसे दोस्त हे तो आप बहुत नसीबदार हे क्योकि ऐसे दोस्त हर किसी के नसीब में नहीं होते। 

सच्ची दोस्ती विश्वास पर टकी हुई होती हे अगर आपका दोस्त आप पर विश्वास करता हे तो आपके लिए इससे बड़ी बात क्या हे ? क्योकि आपने उसके विश्वास को जित लिया उनको आप पर खुद से भी ज्यादा विश्वास हे और एक बात आज कल कोई किसी पर कभी विश्वास नहीं करता इसलिए आपको कभी भी अपने दोस्तों का विश्वास नहीं तोड़ना चाहिए क्योकि विश्वास एक ऐसी चीज हे जो एक बार टूट जाने पर कभी कोई आप पर विश्वास नहीं करेगा। इसलिए विश्वास को बनाये रखिये और दोस्ती के पवित्र रिश्ते को बखूबी निभाए। Friendship Shayari

एक अच्छा दोस्त ही अपने दोस्तों को अच्छा बनाता हे वैसे ही एक बुरा दोस्त ही अपने दोस्त को बुरा बनता हे वो कहावत तो आपने सुनी होगी की ” जैसे के साथ तैसा ” इसलिए आपको सोच समझकर अपने दोस्त बनाने चाहिए। 

दोस्ती क्या हे?

दोस्ती शब्द जो बहुत ही छोटा हे मगर निभाने में एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी हे। 

  जब दो इंसान एक दूसरे के प्रति सच्ची आत्मीयता से भरे होते हे तब उस सबंध को दोस्ती कहते हे यानिकि दोस्ती दो या अधिक व्यक्तियों के बिच पारस्परिक लगाव का सबंध हे।

एक दोस्त ने अपने दोस्त से कहा की दोस्त दोस्त का मतलब क्या हे ? तब दूसरे दोस्त ने पहले दोस्त से मुस्कुराके कहा की एक दोस्त ही हे जिनका कोई मतलब नहीं होता और जहाँ मतलब होता हे वहां दोस्त नहीं होता। 

दोस्ती क्यों जरुरी हे?

Essay On Friend In Hindi

 

   दोस्तों के बिना हमारी ज़िन्दगी सब कुछ होते हुए भी रेगिस्तान की तरह होती हे अगर आप अपनी ज़िन्दगी को खूबसूरत बनाना चाहते हे तो आपके पास सच्चे दोस्त होना जरुरी हे। 

 दोस्त होने से हम एक दूसरे की बातें सेर कर सकते हे अपनी चिंताए अपनी समस्याएं दोस्तों के साथ सेर करने से हमारा मन हल्का होता हे और दोस्तों हमें सपोट करते हे हमारी चिंता का हमारी समस्या का कुछ ना कुछ हल जरूर निकलता हे। हर इंसान के जीवन में कुछ मुश्किलें ऐसी होती हे जिनको हम अपने परिवार से साथ सेर नहीं कर सकते जिसे सेर करने के लिए दोस्तों का होना जरुरी हे। अगर हमारे दोस्त हमारे साथ होते हे तब हमारे दुखो को कम करने में उनका साथ मिलता हे। इस मतलब भरी दुनिया में सच्चा दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल होता हे। 

दिल का टूटना , अपने काम में असफल होना , अपनो का प्यार खोना या फिर अपने धंधे में नुकशान होना ऐसी परिस्थिति में रिश्तेदारों से ज्यादा हम अपने दोस्तों पर ज्यादा भरोसा करते हे ये भरोसा का आधार हे ये अनुभव हे की दोस्त हमारे दुःख को हमारी मुश्किल को हमारी परिस्थिति को समझेगा। दोस्ती पर शायरी 

सच्चा दोस्तों कौन हे?

  सच्चा दोस्त वही होता हे जो हमारे सुख में भले ही वो शामिल न हो लेकिन हमारी मुश्किलें में हो हमारे साथ होता हे वही सच्चा दोस्त होता हे।

         जिस इंसान के साथ हम अपनी हर ख़ुशी बाट सके , हर शोक मना सके हर दुःख बाट सके वही इंसान हमारा सच्चा दोस्त होता हे। वो ही हमारा सच्चा दोस्त होता हे जो हमें हर गलत काम से रोके यानिकि हमें सही क्या हे और गलत क्या हे उसकी सही पहचान कराये वही सच्चा दोस्त होता हे। 

सच्चे दोस्त की पहचान क्या हे?

Dosto Ka Mahatv

 

   जिस तरह भाई की पहचान लड़ाई के वक्त , बहन की पहचान जवानी में , पत्नी की पहचान पति की गरीबी में , पति की पहचान पत्नी की बीमारी के वक्त होती हे वैसे ही सच्चे दोस्त की पहचान बुरे वक्त में होती हे यानिकि आपका दोस्त अगर मुश्किल के वक्त भी आपके साथ खड़ा रहे वो ही आपका सच्चा दोस्त होता हे लेकिन कई दोस्त ऐसे होते हे जो आपकी ख़ुशी में तो शामिल होते हे लेकिन आपके बुरे वक्त में नज़र भी नहीं आते ऐसे दोस्त केवल आपकी परिस्थिति को देखकर भी आपसे दोस्ती करते हे ऐसे दोस्त दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते हे। इसलिए सोच समझकर दोस्त बनाये क्योकि एक दुश्मन की शरुआत भी एक दोस्त से ही होती हे।

आपकी सफलता पर कई दोस्त ऐसे होते हे जो आपको सफलता मिलने पर अंदर ही अंदर जलते हे लेकिन आपको कह नहीं सकते वो आपके सामने अच्छे बनने का प्रयास करते हे लेकिन वो आपसे जलते हे मगर आपका सच्चा दोस्त आपकी सफलता पर कभी जलता नहीं हे बल्कि आपको बधाई देता हे और सच्चे दिल से दुआ देता की आप ऐसी ही आपके जीवन में आगे बढे। उनको आप पर खुद से भी ज्यादा भरोसा होता हे वो कभी भी आप पर शक नहीं करता वो हमेशा के लिए आपकी परवाह करता हे। 

सच्चा दोस्त वही होता हे जो आपकी जैसी भी परिस्थिति हो उसे वो अपनाता हे लेकिन कुछ दोस्त आपकी परिस्थिति देखकर आपसे दोस्ती करते हे यानिकि जब आपका समय ख़राब होता हे तब वो आपको नज़र अंदाज करते हे आपकी हसी मजाक करते हे आपके बारे में गलत बातें करते हे लेकिन जब आप अपनी जिंदगी में कुछ हासिल करते हे तब वही दोस्त आपके पास आते हे जो अपना रंग मौसम की तरह बदलते रहते हे। लेकिन आपका सच्चा दोस्त कभी भी आपकी कोई बुराई नहीं करेगा और वो तब भी आपके साथ रहता हे जब आप मुश्किल हालातो से गुजर रहे होते हे और तब भी आपके साथ होता हे जब आप कुछ बड़ा हासिल कर लेते हे यानिकि मेरे कहने का मतलब यही हे की आपका सच्चा दोस्त आपका कोई समय क्यों न हो चाहे ख़राब या अच्छा वो आपका साथ कभी नहीं छोड़ता। वो अपने काम में व्यस्त होते हुए भी आपके लिए समय निकालकर आपकी निस्वार्थ भाव से मदद करता हे। 

आपका सच्चा दोस्त चाहे ख़राब बात हो या अच्छी कोई भी बात आपसे छुपाता नहीं हे। वो आपसे कोई भी व्यर्थ बात नहीं करता और ना ही वो आपकी कुछ सीक्रेट बात वो दुसरो से कहता हे। आपका सच्चा दोस्त आपको कभी गिरने नहीं देता ( यानिकि आपका सच्चा भले ही आपको अकेले में आपके साथ बुरा बर्ताव करे लेकिन लोगो के सामने कभी भी आपको निचा नहीं दिखाता ) ना किसी के नजरो में , ना किसी के कदमो में। ना वो कभी आपसे झूठ बोलता हे ना ही वो आपको कभी धोखा देता हे। 

एक सच्चा दोस्त वो ही होता हे जो आपको आपकी अच्छाई और बुराई बताये यानिकि अगर आप कुछ काम गलत करते हे तो वो आपको समझता हे की ये गलत हे ऐसा नहीं करना चाहिए और आपको सही प्रेरणा देता हे वैसे ही वो आपकी अच्छाई बताता हे की जो तुम कर रहे हो वो सही हे तुम्हारे अंदर ये अच्छाई हे जिसे तुम्हारी ज़िन्दगी में बदलाव ला सकती हे। आपका सच्चा दोस्त आपके हर एक दर्द को समझता हे चाहे आप उसे बताये या न बताये लेकिन वो आपकी हर बात को जानता हे और आपके निराशा के वक्त वो आपको हिम्मत और जोश देता हे वो कभी भी आपकी तुलना खुद से नहीं करता और ना ही आपको निचा दिखाने की कोशिश करता हे बल्कि आप अपने जीवन में कुछ हासिल कर सको इसलिए वो आपको प्रेरित करता रहता हे। 

सच्ची दोस्ती के उदाहरण

इस दुनिया में सच्ची दोस्ती के उदाहरण कई सारे हे जिन्होंने अपने दोस्त के लिए क्या कुछ नहीं किया हे जिनकी दोस्ती आज दोस्ती के नाम पर एक मिसाल हो गई हे हम बात कर रहे हे कृष्ण और सुदामा के बारे में। आपने शायद पढ़ा होगा की श्री कृष्ण और सुदामा की परिस्थिति में जमीन आसमान का अंतर था यानिकि कहा श्री कृष्ण राजा जो महलो में रहने वाले और 32 पकवान भोजन करने वाले और कहा सुदामा जो भीख मांगकर अपने जीवन चलाने वाले ब्राह्मण फिर भी आज लोग उनकी दोस्ती का उदाहरण देते हे। श्री कृष्ण और सुदामा की दोस्ती से हमें ये सीखना चाहिए की दोस्ती में कोई बराबरी नहीं होती और दोस्ती कभी खास लोगो से नहीं होती लेकिन जिससे भी होती हे वही लोग खास बन जाते हे।

ये भी जरूर पढ़े। 

पिता का महत्व 

माँ का महत्व 

Dosti Par Shayari Status 

दोस्ती से सबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQ )

दोस्ती दिवस कब मनाया जाता हे?

दोस्ती दिवस हर साल अगस्त के पहले रविवार के दिन मनाया जाता हे जिनका सौप्रथम आयोजन 1958 को किया गया था। 

दोस्ती के उदहारण कौन से हे?

सच्ची दोस्ती के उदाहरण श्री कृष्ण और सुदामा , अकबर और बीरबल की दोस्ती , श्री राम और सुग्रीव की दोस्ती। 

दोस्ती पर कौन सी फिल्मे प्रचलित हे?

1 . Dosti 

2 . 3 Idiots 

3 . Sonu के Titu की Sweety 

4 . Zindagi Na Milegi Dobara 

5 . Dil Chahta Hai 

 

आपका बहुत बहुत धन्यवाद इस पोस्ट को पढ़ने के लिए।