गाड़ी के जितना महत्व पेट्रोल का होता हे हमारे जीवन में भी पैसो का उतना ही महत्व हे क्योकि इसके बिना हमारी जीवन की गाड़ी चलना नामुनकिन हे इसलिए आज के समय में इंसान का ऑक्सीजन पैसा हे जिसके बिना इंसान कुछ भी नहीं कर सकता यानिकि हमारी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में अपने लक्ष्य और समर्थन को प्राप्त करने में मदद करता हे। पैसो का महत्व
ज़िन्दगी में हम जिस चीजों को सबसे अधिक महत्व देते हे जैसे हमारा परिवार , शिक्षा , स्वास्थ्य , दान तो उसके लिए भी पैसो का होना जरुरी हे क्योकि उसके बिना ना हमारा परिवार चलता हे और ना ही हम शिक्षा प्राप्त कर सकते हे। तो आज हम इसी विषय पर बात करने वाले हे की हमारे जीवन में पैसा क्यों जरुरी हे?
हमारे जीवन में पैसा क्यों जरुरी हे? – Paisa Kyo Jaruri Hai
1. जरूरते पूरी करने के लिए
जिस तरह जीवन जीने के लिए हवा , पानी और खोराक की जरुरत हे वैसे ही आज पैसो की भी जरुरत हे इसलिए आज कल ज्यादातर लोगो का सुकून पैसो की वजह से खो जाता हे इसलिए अपने परिवार की जरूरते पूरी करने के लिए भी पैसो की जरुरत होती हे।
पैसो के बिना क्या आप अपने माता – पिता का इलाज कर सकते हे नहीं ना लेकिन अगर आपके पास पैसा हे तो आप आसानी से अपने माता – पिता का इजाज कर सकते हे उनको आरामदायक सुविधाएं दे सकते हे इसलिए पैसा नहीं हे तो आपको अपने परिवार की छोटी सी छोटी जरुरत भी आपको बोज लगने लगेगी और बाद में आपको आपका परिवार भी बोज लगने लगेगा इसलिए अपने परिवार की हर एक छोटी से लेकर बड़ी जरुरत को पूरी करने के लिए आपको पैसा की जरुरत होगी।
2. व्यक्तिगत विकास के लिए
आप चाहते हे की आप किसी के दबाव में न रहे तो उसके लिए आपको खुद को पावरफुल करना होगा लेकिन इसलिए नहीं आप किसी को दबाये बल्कि इसलिए की आपको कोई न दबाये लेकिन उसके लिए आपको अपने व्यक्तित्व का विकास करना होगा जिसके लिए पैसा की जरुरत होगी क्योकि इसके बिना आप किताबे नहीं खरीद सकते , ज्ञान हासिल नहीं कर सकते इसलिए अपने व्यक्तित्व विकास के लिए भी आपके पास पैसा का होना बहुत जरुरी हे।
3. रिश्तों को बचाने के लिए
किसी इंसान ने क्या खूब कहा हे की मेरी जेब से छेद क्या हो गया पैसो से तो ज्यादा रिश्ते गिर गए यानिकि आज पैसा चाहे कितना भी गिर जाये लेकिन इतना कभी नहीं गिरता जितना पैसो के लिए इंसान गिर जाते हे इसलिए किसी भी रिश्ते को बचाये रखने के लिए आपके पास पैसा का होना जरुरी हे और जब आपके पास पैसा होता हे तब आपको रिश्ता बनाने की जरुरत नहीं पड़ती बल्कि रिश्ते अपने – आप बन जाते हे और आपके पास पैसे की कमी हे या पैसा नहीं हे तो आप कितनी भी कोशिश क्यों न करे फिर भी आप अपने रिश्तो को संभाल नहीं पाएंगे ( सिवाय कुछ रिश्तो के )
4. मदद करने के लिए
एक बात बतावो मुझे क्या आप पैसो के बिना आज के समय में किसी की मदद कर सकते हे क्या ? नहीं ना क्योकि किसी की सेवा करने के लिए भी आपके पास पैसा होना जरुरी हे जैसे की आप किसी की जरुरत को पूरा करना चाहते हे लेकिन उसके लिए भी आपको पैसा की ही जरुरत होगी क्योकि आज जो भी लोग दुसरो की मदद करते हे दुसरो की सेवा करते हे उन्होंने भी पहले पैसो को अपने हाथ में कर लिया हे तभी आज दुसरो की सेवा करते हे इसलिए आपको भी दुसरो की सेवा करना हे तो पहले आपको पैसा की जरुरत होगी उसके बाद ही आप दुसरो की सेवा कर सकते हे।
5. इज्जत के लिए
आपकी इज्जत आप पर निर्भय नहीं होती लेकिन आपके पास होने वाले पैसो से आपकी इज्जत निर्धारित होती हे इसलिए आज अगर किसी इंसान के पास पैसा हे तो उसके पास सब कुछ हे फिर वो इंसान चाहे चरित्रहीन क्यों न हो , झूठा क्यों न हो इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता बस आपके पास पैसा होना चाहिए।
यानिकि पैसा हे तो आपकी इज्जत भी हे पैसो के बिना भले ही आप चरित्रवान हो , दुसरो के बारे में अच्छा सोचते हो लेकिन फिर भी समाज में आपकी कोई इज्जत नहीं करेगा यानिकि इस दुनिया में लोग इंसान की नहीं इंसान के पास मौजूद पैसो की वजह से इंसान की इज्जत करते हे इसलिए जब तक आपके पास पैसा हे तब तक आपकी समाज में इज्जत हे और जब आपका पैसा ख़त्म तो आपकी इज्जत भी खत्म। कभी कभी ऐसा लगता हे की इंसानियत पैसो से बड़ी हे पैसे इंसानियत से बड़े हे।
ये भी पढ़े।
” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “