पैसो का महत्व – Importance Of Money In Hindi

हेल्लो दोस्तों आपका दिल से स्वागत हे तो आज हम बात करने वाले हे की हमारे जीवन में पैसो का महत्व क्या है?(Importance Of Money In Hindi)  तो चलो हम ये जान लेते हे की हमारे जीवन में पैसो का महत्व कितना हे? 

हमारे जीवन में पैसो का महत्व – Importance Of Money In Hindi

प्रस्तावना 

दुनिया में ज्यादातर लोगो का सुकून सिर्फ पैसो की कमी के वजह से खो जाता हे यानिकि उनको करना तो बहुत होता हे लेकिन पैसो की कमी की वजह से वो कुछ कर नहीं सकते जिसकी वजह से वो निराश रहते हे जैसे की कई लोग त्यौहार के दिन घूमने जाते हे नए कपडे पहनते हे जबकि कई लोगो के पास पैसा न होने से वो अच्छे कपडे भी नहीं खरीद सकते , घूमने नहीं जा सकते जिसकी वजह से वो दुसरो को देखकर उदास रहते हे ये सब खेल पैसो का ही है। 

पैसे वाले लोग अच्छा खाना खाते हे बिना कोई दबाव की वजह से अच्छी नींद लेते हे जबकि जिसके पास पैसा नहीं हे वो अपनी जरुरियातो पूरी करने में ही उलझा रहता हे यानिकि एक अच्छा जीवन जीने के लिए पैसा का होना बहुत जरुरी होता हे। Piaso Ka Mahtv Kya Hai? 

पैसा हे तो सब कुछ हे 

आज के समय में हमारे जीवन पैसो का महत्व विशेष हे जिस इंसान के पास पैसा होता हे उनके पास सबकुछ होता हे यानिकि आप बुरे हो , चरित्रहीन हे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता बस आपके पास पैसा होना चाहिए पैसे हे तो इज्जत हे यानिकि आज लोग आपकी नहीं बल्कि आपके पास मोजूद पैसो से लोग आपकी इज्जत करते हे। तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से हमारे जीवन में पैसो का क्या महत्व हे? इसके बारे में बात करने वाले हे हमें उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद होगी।

   Importance Of Money In Hindi

पैसो के बिना कुछ नहीं हे

कई लोग ये मानेंगे की पैसो से ज्यादा जरुरी हमारे माता – पिता हे हमारा परिवार हे हमारा प्यार हे हमारे दोस्त हे आमतौर पर ये सही बात हे की ये रिश्ते अनमोल हे जिनका कोई मोल नहीं हे लेकिन पैसा वो चीज हे जो सभी रिश्ते इसके आगे फीके पड़ जाते हे पैसो में गर्मी बहुत ज्यादा होती हे और वो सबसे पहले रिश्तो को ही राख कर देता हे अगर पैसो में गर्मी न होती तो आज ATM में AC न होती। तो पैसो का क्या महत्व हे ये आप अंत में जरूर समझ जायेंगे। 

किसी इंसान ने क्या खूब कहा हे की मेरी जेब में छेद क्या हो गया पैसे से ज्यादा तो रिश्ते गिर गए। आज के समय में पैसा का इतना महत्व हे की लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हे यानिकि पैसे के लिए लोग एक दूसरे का खून भी कहते हे , चोरी भी करते हे इतना ही नहीं कई लोग अपने चरित्र को भी बेच देते हे।

इस हिसाब से दिखिए तो मालूम होगा हे आज के ज़माने में पैसो का कितना महत्व है लोग पैसे पाने के लिए क्या – क्या नहीं करते हे। पैसा चाहे कितना भी गिर जाये लेकिन कभी इतना नहीं गिर सकता जितना पैसे के लिए इंसान गिर जाता हे। पैसो को मरोडो गन्दा करो फिर भी उसकी वेल्यू कम नहीं होती क्योकि वो पैसा हे पैसे की अहमियत जाननी हे तो किसी से मांगकर देखो सबसे पहले उनकी आँखों में ना नजर आएगा। 

पैसा हे तो इज्ज़त भी हे

पैसा कुछ नहीं हे लेकिन एक पैसा ही हे जो ये निर्धारित करता हे की हमें कितनी इज्जत मिलेगी यानिकि आपकी इज्जत आप निर्धारित नहीं करते लेकिन आपके पास मौजूद पैसा आपकी इज्जत निर्धारित करता हे पैसा वही भाषा बोलता हे जो पूरी दुनिया समझती हे कभी कभी दुनिया को देखकर ये समझ नहीं आता की इंसानियत पैसे से बढकर हे या पैसा इंसानियत से। पैसा कुछ बोलता हे नहीं हे लेकिन लोगो की बोलती बंध कर देता हे। Essay On Money In Hindi

इस दुनिया का एक नियम हे की कोई भी चीज हो , इंसान हो , जानवर हे , पक्षी हो वो सब अपने से कमजोर को तोड़ता हे , दबाता हे मारता हे जानवरो में देख लो अपने से कमजोर को मारते हे यानिकि उनके पर दबाव रहता हे वैसे ही इंसान को देख लो जैसे की कोई इंसान जॉब कर रहा हे तो उसके बॉस का उन पर दबाव रहता हे लेकिन उनको वहाँ से पैसा मिल रहा जिसकी वजह से वो उसे कुछ नहीं बोल सकता क्योकि उसके पर दबाव हे यानिकि आपको किसी के दबाव में नहीं रहना अपने आप को पावरफुल बनाना है। 

आप चाहते हे कोई आपके साथ कुछ लगत न करे , आपको किसी का दबाव न रहे तो इसके लिए आपके पास पैसा होना बहुत जरुरी हे यानिकि आपको पावरफूल बनना हे इसलिए नहीं की आप किसी को दबाए बल्कि इसलिए की आपको कोई न दबाए। हमारे जीवन में पुस्तकों का महत्व 

पैसो के बारे में मेरे विचार 

कई लोग ये कहते हे जीवन में पैसो का कोई महत्व नहीं हे लेकिन आप ये तभी बोल सकते हे जब आपने कई सारे पैसे कमा लिया हो। आपके पास अपने परिवार की जरूरते पुरे करने के लिए पैसा न हो और आप बोलते हे की पैसो का कोई महत्व नहीं हे तो ये बात बिलकुल गलत हे और जिसके पास पैसा हे सिर्फ वही लोग ही ऐसा बोलते हे की पैसो का कोई महत्व नहीं हे जिनके पास नहीं हे वो कभी भी इसे नहीं बोलेगा क्योकि उनको ये मालूम हे की वो पैसो के बिना अपनी जीवन जरूरियात सामान भी खरीद नहीं सकता।

अगर आपके पास पैसा नहीं हे तो आपको क्या – क्या मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। क्या आप बिना पैसे से अपने माता – पिता के लिए क्या कुछ कर पाएंगे। आप चाहते हे की में मेरे माता पिता आराम की जिन्दगी जी सके। लेकिन पैसो के बिना क्या ये शक्य हे? जरा सोचिये।

उम्र के साथ अगर सोचिये की अचानक आपके माता या पिता को इलाज की जरुरत होगी तो आप क्या करोगे पैसो के बिना कोई उनका इलाज करेगा और अगर आपके पास पैसा हे तो आप ये सब काम आसानी से कर सकते हे लेकिन आपके पास पैसा नहीं हे तो आपके माता – पिता की छोटी सी जरुरत भी आपको बोज लगने लगेगी और आपके माता पिता भी आपको एक बोज लगने लगेंगे यानिकि बिना पैसे से आप अपने माता पिता को खुश भी नहीं रख सकते। आज जो भी लोग दुसरो की सेवा करते हे उन्होंने भी पहले पैसो को अपने हाथ में कर लिए हे तभी वो दुसरो की सेवा कर सकते हे।

पैसा V/S परिवार

अगर आप युवा हे और आप अपने परिवार के लिए कुछ नहीं करते हे तो आपका परिवार भी आपको बोज समझने लगेगा और अगर आपकी शादी हो गई हे तो शरुआत आपकी पत्नी से होगी लेकिन अगर आपके पास पैसे हे आपका परिवार आपकी इज्जत करेगा लोग आपकी इज्जत करेंगे यानिकि आपके पास पैसा हे तो आपकी इज्जत हे और नही हे तो आपकी कोई इज्जत नहीं हे भले ही आपके कितने अच्छे इंसान क्यों न हो , चरित्रवान क्यों न हो , दुसरो का भला करते हे लेकिन पैसे के बिना कोई आपकी इज्जत नहीं करता यानिकि आज इंसान इंसान की इज्जत नहीं करता बल्कि पैसो की करता हे। 

पैसा एक जरूरियात 

जिस प्रकार जीवन जीने के लिए हवा , पानी खोराक जरुरी हे वैसे ही अब जीवन जीने के लिए पैसो का होना भी बहुत जरुरी हे जब आप एक सफल इंसान होते हे यानिकि जब आपके पास खूब पैसा होता हे तब आपको कोई रिश्ता बनाने की जरुरत नहीं हे क्योकि आपके पास पैसा हे और जिसके पास पैसा हे उनसे लोग रिश्ते अपने आप बनाते है। 

 दूसरे शब्दों में कहे तो जिसके पास पैसा हे उनको मुक्त में रिश्ते मिलते हे जबकि आपके पास कुछ नहीं हे तो आप रिश्तो को बचाने की कितनी भी कोशिश क्यों न करे लेकिन फिर भी आपसे कोई रिश्ता नहीं रख्नेगा सिवाय आपके परिवार आपके दोस्त भी आपसे दूर हो जायेगा , आपकी पत्नी भी आपसे दूर हो जाएगी तब आपको मामूल होगा की लोग सबंध मेरे से नहीं बल्कि मेरे पैसे से रखते हे और ये बात सच हे लेकिन सभी लोग ऐसे नहीं होते कुछ लोग होते हे जो हमें हर हाल में स्वीकार करते हे और वही लोग हमारे अपने होते हे। 

कई लोग ये बोलते हे की पैसे से भूख को नहीं ख़रीदा जा सकता पैसे से नींद नहीं खरीदी जा सकती पैसे से समय नहीं ख़रीदा जाता हा ये बात सच हे ये में भी मनाता हु लेकिन एक बात सोचो की जब आपको भूख लगेगी और आपके पास पैसा नहीं होगा तब आप क्या करोगे वैसे ही पैसे से बिस्तर तो ख़रीदा जा सकता हे लेकिन नींद नहीं लेकिन जब आपको नींद आएगी लेकिन आपको सोने के लिए बिस्तर नहीं होगा या फिर किसी सड़क पर सोना होगा तब समझ आएगा की पैसा कितना जरुरी होता हे। पैसा भगवान तो नहीं हे लेकिन भगवान कम भी नहीं हे।

निष्कर्ष 

पैसा ही सब कुछ नहीं हे लेकिन सब कुछ के लिए पैसे की जरुरत पड़ती हे पैसा ज़िन्दगी नहीं हे लेकिन ज़िन्दगी का एक जरुरी भाग हे और अंत में आपसे बस यही कहूंगा की पैसे से सारी जीवन जीने के लिए आरामदायक चीजों को हम खरीद सकते हे लेकिन कुछ ऐसे चीजे होती हे जिसे पैसे से नहीं खरीदी जा सकती।

ये भी पढ़े। 

हमारे जीवन में शब्दों का महत्व 

समय का महत्व 

” पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद ” 

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर सेर करे।

1 thought on “पैसो का महत्व – Importance Of Money In Hindi”

Comments are closed.