हमारे जीवन में ख़ुशी क्या है? Khushi Kya Hai In Hindi

 नमस्कार दोस्तों आपका दिल से स्वागत हे तो आज हम बात करने वाले हे की हमारे जीवन में ख़ुशी क्या है? (Khushi Kya Hai In Hindi)  ख़ुशी किसे कहते हे ? ख़ुशी का मतलब क्या हे ? तो आज के समय में हर एक इंसान ख़ुशी के तलाश में हे लेकिन फिर भी खुश नहीं हे यानिकि इंसान अपनी ज़िन्दगी में काम के पीछे भागता रहता हे लेकिन उसमें ख़ुशी का नामोनिशान तक नहीं हे जबकि ख़ुशी ही हमारे जीवन का मकसद होती हे। तो दोस्तों मुझे उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद होगी।

ज़िन्दगी में एक बात हमेंशा याद रखना की कोई तुम पर न हसे बल्कि तुम्हारी वजह से हँसे और कोई रोये तो तुम्हारे लिए रोये तुम्हारी वजह से न रोये क्योकि दुसरो के चहेरो पर मुस्कान लाना ही सबसे बड़ी ख़ुशी हे ख़ुशी और ज्ञान ये दोनों ऐसे हे जो बांटने से ही बढ़ते हे। 

हमारे जीवन में ख़ुशी क्या है? Khushi Kya Hai In Hindi

 

Khushi Kya hai

 

हमारे जीवन में ख़ुशी क्या है? Khushi Kya Hai In Hindi

ख़ुशी की परिभाषा हर एक इंसान के लिए अलग होती हे जैसे की किसी के लिए नई गाड़ी की ख़ुशी , किसी को नौकरी मिल जाने की ख़ुशी , तो किसी को प्रमोशन की ख़ुशी जबकि कई लोग सड़क पर किसी मरते हुए घायल का विडिओ बनाकर उनको ख़ुशी होती हे तो किसी को किसी की बर्बादी पर ख़ुशी मिलती हे यानिकि हर एक इंसान की ख़ुशी का पैमाना अलग होता हे। 

आपने जो कार्य सोचा वो पूरा हो जाता हे तब अन्तरात्मा का सुखद एहसास ही ख़ुशी हे जैसे की बचपन के दौरान पिताजी ने आपके जन्मदिन पर एक छोटी सी गुड़िया दी वो आपके लिए वो गुड़िया ही ख़ुशी हे यानिकि हमारे मन को सुकून देने वाले लम्हे ही ख़ुशी हे दूसरे शब्दों में कहे तो आपने जो दुःख , दर्द , तकलीफ के बाद जो सुखद एहसास किया वो ही ख़ुशी हे। 

ख़ुशी को तलाशा नहीं जाता क्योकि ख़ुशी कल में नहीं आज में हे क्योकि कल कभी आता नहीं और आज कभी जाता नहीं इसलिए जिस पल में जी रहे हो , जिस हाल में जी रहे हो , जो काम कर रहे हो उसे ख़ुशी से करो ख़ुशी बस यही हे इसलिए जीवन की सुंदरता का आनंद लेने के लिए वर्तमान में जिए भविष्य में नहीं। हम खुश कैसे रहे? जरूर पढ़िए। 

आप अपनी ज़िन्दगी जो भी कोई काम कर रहे हो उसके पीछे तुम्हारा और मेरा मतलब सिर्फ ख़ुशी को पाना या शांति मिलना होता हे यानिकि सब लोग ख़ुशी के लिए काम कर रहे हे जैसे की अगर मुझे ये मिल जायेगा तो मुझे ख़ुशी मिल जाएगी। जब तक पैसा नहीं हे तब तक पैसा ही हमारी समस्या होती हे और जब मुझे पैसा मिल जायेगा तो मुझे ख़ुशी मिलेगी और जब पैसा मिल गया तब में इन पैसो से ये सब बना लूंगा तब मुझे ख़ुशी मिल जाएगी। वो सब भी बना लिया तो अब में वो कर लूंगा तो ख़ुशी मिल जाएगी लेकिन इतना सब करके भी इंसान को ख़ुशी नहीं मिलती क्योकि ख़ुशी आज के समय में यानिकि वर्तमान में ही हे जो हम सब जी रहे हे कल में हे ही नहीं ख़ुशी। 

ख़ुशी कैसे मिलती हे? ( Khushi Kaise Milati Hai ) 

 

khushi kaise milati hai

ख़ुशी कैसे मिलती हे? आज हर एक इंसान को ख़ुशी की तलाश हे। आप और में जो भी काम कर रहे हे वो बस ख़ुशी पाने के लिए कर रहे हे लेकिन कई लोग कहते हे की ख़ुशी पैसो से मिलती हे तो हा ये बात सच हे की पैसो से हमें ख़ुशी मिलती हे जैसे की कोई गरीब पिता हे और उसे अपनी बेटी की शादी करानी हे लेकिन पैसे की कमी की वजह से वो शादी नहीं करा पाता ऐसे में अगर कोई इंसान उसे पैसे दे तो उस गरीब पिता की ख़ुशी का कोई पार नहीं होगा यानिकि मेरा कहने का मतलब यही हे की हमें पैसो से भी ख़ुशी मिल सकती हे लेकिन ऐसा नहीं हे की पैसो की वजह से ही हमें ख़ुशी मिलती हे क्योकि दुनिया में ऐसे भी लोग हे जिनके पास न पैसा हे , ना कोई सुविधाएं हे और ना ही रहने के लिए छत हे फिर भी वो उनके चहेरे हँसते खिलते होते हे अगर पैसो से ख़ुशी का कनेक्शन होता हे वो खुश नहीं होते लेकिन वो पैसा नहीं होते हुए भी वो खुश हे क्योकि ख़ुशी का सीधा कनेक्शन किसी चीज से नहीं हे बल्कि अपने आप से हे , अपनी सोच हे अपने विचारो से हे अगर आपने ये सोच लिया की में इतने में खुश हु तो आपके पास जो हे उसमे ही आप ख़ुशी प्राप्त कर सकते हे जबकि कई लोग सब कुछ होते हुए भी खुश नहीं हे क्योकि वो ख़ुशी को छोड़कर ख़ुशी की तलाश में भागते ही रहते हे जबकि ख़ुशी हमेशा उनके पास ही होती हे लेकिन वो ख़ुशी को महसूस नहीं करते। 

वृद्ध अतीत में जीता हे जिसकी वजह से वो दुखी रहता हे युवा भविष्य में रहते हे इसलिए वो निराश और उदास रहते हे जबकि एक छोटा सा बच्चा वर्तमान में जीता हे जिसकी वजह से वो हमेंशा खुश ही रहता हे यानिकि ज़िन्दगी में ख़ुशी को पाना हे तो वर्तमान में जीना सीखो। 

ज़िन्दगी में ख़ुशी क्यों महत्वपूर्ण हे?

 

khushi kyo jaruri he

 

हर एक इंसान के जीवन में ख़ुशी का बड़ा ही महत्व होता हे जैसे की जब तक कोई इंसान अपने मन से खुश नहीं होता तब तक वो किसी भी काम को अच्छी तरह से नहीं कर सकता यानिकि खुश रहने वाले इंसान दोस्ती , शादी और काम के प्रदर्शन जैसे कई क्षेत्रों में अधिक सफल होते हे जिसकी वजह से सभी प्रकार के क्षेत्रों में खुश रहना जरुरी हे। Khushi Kyo Jaruri Hai?

खुश रहने वाला इंसान खुद तो खुश रहता हे लेकिन साथ – साथ दुसरो को भी खुश रखता हे जबकि जो इंसान दुखी , मायूस होता हे वो अंदर से टूट चूका होता हे और अपने आप को कमजोर समझने लगता हे और जो इंसान सोचता हे वो वैसे ही बन जाता हे अगर आप दुःख दर्द में भी अपने आप को खुश रखते हे तो आप ज्यादातर दुखी नहीं होंगे इसलिए ज़िन्दगी में ख़ुशी का बड़ा ही महत्व हे। खुश रहने के फायदे

ज़िन्दगी में सबसे बड़ी ख़ुशी क्या हे? ( Sabase Badi Khushi Kya hai ) 

 

sabase badi khushi kya he

 

हमारे जीवन में सबसे बड़ी ख़ुशी क्या हे ? तो सबसे बड़ी ख़ुशी या असली ख़ुशी हर एक इंसान के मानसिक दृष्‍ट‍िकाेण पर निर्भय होता हे जैसे की किसी इंसान को किसी इंसान से निस्वार्थ सहायता करके असली ख़ुशी मिलती हे और उन ख़ुशी को शब्दों में बया नहीं कर सकते जबकि कोई पहली बार पापा या माता बन रही हे तो उसे भी अपने जीवन में वो ख़ुशी का पल हमेंशा याद रहता हे। 

अगर आपने एक पेड़ लगाया उसे जरुरत के हिसाब से पानी डाला और जब वक्त बीतने के बाद वो पेड़ बड़ा होता हे तब आपको एक अजीब सी ख़ुशी मिलेगी। कभी अपने परिवार के साथ बैठकर सुख – दुःख की बाते करे आपको और आपके माता – पिता को ख़ुशी का एहसास होगा ऐसे ही कभी अपने भाई की हेल्प करके दिखिए , अपने परिवार के किसी सदस्य की मदद करके दिखिए आपके चहेरे पर एक अलग प्रकार ही ख़ुशी होगी अपनी पत्नी को वक्त दे उसकी इज्जत करे अपनी बातें सेर करे आपको ख़ुशी प्राप्त होगी ऐसे ही किसी गरीब को खाना दीजिये उस गरीब के चहेरे पर एक ख़ुशी की एक अलग ही झलक होगी। 

तो ख़ुशी का कनेक्शन आप भौतिक चीजों से मत कीजिये जैसे की पैसा , घर, गाड़ी, ये सब असली ख़ुशी नहीं हे बल्कि किसी का बुरे वक्त में साथ देना , किसी की मदद करना , किसी का भला करना , जो हे उसमें संतोष रहना , किसी की ख़ुशी को अपनी ख़ुशी मानना , जो हमारे पास हे उसमे खुश रहना ख़ुशी हे। 

ये भी जरूर पढ़े। 

हमारे जीवन में प्रेम का महत्व

गुस्से को काबू कैसे करे ?

” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “