हमारे देश की अर्थव्यवस्था में कृषि और पशुपालन का विशेष महत्व हे यानिकि भारत के ज्यादातर लोग अपना जीवन कृषि या पशुपालन पर निर्भय करते हे खासकर गांव के लोग यानिकि एक अनुमान से हमारे देश की करीबन 70 प्रतिशत आबादी कृषि और पशुपालन पर निर्भय हे जिसकी वजह से हमारा देश दूध उत्पादन में प्रथम स्थान पर हे तो दोस्तों आज हम पशुपालन से होने वाले लाभ ( फायदा ) के बारे में बात करने वाले हे।
Benefits Of Animal Husbandry In HIndi
✅ हम जिन पशुओ को पालते हे उनसे भारा ढोने वाले पशुओ को कृषि कार्य करवाया जा सकता हे जैसे सिंचाई , या हल चलाना यानिकि बोझा ढोने वाला पशु जैसे की बैल , घोड़े , खच्चर ऊंट आदि से हम खेती काम करावा सकते हे।
✅ पशुपालन से हमें दूध , ऊन , मांस , गोबर आदि की प्राप्ति होती हे यानिकि पशुपालन से हम कमाई करके अपनी आर्थिक स्थिति बदल सकते हे।
✅ गांव में रहने वाले लोग कृषि और पशुपालन से ही अपना जीवन गुजारते हे ऐसे में पशुपालन एक रोजगारी का साधन हे।
✅ पशुपालन से हम वर्ष भर नियमित रूप से कमाई कर सकते हे।
✅ सभी प्रकार के पालतू पशु जैसे गाय , भेस , बकरी, ऊंट , बैल , भेड़ , आदि से हम खाद्य प्राप्त कर सकते हे जो कृषि में इस्तमाल किया जा सके।
✅ संकरण , कृत्रिम गर्भधान जैसे अधिनिक प्रद्धति अपनाकर हम अच्छे गुणों वाले पशुओ का जन्म तथा नस्लों का सुधार खाद्य उत्पादनो में वृद्धि और लम्बे समय तक काम करवा ने के लिए।
✅ पशुपालन से हमें अच्छी गुणवत्ता और अधिक मात्रा में दूध का उत्पादन किया जा सकता हे यानिकि जो पशुओ हम पालते हे उनसे अधिक मात्रा में मांस अंडे ( मुर्गीपालन ) तथा दूध आदि का हम उत्पादन और गुणवत्ता बढ़ा सकते हे।
✅ ऊन देने वाले पशु जैसे की भेड़ , बकरियों से हम ऊन प्राप्त कर सकते हे।
✅ मत्स्य पालन से हम मांस प्राप्त कर सकते हे।
✅ मधुमक्खी का पालन करके हम मधु और मोम प्राप्त कर सकते हे।
✅ पशुओ की मृत्यु के बाद हमें उनकी चमड़ी , हड्डी प्राप्त होती हे।
********************