बैल पशु – Ox Animal Information In Hindi

 नमस्कार दोस्तों आपका दिल से स्वागत हे तो आज हम बात करने वाले हे बैल पशु के बारे में जिनको अंग्रेजी में Ox Animal कहा जाता हे। बैल ज्यादातर आपको गावों में देखने मिल जायेंगे क्योकि गांव के लोग इस प्राणी को पालतू बनाकर रखते हे ताकि वो खेती काम में इस्तमाल कर सके। तो दोस्तों मुझे उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद होगी। Ox Animal In Hindi

ox animal in hindi

 

बैल प्राणी के बारे में जानकारी 

ये एक पालतू जानवर हे जो गोवंश के अंतरगर्त आता हे जिनको किसानो के द्रारा पाला जाता हे बैल की कई प्रजाति पाई जाती हे जिनमे एक कस्तूरी बैल भी हे भगवान शिव की सवारी नंदी भी एक बैल हे जबकि वृषभ राशि का प्रतिक भी एक बैल हे। क्या आप जानते हे की महाराष्ट्र के पोला त्यौहार में वृषभ की पूजा की जाती हे। 

बैल की शरीर रचना 

ये एक चौपाया पशु हे जो भैंस गाय के समान लगता हे। बैल के पास चार मजबूत पैर , और एक लम्बी पूंछ होती हे और पूंछ के अंत भाग में बालो का गुच्छा मौजूद होता हे। जबकि उनके सींग सीधे , गोल तो कभी अर्द्धचक्राकर भी होते हे। 

बैल की ख़ासियत 

इस जानवर की खासियत उसके शरीर पर मौजूद कुब और उसके दो सींग हे और उसीकी वजह से आप बैल को आसानी से पहचान भी सकते हे। ज्यादातर बैल काले , सफ़ेद और भूरे , रंगो में पाए जाते हे और सबसे खास बात ये हे की बैल लाल रंग को देखकर अपना संतुलन खो देते हे प्रजाति के आधार पर कई बैलो के सींग सीधे और कई बैलो के सींग अर्द्धचक्राकर होते हे 

बैल का इस्तमाल कहा होता हे?

ज़्यादातर बैल पशु का इस्तमाल किसानो द्रारा अपने खेत में हल चलाने में , बैलगाड़ी को खींचने में और सामान ढोने के लिए बैल का इस्तमाल किया जाता हे। 

बैल का वजन और ऊंचाई 

एक वयस्क बैल की ऊंचाई करीबन 4.5 फुट से लेकर 5 फुट तक या उनसे अधिक ही हो सकती हे जबकि उनका वजन करीबन 300 किलोग्राम से लेकर 500 किलोग्राम तक होता हे। 

बैल का जीवनकाल 

बैल का जीवनकाल करीब 20 से 25 साल का होता हे। 

ये भी पढ़े। 

ऊंट के बारे में जानकारी

दरियाई घोड़े की जानकारी 

” पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद “