जो हमें जीवन दे सकता हे वो हमारा जीवन ले भी सकता हे ये हम पानी से सिख सकते हे हेल्लो दोस्तों आपका दिल से स्वागत हे तो आज हम बात करने वाले हे की हम पानी से क्या सिख मिलती हे हम पानी से क्या सिख सकते हे जो हमारे काम आ सके। जल पर निबंध
पानी से सीखे – Pani Se Hame Kya Sikhana Chahiye
पानी अपना रास्ता खुद ढूंढ लेता हे वैसे ही हमें भी किसी पर निर्भय न होकर अपना रास्ता खुद ही बनाना हे यानिकि जिस प्रकार पानी अपना रास्ता खुद ढूंढ लेता हे वैसे हमें भी अपने ज़िन्दगी में चाहे कितनी भी परेशानिया आये कितनी भी मुश्केलिया आये लेकिन हमें उन सभी परिस्थितियों का सभी मुश्केलियो का सामना करना हे और अपना रास्ता खुद भी बनाना हे।
पानी से हम सबसे महत्वपूर्ण बात ये सिख सकते हे की जिस तरह पानी हर एक आकार में खुद ढल जाता हे वैसे ही हमें भी परिस्थिति के अनुसार अपने जीवन में ढल जाना चाहिए यानिकि जैसी हमारी परिस्थिति हो हमारा जीवन भी वैसा ही होना चाहिए।
पानी से हम ये सिख मिलती हे की हमें भी पानी की तरह बिना रुके अपनी मंजिल की और बस चलते रहना हे जब तक की हमें मंजिल न मिले।
बहते हुए पानी को शुद्ध माना जाता हे जबकि एक स्थान पर ठहरा हुआ पानी सड़ने लगता हे यानिकि गन्दा होने लगता हे वैसे ही अगर हम एक स्थान पर ठहर गए तो हमारे दिमाग का जो विकास होना चाहिए वो नहीं होगा यानिकि हमारा ज्ञान समिति हो जायेगा जबकि हम पानी की तरह अपनी ज़िन्दगी में आगे चलते रहे तो ज़िन्दगी में सदैव कार्यशील रहेंगे तो हम बहुत कुछ पा सकेंगे।
दुसरो के लिए वजूद बनना यानिकि पानी हम इंसानो , पेड़ पौधे के लिए जीवन का एक वजूद बनता हे हमें भी वैसे किसी के जीवन के लिए वजूद बनना चाहिए।
पानी किसी की ख़ुशी के लिए जैसे बारिश बनकर बिखर जाता हे वैसे हमें भी दुसरो की ख़ुशी के लिए अपने आप को बिखर देना हे यानिकि दुसरो की ख़ुशी में ही अपनी ख़ुशी हे।
जिस प्रकार पानी में कोई भी रंग मिलाने से रंग और पानी के बिच भेद करना मुश्किल हे वैसे ही इंसान को भी इंसान में इतना मिल जाना हे की इंसानियत को धर्म और जातिवाद से ऊपर महत्व दिया जाया।
ये भी पढ़े
जल पर निबंध || Essay On Water In Hindi
***************