पानी न हो तो क्या होगा? – Pani Na Ho To Kya Hoga

हमारे लिए , प्राणियों के लिए , पक्षियों के लिए यानिकि दुनिया के सभी प्रकार के जिव के लिए पानी कुदरत की एक अनमोल भेट हे शायद आपने ये कही पर भी पढ़ा ही होगा की ” जल हे तो जीवन हे ” यानिकि ये बात बिलकुल सच हे क्योकि पानी के बिना इस धरती पर किसी भी प्राणी का वनस्पति का जीवन संभव ही नहीं हे यानिकि पानी के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हे। 

कोई भी प्राणी जन्म से लेकर मौत तक अपने आप को जिन्दा रखने के लिए उनको पानी की जरुरत होती हे और अगर पानी ही नहीं होगा तो जीवन कैसे शक्य हे तो आज हम इसी विषय पर बात करने वाले हे की पानी न हो तो क्या होगा?

पानी न हो तो क्या होगा? – Pani Na Ho To Kya Hoga

पानी न हो तो क्या होगा? - Pani Na Ho To Kya Hoga

आज के इस आधुनिक युग में पानी से लेकर कई समस्या हे जैसे की दूषित पानी , पानी की बर्बादी , पानी को संग्रहित नहीं करता आदि पानी ने लेकर मुश्केलीया हे यानिकि पानी को लेकर आज कोई चिंतित नहीं हे लेकिन जरा उन स्थानों पर एक बार जरूर जाता जहाँ पिने के लिए भी पानी नहीं होता तब आपको पानी की क्या अहमियत हे ये मालूम होगा। जल पर निबंध

पानी न हो तो क्या होगा

” जल हे तो कल हे “

पहले ही हमने देख लिया की पानी के बिना हमारा जीवन ही शक्य नहीं हे तो पानी के बिना इंसान की उत्पति ही नहीं होती यानिकि चारो और केवल पृथ्वी ही पृथ्वी दिखाई देती न कोई जिव जंतु दिखाई देता और ना ही कोई पक्षी उड़ता हुआ दिखाई देता।

पानी के बिना जीवन की कल्पना करना ही व्यर्थ हे क्योकि पानी के बिना हमारा जीवन भी कुछ समय तक ही सिमित होता यानिकि पानी सबके लिए अमृत के समान हे।  

पानी के बिना धरती वीरान होती।

पानी न हो तो इंसान अपना काबू खो देगा तब पैसे से भी ज्यादा कीमती पानी हो जायेगा तब लोगो को पानी की कीमत समझ आएगी। 

पानी न हो तो प्रकृति का नाश होगा। 

पानी न हो तो सभी देशो का अर्थतंत्र अस्त व्यस्त हो जायेगा।

अगर पानी न हो तो सभी और हाहाकार मच जायेगा लोग त्राहि मान त्राहि मान हो जायेंगे। 

पानी न हो तो हमारा जीना और भी मुश्किल हो जाता क्योकि सुबह से लेकर श्याम तक हम हमारी दिनचर्या में ज्यादा से ज्यादा पानी का ही इस्तमाल करते हे वो सब क्रिया बंध हो जाती। 

पानी न हो तो कोई भी फसल पकती नहीं मिट्टी उपजाऊ नहीं होती सारे खेत सूखे पड़ जाते जिसकी वजह से हमें खाने में बहुत मुश्केली का सामना करना पड़ता।  

पानी न हो तो पशु – पक्षी भी पानी के बिना तड़पते और मर जाते यानिकि पशु – पक्षियों का भी विनाश होता क्योकि पानी के बिना उनका जीवन भी शक्य नहीं हे। 

पानी न हो तो जलवायु शुष्क हो जाती। 

अब आप सोच सकते हे की अगर पानी न होता तो क्या होगा इसलिए हमें पानी को बचाना चाहिए उसे बर्बाद नहीं करता चाहिए लेकिन इंसान को तब तक उस चीज का महत्व समझ नहीं आता जब तक वो उसे खो न दे। हमारी पिछली पढ़ी के लिए , हमारे आने वाले कल के लिए हमें आज ही पानी के महत्व को समझना होगा और लोगो को जागृत करना होगा की पानी की अहमियत हमारे जीवन में क्या हे इसके लिए पानी को बचाने के लिए स्लोगन और पोस्टर का इस्तमाल करना चाहिए ताकि लोग पानी के महत्व को समझे और उसे बर्बाद न करे।

पानी पर स्लोगन

“जल ही जीवन हे “

“जल हे तो कल हे “

“जल हे अनमोल इसका कोई नहीं हे मोल “

“हम सब का एक ही सपना , पानी की हर बून्द को बचाना “

” जो न जगा जल के लिए वो नहीं बचेगा कल के लिए “

” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “