नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हे जीवन बदलने वाली कुछ बातों के बारे में जो आपके जीवन को बदलने में जरूर सहायता करेगी। अगर हमें अपना जीवन अच्छी तरीके से जीना हे तो हमें कुछ बातों को जानना होगा उसे समझना होगा तभी हम ज़िन्दगी को अच्छी तरह से जी सकते हे तो दोस्तों मुझे उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद होगी।
जीवन बदलने वाली बातें
1 . अपना समय बर्बाद न करे
जब भी आपकी ज़िन्दगी में बुरा वक्त आये तो उस बुरे वक्त को हटाने में अपना वक्त बर्बाद कीजिये और अपनी ज़िन्दगी को फिर से रोशन करने के लिए अपने ज़िन्दगी रूपी दिए को जलाने में अपना वक्त लगाए लेकिन एक बात हमेंशा याद रखना की अपना दिया जलाने में किसी और का दिया कभी मत बुझने देना यानिकि दुसरो को निचा दिखाने के लिए नहीं बल्कि खुद को ऊपर उठाने में अपना वक्त लगाए। क्योकि कोई इंसान अपनी सोच और नियत की वजह से सफल या असफल होता हे लेकिन अगर आपकी सोच और नियत अच्छी हे तो कोई भी आपको आगे बढ़ने से रोक नहीं सकता। Jivan Badalane wali Bate
2 . वास्तविकता का स्वीकार करे दुखी नहीं होंगे
ज़िन्दगी आपकी हे आप अपनी ज़िन्दगी को अपने तरीके से जी सकते लेकिन बाद में आपको कभी ये अफ़सोस नहीं होना चाहिए की मुझे ये काम नहीं करना था , मुझे ऐसा नहीं करना था जैसे की आप एक वकील बनना चाहते हे और आप बन जाते हे सब कुछ ठीक चल रहा होता हे आपकी जिंदगी में लेकिन आपका कोई और दोस्त हे जो आपसे भी ज्यादा इन्कम कर रहा हे और उनका नाम भी हे और तब आप अफसोस करते हे की शायद में भी वकील न बनके इस इंसान की तरह बनता तो आपको ये वकील बनने से पहले सोच लेना चाहिए था ना बाद में ये सोचकर अफ़सोस क्यों करते हो जो तुम अब बन नहीं सकते ये फैसला तो तुम ने खुद ही लिए था की मुझे वकील बनना हे तो अब अफ़सोस क्यों करते हे। Life Changign Bate
मैनें आपसे पहले ही कहा था की ज़िन्दगी आपकी हे आप अपने तरीके से अपनी मर्जी से ज़िन्दगी को जी सकते हे तो आपको बाद में अफ़सोस क्यों होता हे ? तो आपको अफ़सोस इसलिए होता हे की आप वास्तविकता का स्वीकार नहीं करते जैसे की मान लिखिए कोई लड़का किसी लड़की के प्रेम करता हे और बाद में वो लड़की लडके को धोखा देती हे अब होगा क्या ? लड़की ने धोखा दिया शायद वो लडके से टाइमपास करती होगी या कोई भी वजह हो सकती हे लेकिन ज्यादा दुखी और अफसोस किसे होगा लडके को होगा और अगर धोखा देना लड़की की मज़बूरी हो तो दुःख और अफ़सोस उसे भी होगा तो मेरा कहने का मतलब ये हे की लडके और लड़की को प्रेम से पहले अफ़सोस नहीं होता हे लेकिन बाद में अफ़सोस होता हे की शायद मुझे ऐसा नहीं करना था ,मुझे उनको प्रेम नहीं करना था लेकिन ये प्रेम करने से पहले सोचना था की अगर मैने प्रेम किया तो प्रेम में मुख्य धोखा , दुःख , दर्द भी सकता हे मेरा प्रेम अधूरा भी रह सकता हे और जो ये सोचकर प्रेम करता हे उसे अफ़सोस नहीं होता क्योकि उसे पता हे की आज के समय ,में प्रेम के साथ प्रेम के आलावा उसे धोखा , दुःख , दर्द टेंसन ये सब भी मिल सकता हे और जब ऐसे इंसान को प्रेम में दर्द , दुःख धोखा मिलता हे तब वो उसे स्वीकार करता हे क्योकि उसे वास्तविकता का पता होता हे इसलिए जितना हो सके उतना रियालिटी का स्वीकार करे ,वास्तविकता क्या हे उसे समझे और स्वीकार करे। ज़िन्दगी क्या हे ?
एक बात बतावो मुझे क्या आप बिजली के खुल्ले दो तार को टच करना पसंद करेंगे नहीं ना क्योकि आपको ये अच्छी तरह मालूम हे की अगर मैने बिजली के तार को टच किया तो मेरा क्या हाल होगा इसलिए आप बिजली के तार को टच नहीं करते क्योकि आपको ये वास्तविकता का पता होता हे की मैने बिजली को टच किया तो क्या होगा इसलिए हमेंशा वास्तविकता का स्वीकार करना सीखिए और जो लोग वास्तविकता का स्वीकार करते हे वो बाद में अफ़सोस नहीं करते
3 . शक से दूर रहे
शक एक ऐसी बीमारी हे जो आज के रिश्तो में दरार डालकर दोनों के जीवन में दर्द भर देता हे शक की शरुरात कहा से होती हे तो कई लोग कहते हे शक की शरुआत झूठ से होती हे तो आज कल झूठ से तो सभी बोलते हे तो क्या सभी पर शक किया जाये , शक और शंका दोनों में फर्क सिर्फ इतना ही हे की शंका इंसान को बेचैन कर देती हे जबकि शक इंसान के मन को भ्रमित करता हे शंका का समाधान हो सकता हे लेकिन एक बार शक हो जाये तो शक इंसान की ख़ुशी , सुख , चैन और नींद को छीन लेता हे यानिकि शक की वजह से इंसान अंदर ही अंदर दुखी , मायुश और उदास ही रहता हे दूसरे शब्दों में कहे तो शक इंसान को खोखला कर देता हे। जिस इंसान को शक करने की आदत होती हे वो इंसान अपनी ज़िन्दगी के साथ – साथ अपनो की ज़िन्दगी भी बर्बाद कर देता हे अगर शक करने से शक दूर हो तभी शक करे वरना शक की आदत से जितना आप दूर होंगे उतने ही आप खुश होंगे।
4 . अपने आप को कमज़ोर मत समझे
ब्लेड की धार बहुत ही तेज होती हे लेकिन फिर वो पेड़ को नहीं काट सकती वैसे ही कुल्हाड़ी मजबूत होती हे लेकिन वो बाल नहीं काट सकती वैसे ही हर एक इंसान अपनी – अपनी काबिलियत की वजह से श्रेष्ठ होते हे इसलिए कभी भी अपनी तुलना किसी और से कभी न करे और खुद को कभी कमजोर मत समझे क्योकि पांच रुपये का पेन भी पांच करोड़ का चेक लिखने के काम आता हे इसलिए कभी भी किसी को कमजोर समझने भूल भूकलर भी न करे। बल्कि अपनी काबिलियत को पहचानो और अपनी अंदर की ताकत को बहार निकालो और उस पर काम करो और जो तुम कर सकते हो वो कोई और नहीं कर सकता।
ये भी जरूर पढ़े।
ज़िन्दगी में दुःख का सामना कैसे करे
” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “