Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Hindi7facts
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Hindi7facts
    Home»Shayari»Milane Par Shayari – मिलने पर बहेतरीन शायरी
    Shayari

    Milane Par Shayari – मिलने पर बहेतरीन शायरी

    admin1By admin1January 10, 2022Updated:October 15, 2022No Comments9 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

    वक्त मिलने पर बात करने में और वक्त निकालकर बात करने में बहुत फर्क होता हे वैसे ही प्यार से मिलना और प्यार के लिए मिलने में फर्क हे। हर कोई अपने प्यार से हर रोज मिले ऐसे लोग बहुत ही कम होते हे किसी को तो सिर्फ एक मुलाकात के लिए इंतजार ही करना पड़ता हे तो दोस्तों आज हम मिलने पर शायरी ( Milane Par Shayari )लेकर आये हे हमें उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगी।

      मिलने पर शायरी – Milane Par Shayari

    मिलने पर शायरी

     

    हर पल हर दिन तुझे याद करेंगे 

    तुम्हारी हर बात का इतबार करेंगे 

    आपसे मिलने को हम नहीं कहेंगे लेकिन 

    फिर भी आपका ही हम इंतजार करेंगे 

    **********

    खुशनसीब होते हे वो बादल जो 

    दूर रहकर भी जमीं पर बरसते हे 

    और एक बदनसीब हे हम जो पास हे तुम्हारे 

    फिर भी आपसे मिलने को तड़पते हे 

    *********

    मिलने की तड़प शायरी 

    *********

    मिलने की तड़प पर शायरी

     

    *********

     

    आपसे मिलने की तमन्ना हर पल रहेगी 

    आपके न होने से ये ज़िन्दगी ज़िन्दगी न रहेगी 

    तुमसे हमको मोहब्बत तब तक रहेगी 

    जब तक सूरज में रौशनी रहेगी 

    *********

    दिल से दिल की दुरी नहीं होती 

    काश कोई मज़बूरी न होती 

    तुमसे मिलने की हर पल तमन्ना हे 

    पर क्या करे हर तमन्ना पूरी नहीं होती 

    *********

    तुम रखा करो कोशिश यु ही 

    गुलाब की तरह खिलने की 

    इस दिल में रहेगी ख्वाइश 

    तुमसे बार – बार मिलने की 

    *********

    ज़माने से नहीं मतलबी लोगो से डरते हे 

    प्यार से नहीं, प्यार में बेवफाई से डरते हे 

    मिलने की उम्मीद हे हर पल आपसे लेकिन 

    मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरते हे 

    *********

    ना जीने की हे ख़ुशी ना मरने का हे कोई गम 

    सिर्फ तुमसे मिलने की दुआ करते हे हम 

    जीते हे इस उम्मीद में की तुम एक दिन आओगे 

    और मरते इसलिए नहीं क्योकि तुम अकेले रह जाओगे। 

    *********

    अगर तमन्ना हो मिलने की तो हम 

    बंध आँखों में भी नज़र आएंगे 

    महसूस करके की कोशिश तो कीजिये 

    हम दूर होते हुए भी पास नजर आएंगे 

    **********

    Milane Par Shayari

     

    *********

    ना मिलने की ख़ुशी ना बिछड़ने का ग़म 

    ना कोई परेशानी हे और ना उदास हे हम 

    कैसे कहे आपसे की कैसे हे हम 

    बस यु समझ लो बहुत अकेले हे हम 

    *********

    पलकें बिछा कर तेरा इंतजार करते हे 

    ये वो गुनाह हे जो हम बार – बार करते हे 

    जलकर हसरत की राह पर चिराग 

    हर पल हर दिन तुझसे मिलने का इंतजार करते हे 

    **********

    तेरी मेरी मोहब्बत पर नाज़ करते हे 

    हर वक्त मिलने की फरियाद करते हे 

    एक तू ही हे जिसे चाहते हम खुद से भी ज्यादा 

    वरना हम तो हमारी मौत की भी दुआ करते हे 

    *********

    आपसे मिलने पर मेरा हाल बदल जाता हे 

    सच कहु तो मेरा दिन ख़ुशी में बदल जाता हे 

    शिकायते तो बहुत करती हे मुझे आपसे पर 

    आपसे मिलने पर मेरा सवाल बदल जाता हे 

    ********

    Milne Par shayari

     

    *********

    तुम्हारी बातों पर हमें एतबार क्यों हे 

    तुमसे मिलने को दिल बेक़रार क्यों हे 

    ये ज़िन्दगी में मौत जरुरी क्यों हे 

    प्यार तुमसे किया तो हम गुनहगार क्यों हे 

    *********

    मत पूछो हमने कैसे गुजारे हे 

    वो हर दिन हर पल आपके बिना

    कभी आपसे मिलने की हसरत तो 

    कभी आपको देखनी की तमन्ना 

    ********

    हसरतें मिल गई सारी पर 

    दिल को चैन न आया 

    उम्मीद थी जिससे मिलने की 

    अफ़सोस उसे हमारा ख्याल तक न आया 

    *********

    नहीं मिलने पर शायरी 

    *********

    nahi milane par shayari

    ******** 

    जब आपसे मिलने की उम्मीद नजऱ आई 

    उस वक्त पैरो में जंजीर नजर आई 

    गिर पड़े मेरी आँखों में से आंसू और 

    हर एक आंसू में तेरी तस्वीर नज़र आई 

    *********

    मिलने आएंगे हम आपके ख्वाबों में 

    अब ये रोशनी के दिए बुझा दीजिये 

    अब नहीं होता इंतजार आपसे मिलने का 

    जरा अपनी आँखों के परदे गिरा दीजिये 

    *********

    हर पल आपसे मिलने की फरियाद करते हे 

    हर दिन आपसे बात करने का इंतजार करते हे 

    चलो फिर एक दूसरे से मिलकर दोबारा 

    अपनी मोहब्बत का इज़हार करते हे। 

    *********

    मिलने की शायरी 

    *********

    मिलने की शायरी

     

    *********

    चाहत होती हे आपसे मिलने की पर 

    में आपसे मिल नहीं सकता 

    ये इश्क की कली जो लगी हे उम्मीद की डाली पर 

    मज़बूरी ऐसी की अपनी मर्जी से ये खिल भी नहीं सकती 

    **********

     जमी कभी आसमान से नहीं मिलती 

    ज़िन्दगी कभी दोबारा नहीं मिलती 

    मिलने वाले तो हजारो मिल जाते हे 

    लेकिन हजार ग़लतियाँ माफ़ करने वाले 

    माँ बाप कभी दोबारा नहीं मिलते 

    *********

    काश फिर से मिलने की वजह मिल जाये 

    साथ बिताये वो पल फिर से मिल जाये 

    चलो बंध कर लो अपनी – अपनी आंखे 

    क्या पता ख्वाबों में गुजरा वो कल मिल जाये

    ***********

    सुन लो आज मेरे दिल की भी एक बात 

    अपनी ही बात कब तक सुनाओगे मुझे 

    फोन पर तो बड़ी लम्बी – लम्बी फेंकते हो 

    सच – सच बताओ हमसे मिलने कब आओंगे 

    ********

    तुमसे मिलने की ख़ुशी में 

    में ख़ुशी से फूल जाता हु 

    पाँव के निचे जमीं हे मेरे 

    में तो यह भी भूल जाता हु 

    *********

    प्यार में मिलने पर शायरी 

    *********

    प्यार में मिलने पर शायरी

     

    *********

     

    काश आप इतनी प्यारी न होती 

    काश आपने मुलाकात हमारी न होती 

    ख़्वाब ही मिल देख लेते हम आपको 

    तो आज आपसे मिलने की इतनी बेकरारी न होती 

    **********

    कैसे कहु आपसे मिलने की चाहत नहीं हे 

    बिन मिले उनसे मेरे दिल को राहत नहीं हे 

    बुला दिया उसने मुझे एक पल में ही 

    पर ये दिल हे जो अभी तक उनके बिना 

    जीने की आदत नहीं हे 

    *********

    मिलने की तमन्ना शायरी स्टेटस

    *********

    देख ऐसी इजाजत नहीं तुझसे 

    की तू मुझसे बिछड़ जाये लेकिन 

    इतनी सी हसरत हे की तू 

    मिलने आये रोज हमसे 

    **********

    हम नज़र आये थे जब ज़माने के 

    तब से मिलने वो गुप्त आने लगी हे 

    फटकार लगी एक रोज बादलो की 

    बारिशें भी अब दुरुस्त आने लगी हे 

    **********

    जान से मिलने के लिए जान अभी बाकि हे 

    बाहो में निकले दम ये अरमान अभी बाकि हे 

    मिल जाते हे जिस्म राख की तरह 

    पर दीदार में रूह अभी बाकि हे 

    ********

    Milne Par Shayari 

    ********

    अक्शर झूठ कहते हे वो जो कहते हे 

    आपसे मिलने का वक्त नहीं मिलता 

    वक्त तो मिलता हे पर वो मिलते नहीं

    क्योकि उनका मन नहीं करता

    *********  

    मुलाकात पर शायरी 

     

    खुद से मिलने की भी 

    फुर्सद नहीं हे अब मुझे 

    और वो औरो से मिलने का

     इलजाम लगा रही हे 

    ***********

    मंजिल मिलने से दोस्ती भुलाई नहीं जाती 

    हमसफ़र मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती 

    दोस्तों की कमी हर पल रहती हे दिल में 

    क्योकि दूरियों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती 

    **********

    मिलने को तो हर शक्श 

    इत्तफाक से मिला 

    पर जो मिला वो किसी ना किसी 

    काम से मिला 

    *********

    मुलाकात थी जरुरी 

    मिलने की थी तलब 

    तू आई थी या में आया था 

    ये बात बताना अब हे मुश्किल 

    ********

    मिलने पर 2 लाइन शायरी 

    *********

    आज सारी हदे पार करते हे 

    उनसे मिलने की खुदा से फरियाद करते हे 

    ********

    बहुत दिनों के बाद मिलने की शायरी

     

    ********

    हर पल तुमसे मिलने की आस रहती हे 

    तुम बिन ये ज़िन्दगी उदास रहती हे 

    ********

    कैसे कह दू की हमारी मुलाकात नहीं होती 

    रोज मिलते हे मगर हमारी बात नहीं होती 

    *********

    वो दिन बहुत ही जल्दी आएगा जब 

    वो मुझसे वक्त लेकर मिलने आएंगे 

    ********

    जो अपनो से मिलने से कतराता हे 

    वो एक नए धोखे से घभराता हे 

    *******

    तुझसे सौ बार मिल चुके फिर भी 

    तुझसे ही मिलने की हे एक तमन्ना 

    ********

    milane ki shayari

     

    *********

    दीवानगी का सितम तो देखो यारों 

    धोखा खाने के बाद भी चाहते हे हम उनको 

    **********

    इस बार मिलने की शर्त ये रखेंगे 

    दोनों अपनी घडी उतर फेकेंगे 

    ********

    पहली बार मिलने की शायरी

     

    *********

    रोज वो आते हे ख्वाब में गले मिलने को 

    में सो जाता हु तो जाग उठती हे किस्मत मेरी 

    ********

    धोखा मिलने पर शायरी 

    *********

    उनकी यादो के सहारे जीना मुश्किल हे 

    धोखा मिलने पर बताना भी मुश्किल हे 

    ********

    कहो तो थोड़ा वक्त भेज दू में 

    सुना हे आपको फुर्सद नहीं मुझसे मिलने की 

    *******

    शक पर शायरी 

     

    मिलने की उम्मीद तो नहीं हे आपसे 

    पर कैसे कह दू मिलना नहीं हे आपसे

    *******

    milane pe shayari

     

    ********

    वो मिली तो क्या गम हे 

    वो ना मिली तो क्या ख़ुशी हे 

    **********

    किसी से हररोज़ मिलने प्यार हो या न हो पर 

    किसी से हररोज़ बात करने से उसकी आदत जरूर होती हे 

    ********

    milana shayari

     

    *********

    मिलने को तो हजारो लोग मिल जाते हे 

    लेकिन मेरी माँ जैसा दोबारा कोई नहीं मिलता 

    **********

    मंजिल मजबूर हो मिलने को आपसे 

    काश कोशिश इतनी शिद्दत से हो आपसे 

    ********

    सीने से लगाके सुन लू धड़कन मेरी 

    जो हर पल तुझसे मिलने की जिद्द करती हे 

    ********

    सुना हे साँस रुक जाने पर 

    बिछड़े हुए भी मिलने आते हे 

    ********

    सारी दुनिया की ख़ुशी एक तरफ 

    और तुझसे मिलने की ख़ुशी एक तरफ 

    *********

    बिछड़ने के मिलने की शायरी

     

    ********

    तेरे आधे मन से मुझे मिलने आना 

    खुदा कसम मुझे पूरा तोड़ देता हे 

    ********

    कुछ रिश्तें ऐसे भी होते हे जिसमे 

    एक दिन मिलने के लिए महीनों तक 

    इंतजार करना पड़ता हे। 

    **********

    तू नहीं तेरी याद हे 

    तुझसे मिलने की अब फर्याद हे 

    *********

    कुछ तो खुदा की भी खुदारी रही होगी इसमें 

    जो इतनी आसानी से हमें मिलाया आपसे 

    ********

    gale milana shayari

     

    ********

    मिलने पर स्टेटस 

    ऐटिटूड तो हमारा भी कम नहीं हे 

    लेकिन बिना बात दिखाते नहीं हे और 

    मौका मिलने पर गवाते नहीं हे

    *********

    कभी घमंड मत करना 

    अपनी मोहब्बत पर क्योकि 

    तुमसे बहेतर मिलने पर 

    तुम ठुकरा दिए जाओंगे 

    *********

    तुझे पाने की कोशिश में 

    मैने खुद को इतना खो दिया हे की 

    तू मुझे मिल भी जाये तो अब 

    मिलने का भी ग़म होगा 

    *********

    इश्क वो हे जिसमे किसी के 

    मिलने की कोई उम्मीद भी न हो 

    फिर भी सिर्फ इंतजार उसी का हो 

    *********

    milane ke liye shayari

     

    ********

     

    बस फर्क हे इतना मोहब्बत

    और दोस्ती में, बरसो बाद मिलने पर 

    मोहब्बत नजरें चुरा लेती हे और 

    दोस्तों गले लगा लेती हे। 

    ********

    बहुत दिनों के बाद मिलने वाली थी 

    हमारी कैद से आजादी पर 

    किस्मत तो देखो जब आजादी मिलने वाली थी 

    तब तक पिंजरे से प्यार हो चूका था। 

    ये भी पढ़ो। 

    अपनो पर शायरी 

    याद शायरी 

    वक्त मिलने पर बात करने में और 

    वक्त निकालकर बात करने में बहुत फर्क होता हे 

    *******

    मिलने पर फनी शायरी 

     

    ये लड़कीया बचपन में इतने नख़रे नहीं करती हे 

    जितने नख़रे गर्लफ्रेंड का पद मिलने पर करती हे। 

    *******

    ” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    admin1
    • Website

    Related Posts

    बेस्ट 50+ काजल शायरी – Kajal Par Shayari In Hindi

    September 11, 2022

    महिला के सम्मान पर शायरी – Mahila Ke Sanman Par Shayari

    September 5, 2022

    तस्वीर पे बहेतरीन शायरी – Tasvir Par Shayari

    September 4, 2022

    Leave A Reply Cancel Reply

    Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
    © 2025 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.