अपने पर शायरी – Apno Par Shayari, Status In Hindi

 रिश्ता को हर कोई रखता हे लेकिन रिश्तो में अपनापन होना चाहिए इस दुनिया में जब आपका साथ कोई न दे तब आपके अपने ही आपके साथ खड़े होते हे। अपने वो नहीं होते जो सुख में साथ दे अपने तो वो होते हे जो दुःख में भी हमारा साथ दे। आज कल कौन अपना हे और कौन पराया हे उसे पहचाना बहुत मुश्किल होता हे क्योकि लोग हमारे सामने तो हमारी तारीफ ही करते हे लेकिन पीठ पीछे अक्शर हमारी बुराई ही करते हे।

जो आपके साथ हमेंशा खड़े रहे ऐसे अपने को कभी खो मत देना क्योकि आज कल साथ देने वाले बहुत कम लोग ही होते हे तो दोस्तों आज हम अपनो पर शायरी लेकर आये हे हमें उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगी।

अपने पर शायरी – Apno Par Shayari

अपने पर शायरी - Apno Par Shayari

***********

( 1 )

ए हवा मेरे अपनो को पैगाम देना 

खुशियों का दिन हँसी की श्याम देना 

जो पढ़े इस मेरी शायरी को उसके 

चहेरे पर मीठी सी मुस्कान देना। 

( 2 ) 

हँसना और हँसाना आदत हे मेरी 

हर कोई खुश रहे ये दुआ हे मेरी 

चाहें कोई मुझे याद करे या न करे 

लेकिन अपनो को याद करना आदत में मेरी 

*******

Apano par Shayari

**********

( 3 ) 

अक्शर अपने ही अपनो से 

करते हे अपनेपन की अभिलाषा 

पर अक्शर अपनो ने ही बदल दी हे 

अपनेपन की परिभाषा। 

( 4 ) 

अपनो की इमायात ख़त्म नहीं होती 

रिश्तों की महक दूरियों से कम नहीं होती 

जीवन में अगर साथ हो अपनो का तो ये 

ज़िन्दगी जन्नत से कम नहीं होती। 

 

Apano Ke Liye Shayari

 

apano Ke Liye Shayari

**********

( 5 ) 

दुनिया से हम लड़ सकते हे 

मगर अपनो से नहीं लड़ सकते 

क्योकि अपनो के साथ मुझे 

जितना नहीं हे बल्कि जीना हे। 

( 6 ) 

कितना अजीब लगता हे जब 

बादल हो और बरसाद न हो 

जब मोहब्बत हो और प्यार न हो 

और जब कोई अपना हो और साथ न हो। 

*********

Apano Par Shayari In Hindi

**********

( 7 ) 

ज़िन्दगी मिली हे जीने के लिए 

उसे खुलकर जीना सीखो 

हर पल हर दिन खुश रहो क्योकि 

तुमको खुश देखके हम भी खुश होते हे। 

( 8 ) 

सुख और दुःख में हम – तुम 

यु ही हर पल साथ रहेंगे 

एक जन्म नहीं बल्कि सातों जनम 

हम पति – पत्नी बन के आएंगे। 

( 9 ) 

ना कोई मंजिल चाहिए हमें 

और ना ही कोई पहचान चाहिए हमें 

बस एक ही दुआ हे हमारी उस रब से 

की अपनो के चहेरे पर हमेंशा मुस्कान चाहिए

*********

Apane Par Shayari 2022

**********

(10) 

रिश्तों में कभी मेरा भरोसा न टूटे 

दोस्ती का साथ कभी मुझसे न छूटे 

ए खुदा मुझे संभाल लेना गलती से पहले 

कही मेरी गलती से मेरा कोई अपना न रूठे। 

(11) 

वो आजकल अपना होने का दावा करते हे 

मुझे मालूम हे वो दिखावा करते हे 

पीठ पीछे मेरी करते रहते हे बुराई और 

मुँह पे वाह – वाह किया करते हे।

 

भरोसा पर शायरी 

 

(12) 

क्या करना शिकायत गैरो पर 

हमें तो अपनो ने ही दगा किया हे 

अपना समझते थे हम जिनको 

हम पर वार उसने ही किया हे

(13) 

कब तक साथ निभाते हे ये लोग 

यादो की तरह भुला देते हे लोग 

वो और जमाना था जब लोग रोते थे गैरो के लिए 

और आज अपनो को रुलाकर मुस्कुराते हे ये लोग 

(14) 

किसी को शायरी पसंद हे तो 

किसी को गजल पसंद हे 

औरो का तो मुझे पता नहीं मगर 

 मुझे तो अपनो की मुस्कान पसंद हे 

(15) 

अपनो के साथ कभी वक्त का पता नहि चलता 

लेकिन अपनो का पता चलता हे वक्त के साथ 

वक्त नहीं बदलता अपनो के साथ 

पर अपने जरूर बदल जाते हे वक्त के साथ।

(16) 

जहा याद न आये आपनो की 

वो तन्हाई किस काम की 

बिगड़े रिश्ते न बने तो वो 

खुदाई किस काम की 

जाना हे मुझे अपनी मंजिल पर 

मगर जहाँ से अपने न दिखे 

वो मंजिल किस काम की।

(17) 

सुबह का उजाला हमेंशा आपके साथ हो 

हर पल हर दिन आपके लिए खास हो 

निकलती हे दिल से ये दुआ आपके लिए 

की सारी खुशियाँ हमेंशा आपके पास हो। 

*********

Apno Par Shayari

*********

(18) 

चाँद की चांदनी का नूर आप पर बरसे 

आप के ऊपर अपनो का प्यार बरसे 

खुदा से बस यही दुआ करते हे हम की 

आप ख़ुशी के लिए नहीं बल्कि 

ख़ुशी आपके के लिए तरसे  

पत्नी के लिए शायरी 

 

(19) 

अपनो की चाहत में 

मिलावट थी इस कदर 

की तंग आके में दुश्मनो को 

मनाने चला गया। 

(20) 

सो जा ए दिल की अब 

धुंध बहुत हे इस शहर में 

अपने जो दिखते नहीं और 

जो दिखते हे वो अपने नहीं 

(21) 

हर वक्त वक्त को बदल देता हे 

छोटे से जख़्म को नासूर कर देता हे 

कौन चाहता हे भला अपनो से दूर होना 

वक्त हर किसी को मजबूर बना देता हे। 

(22) 

वक्त निकालकर बातें किया करो 

अपनो से क्या पता कल वक्त हो 

मगर बात करने वाला कोई अपना न हो।

(23) 

सारी ज़िन्दगी तन्हा गुजारी हमने 

अपनो से दिल की बाजी हारी हमने 

हम तो मरे हे तेरे शब्दों की मार से 

वरना ज़िन्दगी पर आई मौते तो मारी हमने

(24) 

ए ज़िन्दगी तू सच में बहुत ही 

खूबसूरत हे, 

मगर ये भी सच हे की तू अपनो 

के बिना बिलकुछ अच्छी नहीं लगती।

(25) 

दुसरो को नहीं मैने तो खुद 

अपनो को आजमाया हे 

मैने हर एक की तन्हाई दूर की हे 

फिर भी हर मोड़ मैने खुद को तन्हा पाया हे 

*************

Apno ki gaddari Shayari 

 

Apno ki gaddari shayari

**********

(26)

जरा सी गलती पर यु ना छोड़ 

किसी अपने का दामन 

ज़िन्दगी बीत जाती हे 

अपनो को अपना बनाने में। 

(27) 

*********

अपनो पर शायरी स्टेटस 

बहुत अकेला कर दिया हे मुझे 

मेरे अपनो ने ही 

समझ नहीं आता की बुरे हम हे 

या फिर हमारी किस्मत। 

(28) 

तुम ही हो दुनिया तुम ही हो जीवन 

तुम ही हो मेरी सांसो की पहचान 

साथ तुम्हारे बसी हे खुशियाँ मेरी 

तुम्हारा साथ ही हे मेरा अरमान

*********

Apno Par Shayari Pic

**********

(29) 

उसका और मेरा रिश्ता भी 

कितना बड़ा अजीब हे 

पास रह नहीं सकते और 

दूर रहा नहीं जाता। 

(30) 

मैने देखे हे अपनो के लिबास में 

बहुत सारे धोखेबाजों को 

मगर तुम जैसे धोखा देना का हुनर मैने 

आज तक किसी और में नहीं देखा। 

(31) 

सोचा था हमने कभी की किस्मत 

को भी बदल देंगे अपनो के साथ से 

पर अपने तो खुद ही बदल गए 

किस्मत की हिसाब से। 

(32) 

तेरी याद अब ज़िन्दगी से 

भुलाई नहीं जाती , 

और अपनो से दुश्मनी 

कभी निभाई नहीं जाती। 

(33)

 अपनो पर स्टेटस 

 

तुम मेरे गुस्सा करने पर 

कभी मायूस मत होना क्योकि 

गुस्सा अपनो पर ही किया जाता हे 

और आप तो मेरी जान हो।

(34) 

हजारों खामियाँ होगी मुझ में 

मगर एक खूबी ये भी हे की 

आज तक मैने कभी अपनो को 

पराया नहीं किया।

(35) 

होश का पानी छिड़को 

मदहोशी की आँखों पर 

कभी अपनो से न उलझो 

गैरो की बातों पर 

*********

Apno ke liye shayari

**********

(36) 

मोतियों की तरह होते हे 

ये अपने भी अगर कोई गिर जाये 

तो झुक कर उठा लेना चाहिए। 

(37) 

सीखा दिया ये दुनिया ने मुझे 

अपनो पर भी शक करना वरना 

हमारी फितरत तो थी गैरो पर 

भी भरोसा करना।

(38) 

हे माता रानी बस एक कृपा करना 

मेरे अपनो पर सदा ही अपनी कृपा 

बनाये रखना। 

(39) 

कभी – कभी अपनो को अपना 

होने का एहसास दिलावो वरना 

क्या पता वक्त आपके अपनो को 

आपके बिना जीना सीखा दे। 

(40) 

एक चाहत होती हे साहब 

अपनो के साथ जीने की 

वरना मामूल हमें भी हे की

एक दिन ऊपर अकेले ही जाना हे। 

*********

Apano Par status In Hindi

**********

(41) 

अगर ये बुरा वक्त न आया होता तो 

मुझे शायद अपनो में छुपे गैर और 

गैरो में छुपे अपनो का पता न लगता। 

 

परवाह शायरी 

 

(42) 

वक्त बदल जाने से उतनी 

तकलीफ नहीं होती हे 

 जीतनी किसी अपने के बदल 

जाने से होती हे 

*********

Apno Par Shayari In Hindi

***********

(43) 

जब तक ना लगे 

बेवफाई की ठोकर 

तब तक हर किसी को अपने 

महबूब पे नाज़ होता हे।

(44) 

सहारा तो बहुतो का मिला हमें 

पर बे सहारा भी अपनो ने ही किया हमें

 

” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद ”