Life Changing Shayari 2022 , Life Changing Status Hindi , Life Inspire Shayari , Zindagi Badalane Wali Shayari ,
ज़िन्दगी को हम जीतनी आसान समझते हे ज़िन्दगी उतनी आसान नहीं हे। हर एक इंसान की जिन्दगी में कोई न कोई समस्या जरूर हे फिर चाहे वो में हु या आप। लेकिन हमें उस समस्या के सामने लड़ना आना चाहिए लेकिन कई लोग अपनी ज़िन्दगी की परिस्थितियों से डर के भाग जाते हे यानिकि अपनी मुश्किलों का सामना नहीं करते बल्कि हार मान लेते हे ऐसे लोगो से में यही कहना चाहूंगा की चाहे आपकी ज़िन्दगी कैसी भी क्यों न हो आप उसे बदल सकते हे अपने होसलो से , अपने आत्मविश्वास से , अपनी शक्ति से तो आज हम आपके लिए ज़िन्दगी बदलने वाली शायरी स्टेटस लेकर आये हे हमें उम्मीद हे की ये शायरी स्टेटस आपको अपनी ज़िन्दगी बदलने के लिए आपके अंदर जोश जरूर भर देंगे। Life Changing Shayari
ज़िन्दगी बदलने वाली शायरी
अपने होसलो को ये मत बताओ की
आपकी परेशानी कितनी बड़ी हे
बल्कि अपनी परेशानी को बताओ की
आपके हौसले कितने बड़े हे।
*****************
उड़ान तो मुझे भरनी ही हे
चाहे कई बार मुझे गिरना पड़े
सपनों को सच में बदलना ही हे
चाहे खुद से भी क्यों न लड़ना पड़े।
****************
तुम मुझे रोते हुए ,
संघर्ष करते हुए और
हारते हुए देख सकते हो
लेकिन हार मानते हुए
कभी देख नहीं पाओगे।
****************
ज़िन्दगी जीने का हुनर
सिर्फ उन्ही लोगो को आया हे
जिन्होंने अपनी ज़िन्दगी में हर जगह
बादाम नहीं बल्कि धक्का खाया हे।
**************
***************
रिश्ते अगर दिल से हो तो
तोड़ने से भी नहीं टूटते ,
लेकिन रिश्ते दिमाग से हो तो
जोड़ने से भी नहीं जुड़ते।
****************
खुद ही लड़नी पड़ती हे
ये ज़िन्दगी की लड़ाई हमें
क्योकि लोग साथ कम और
ज्ञान ज्यादा देते हे।
**************
ज़िन्दगी में कौन आता हे
ये ज्यादा जरुरी नहीं हे
लेकिन आखिर तक कौन रहता
ये ज्यादा जरुरी हे।
***************
****************
मत रोना किसी के छोड़ जाने से
अपना वक्त ऐसा ला देना की
आपको मिलने के लिए वो
खुद मिलने आये नए – नए बहानो से।
***************
पथ्थर में भी एक कमी हे की
वो पिघलता नहीं हे मगर
एक खूबी भी हे की वो
इंसान की तरह बदलता नहीं हे
****************
मुझे अक्शर लोगो को
माफ़ करना आता हे
लेकिन दोबारा उस इंसान को
दिल में जगह देना नहीं।
**************
हर ख़ुशी को ख़ुशी मत समझो
हर गम को गम मत समझो
अगर इस दुनिया में जीना हे तो
खुद को किसी से कम मत समझो।
***************
**************
मुश्किलों से कह दो की
उलझा न करे हमसे
हमनें हर हाल में जीने का
हुनर आता हे।
*****************
आँखों में मंजिले थी
सपनों में जान थी
हम गिरे और संभलते रहे
उस आँधियो में क्या दम था
चिराग हवाओ में भी जलते रहे।
******************
दुआ ऐसे करो जैसे सब कुछ
खुदा पर निर्भर करता हो
और प्रयास ऐसा करो जैसे सब कुछ
आप पर निर्भर करता हो।
******************
सफल होना हे तो ये
बात गांठ बांध लो ,
पाँव भले ही फिसल जाये
मगर जुबान कभी नहीं फिसलनी चाहिए
***************
छल करोगे तो छल ही मिलेगा
आज नहीं तो कल मिलेगा
अगर जिओगे ज़िन्दगी सच्चाई से
तो सुकून हर पल मिलेगा।
*************
*************
हालत चाहे जैसे भी हो
अपनी मंजिल के सामने डटे रहो
क्योकि सही समय आने पर खट्टी
केरी भी मीठे आम में बदल जाती हे
****************
Life Inspire Shayari 2022
*****************
लाइफ जितनी हार्ड होगीं
आप उतने ही स्ट्रोंग होंगे
आप जितने ही स्ट्रोंग होंगे
लाइफ उतनी ही easy लगेगी
****************
जिद कर लो हार ना
मानने की , किस्मत तुम्हे
जिताने के लिए जिद्दी हो जाएगी
*****************
रख हौसला मंजिल भी मिलेगी
हार कर न बैठ ए मुसाफिर
हर हाल में तू चलना रह
मंजिल भी मिलेगी और मिलने
का मज़ा भी आएगा।
****************
पैसा वही हे जो पास हे
ताकत वही हे जो हाथ में हे
और अपने वही हे जो
हमारे साथ हे।
*****************
ये जरुरी नहीं की सब लोग
हमें समझ पाए क्योकि
तराजू सिर्फ वजन बता सकता हे
पर क़्वालिटी नहीं।
****************
वक्त सबको मिलता हे
अपनी ज़िन्दगी बदलने के लिए
मगर ज़िन्दगी दोबारा नहीं मिलती
वक्त बदलने के लिए
*****************
हमारी जिन्दगी आसान तो
तब हो जाती हे जब हमें
परखने वाले नहीं लेकिन
समझने वाले मिल जाते हे।
*****************
तूने जो दी वो तो एक खरोच हे
अब जो में दूंगा वो घाव देखना
तेरा बदलना तो मालूम था अब
में बदलूंगा और बदलाव देखना
*****************
जहर का भी अजीब हिसाब हे
मरने के लिए जरा सा
मगर जिन्दा रहने के लिए
बहुत सारा पीना पड़ता हे।
*****************
सफलता उनको मिलती हे
जिनके सपनो में जान हे
पंख तो यु ही फड़फड़ाते हे
होसलो से उड़ान होती हे
*****************
लोग अक्शर कहते हे की
जिन्दा रहेंगे तो मिलेंगे मगर
एक सच्चे दोस्त कहा की मिलते
रहेंगे तो जिन्दा रहेंगे।
******************
अपने वो नहीं होते जो
तस्वीर के साथ खड़े होते हे
अपने तो वो होते हे जो
मुश्केली में साथ खड़े होते हे
*****************
भलाई करते रहिये
बहते पानी की तरह
बुराई खुद ही किनारे
लग जाएगी कचरे की तरह
*****************
******************
भाग्यशाली वो नहीं होते जिनको
सब कुछ अच्छा मिलता हे मगर
वो होते हे जिनको जो मिलता हे
उसीको अच्छा बना लेते हे।
*******************
Life Changing Shayari Status
******************
वक्त बदलने में कभी देर नहीं होती
इसलिए हद से ज्यादा फूलो मत
और अपनो को कभी भूलो मत
********************
हिम्मत मत खो देना अभी
तुम्हे बहुत आगे जाना हे
जिन्होंने कहा था तुझसे नहीं होगा
उनको भी तो करके दिखाना हे
******************
*******************
कोई गिरने में राजी तो
कोई गिराने में राजी
मगर जो गिरकर संभल जाये
वही जीतता हे बाजी
******************
ज़िन्दगी गुजर गई दुसरो को
खुश करने में जो
खुश हुए वो अपने नहीं थे और
अपने थे वो कभी खुश नहीं हुए
*******************
Motivational Shayari 2022
******************
अंगुलिया निभा रही हे ये
आजकल के रिश्तो को
जुबां से निभाने का वक्त कहा हे
सब टच में बीजी हे मगर
टच में कोई नहीं हे।
******************
ज़िन्दगी बदलने वाले प्रेरक विचार
इतना भी Busy नहीं होना चाहिए
की अपने ही रूठ जाये , और इतना
free भी नहीं होना चाहिए की माँ
बाप के सपने टूट जाये।
******************
*******************
ज़िन्दगी की राहो में ऐसा
अक्शर होता हे ,
फैसला जो मुश्किल हो वही
बहेतर होता हे।
*********************
सुना हे आज समुन्दर को
खुद पर गुमान आया हे
उधर ही ले चलो अपनी कश्ती
जहाँ से तूफान आया हे
*********************
मौन इंसान की कमजोरी नहीं
उस इंसान की शक्ति हे
वरना जिनको सहना आता हे
उनको कहना भी आता हे
********************
वक्त से लड़कर अपनी
तक़दीर बदल दो
महेनत इतनी ख़ामोशी से करो
की हाथो की लक़ीर बदल दो
********************
उलझने बढ़ती गई और में जेलता रहा
वक्त ने मैदान में उतरा में खेलता रहा
लोग कहने लगे ये पागल हो जायेगा
अब उनको कौन समझाये ये पागल
एक दिन इतिहास बदलेगा।
*******************
हौसले भी किसी हकीम
से कम नहीं होते हर एक
मुश्किल परिस्थिति में
ताकत की दवा देते हे
******************
अपनी मंजिल को पाना तो
बहुत दूर की बात हे
गुरुर में रहोंगे तो अपने
रास्ते भी न देख पाओंगे
*******************
चलता रहूँगा अपने पथ पर
चलने में माहिर हो जाऊंगा
या तो मुझे मंजिल मिल जाएगी
या फिर मुसाफिर बन जाऊंगा
********************
कोई तेरा साथ न दे तो
कभी गम मत करना क्योकि
दुनिया में खुद से बड़ा कोइ
हमसफ़र नहीं होता।
********************
यही बस सोचकर मैने
ज्यादा शिकवा नहीं किया
की अपनी जगह हर
इंसान सही होता हे।
*******************
पागल हु तो पागल ही रहने दो
जिस दिन समझदार हो गया
उस दिन समझ नहीं पाओगे।
******************
अगर अपनी काबिलियत पर
शक के बजाय यकीन किया जाये तो
उंगलीया उठाने वाले भी तालिया
बजाना शरू कर देंगे
******************
******************
अगर रिश्ता निभाना हे तो कुछ बातों को
नजर अंदाज करना भी सीखो क्योकि जो
बहस में जितने की कोशिश करता हे वो
अक्शर रिश्ते हार जाता हे।
*******************
जवाब तो हर एक बात का दिया जाता हे
मगर जो रिश्तो की एहमियत ना समझे
वो भला शब्दों को क्या समझेगा।
*******************
झूठ बोलना पहली बार आसान होता हे
मगर बाद में सिर्फ परेशानी देता हे
और सच पहली बार बोलना कठिन होता हे
मगर बाद में सिर्फ आराम देता हे।
*******************
आँधी तूफान से वो डरते हे
जिनके मन में प्राण बसते हे
वो मौत देखकर भी हसते हे
जिनके मन में महाकाल बसते हे।
*******************
अंधेरो से कह दो अब हमारा
बचपन बीत चूका हे
अब तुझसे डर नहीं
सुकून मिलता हे।
******************
Life Changing Status Hindi 2022
*****************
अपनी नज़र हमेंशा उस चीज
पर होनी चाहिए जिसे आप पाना चाहते हे
उस चीज पर नहीं जिसे तुम खो चुके हो।
*****************
किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता
की आप किन हालातों से गुजर रहे हो
इसलिए आपको खुद ही अपने
हालातों को बदलना होगा।
*****************
******************
फरिश्ता हो जायेगा , देवता हो जायेगा
इंसानियत से इंसान का जिस दिन
रिश्ता हो जायेगा।
*****************
दुनिया को छोड़ो पहले
उस इंसान को खुश रखो
जिस आप हररोज आईने में
देखते हो।
*******************
दिमाग का ज्यादा इस्तमाल
और जुबान का कम इस्तमाल
इंसान को एक बहेतर इंसान
बना देता हे।
*******************
********************
जो कभी अपना ना हुआ
उस इंसान पर कभी हक़ मत जताना
और जो आपको समझ ना सके उसे
कभी अपना दुःख मत बताना।
********************
आज कल के रिश्ते इसलिए भी
सलझ नहीं पाते हे क्योकि लोग
गैरो की बातो में आकर अक्शर
अपनो से उलझे जाते हे।
******************
समय की एहमियत समय
पर समझ लेना क्या पता
समय एक दिन आपकी
अहमियत ना समझे।
*******************
जितने के बाद तो सारि दुनिया
हमें अपने गले लगाती हे मगर
हारने के बाद जो लगे लगाए सिर्फ
वही अपने हे।
*******************
अपने आप को किसी भी
काम में व्यस्त रखे क्योकि
व्यस्त आदमी को दुखी
होने का समय ही नहीं मिलता
******************
वक्त कभी इंसान को सफल
नहीं बनाता मगर वक्त का सही
इस्तमाल इंसान को सफल
बनाता हे।
****************
*****************
किसी के अकेलेपन का कभी
मज़ाक मत बनाओ क्योकि
आपके पास जो भीड़ खड़ी हे
वो जरूर किसी मतलब से खड़ी हे।
********************
जो हो चूका हे उसकी परवाह
करना छोड़ो , और जो आगे हे
और अपने हाथ में हे उसके लिए
कोशिश करते जाओ।
*******************
लोगो की बातें कभी दिल पर मत लो
क्योकि लोग अमरुद खरीदते वक्त पूछते हे
मीठे हे ना ? तो बाद में नमक लगाकर खाते हे।
********************
लोगो को इस बात से कोई फर्क
नहीं पड़ता की आप खुश हो या नहीं
उन्हें बस इस बात से फर्क पड़ता हे की
आप उन्हें खुश रखते हे या नहीं।
*******************
ए खुदा मुझे कभी भी किसी के
दिल पर बोझ मत बनने देना
जो मुझसे दूर जाना चाहते हे
मुझे उससे पहले दूर कर देना
********************
अगर किसी की इज्जत नहीं करना
चाहते तो मत कीजिये लेकिन
चार लोगो के साथ बैठकर किसी की
बेज्ज़ती तो मत कीजिये
*******************
जिंदा हे तब तक लोग कमिया
ही निकालते रहते हे ,
मरने के बाद कहा से इतनी
अच्छाइयाँ लाते हे।
*********************
सस्ते में लूट लेती हे ये
दुनिया अक्शर उन लोगो को
जिन्हे खुद की कीमत का
अंदाजा नहीं होता।
********************
कभी – कभी अकेलापन ही सच्चा
हमसफ़र नजर आता हे
जब साथ कोई भी ना हो तब भी
साथ निभाता हे।
******************
लोगो को नहीं बल्कि अपने
सपनो को सीरियसली लो
****************
*****************
बुरा लगे ऐसा सत्य जरूर बोले मगर
सत्य लगे ऐसा झूठ कभी मत बोलो
*********************
” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद ”