Facebook Twitter Instagram
    Hindi7facts
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi7facts
    importance

    हमारे जीवन में बिजली का महत्व – Importance Of Electricity In Hindi

    admin1By admin1October 11, 2021Updated:October 13, 2022No Comments3 Mins Read

    बिजली का महत्व 

    हमारे जीवन में बिजली का महत्व(  हे आज कल सुबह से लेकर श्याम और रात तक हमें बिजली की आवश्यकता रहती हे आज बिजली के बिना इंसान का जीवन बहुत ही मुश्किल होता जा रहा हे यानिकि बिजली आज हमारे जीवन का एक महत्व अंग बन चुकी हे लेकिन क्या आपको ये मालूम हे की बिजली की खोज किसने की हे ? तो बिजली का खोज बेंजामिन फ़्रेंकलिन नामक इंसान द्रारा की गई थी आज चारो तरफ बिजली के चमत्कार दिखाई दे रहे हे। तो दोस्तों आज हम हमारे जीवन में बिजली का क्या महत्व हे इस मुद्दे पर बात करने वाले हे हमें उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगा। बिजली के बिना जीवन कैसा होता ?

    हमारे जीवन में बिजली का महत्व

    hamare jivan me bijali ka mahtv



     बिजली हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग हे यानिकि आज के युग में बिजली के बिना हमारे जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। विज्ञान के इस अद्भुत वरदान ने मानव जीवन का रूप ही बदल दिया हे आज इंसान सुबह से लेकर रात तक हर पल बिजली के कारण सुखद और आरामदायक जीवन बीतता हे। बिजली प्रकाश का समूह हे जो अंधकार को दूर करके प्रकाश फैलाती हे। अगर आज के समय में एक या दो दिन बिजली न हो तो कई सारी समस्या उपन्न हो जाती हे क्योकि आज इंसान अपना हर काम बिजली से ही करता हे फिर वो काम भोजन बनाना हो या कोई और हो आज बिजली इंसान की एक जरुरत बन चुकी हे जिसके बिना इंसान कोई काम में सफल नहीं हो सकता। 

    आज हर किसी भी घर में बिजली के अनेक साधन दिखने को मिल जायेंगे जैसे की TV , फ्रीज , बल्ब , फेन , वॉशिंग मशीन  आदि उपकरण होते हे जो सब बिजली के माध्यम से कार्यरत होते हे जो इंसान को मनोरंजन , आराम संतोष की पूर्ति कराते हे। बिजली से ही हम एक दूसरे से चाहे कितने भी दूर क्यों न हो फिर भी बात चित कर सकते हे। यानिकि बिजली के उपकरणों से हमारा जीवन बहुत आसान हो गया हे यानिकि आज हम बिजली से सर्दियों में भी गर्मी का आनंद ले सकते हे और गर्मियों के दिनों में AC से आरामदायक ज़िन्दगी जी सकते हे।

    आज हर एक घरो में , दुकानों में , होटलो में , मंदिरो में रोशनी की व्यवस्था होती हे आज हम बिजली के माध्यम से रात में भी अपना काम कर सकते हे बड़े बड़े कारखाने में रात में भी काम होता हे वो सब बिजली के माध्यम से ही संभव होता हे। 

    बिजली की बचत क्यों जरुरी हे ?

    इंसान ने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अनेक खोज की हे जिसमे बिजली की खोज सबसे महत्व खोज हे। आज बिजली का इस्तमाल हर जगह किया जाता हे जिसकी वजह से बिजली की खपत भी अधिक होती हे इसलिए हमें बिजली को बचाना चाहिए जीतनी बिजली की आवश्यकता हो उतनी ही बिजली का इस्तमाल करना चाहिए। जीतनी बिजली इंसान बचाएगा उतना ही इंसान के पैसे कम होंगे और पर्यावरण को भी हानि कम पहुंचेगी। आज के समय की सबसे बड़ी खोज बिजली हे जिसके बिना आधुनिक जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती इसलिए हम सबको बिजली की बचन करना बहुत जरुरी हे।

    ये भी पढ़े। 

    विज्ञान से लाभ हानि 

    हमारे जीवन में कर्मो का महत्व 

     

    ” पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद “

    admin1
    • Website

    Related Posts

    फैशन पर निबंध – Essay On Fashion In Hindi ( 2022 )

    November 4, 2022

    हमारे जीवन में अनुभव का महत्व

    November 2, 2022

    जीवन का महत्व – Importance Of Life In Hindi

    October 28, 2022

    Leave A Reply Cancel Reply

    Facebook Twitter Instagram Pinterest
    © 2023 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.