नमस्कार दोस्तों आपका दिल से स्वागत है तो आज हम फैशन पर निबंध लेकर आये है की आज के समय में फैसन से हमारे समाज पर युवा वर्ग पर क्या प्रभाव पड़ता है क्या जरुरी है फैशन आदि के बारे में हम बात करने वाले है तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको ये निबंध जरूर पसंद होगा।
फैशन पर निबंध – Essay On Fashion In Hindi
समय और परिवर्तन के अनुसार खुद में परिवर्तन करना ही फैशन है आमतौर पर फैशन शब्द का ज्यादातर प्रयोग वेशभूषा के रूप में ही किया जाता है लेकिन आज के समय में फैशन शब्द का इस्तमाल हर जगह पर सुनने को मिलता है फैशन जितना हमारे लिए जरुरी है वो हमारे लिए उतना ही खतरनाख भी है तो चलो सबसे पहले ये समझते है की फैशन का अर्थ क्या है?
फैशन का अर्थ
फैशन एक इंग्लिश शब्द है और इंग्लिश शब्दकोष के अनुसार फैशन का अर्थ किसी समय विशेष पर हमारी दिन चर्या से सबंधित कोई भी स्टाइल प्रसिद्ध हो तो उसे हम फैशन कहते है लेकिन फैशन कई प्रकार की होती है जैसे की कोई इंसान छोटे बाल रखे तो फैशन, कोई इंसान नई स्टाइल में कपडे पहने तो कपड़ो की फैशन यानिकि फैशन का मतलब अच्छा दिखना , कुछ फ़ैशन लम्बे समय तक होते है जबकि कुछ छोटे अंतराल के लिए होते है।
फैशन हमारी पहचान भी हो सकती है फैशन के माध्यम से हम अच्छा दिखना चाहते है फैशन हमें कुछ हद तक ख़ुशी देता है जैसे की मान लीजिये की आप कही घूमने गए है और वहाँ से कुछ फैशनेबल चीजे खरीदकर लाते है तब आपको एक अलग प्रकार की ख़ुशी मिलती है यानिकि फैशन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसे हम अनदेखा नहीं कर सकते।
फैशन का मतलब है
आज के आधुनिक युग में लोग फैशन में सिर्फ कपड़ो को ही शामिल करते है लेकिन ऐसा नहीं है फैशन में बहुत कुछ शामिल है फैशन हमें अच्छी तरह जीना सिखाता है यानिकि हमारी दिनचर्या को और भी बहेतर बनाता है फैशन की वजह से हम तरोताजा बने रहते है इसलिए फैशन को हमेंशा गलत अर्थो में नहीं लिया जाना चाहिए क्योकि हर एक इंसान को आधुनिक रूप में दिखने की चाह होती है।
आधुनिक युग में अधिकतर महिलाओ को ही फैशन का पर्याप्त माना जाता है क्योकि उनके फैशन हर रोज बदलते रहते है लेकिन हर रोज हम अपना अधिकतम पैसा फैशन में ही खर्च करते है जैसे की आप हर रोज कुछ ना कुछ नई वस्तुए जरूर खरीदते होंगे और नई चीज का इस्तमाल करना एक फैशन है , अच्छी होटल में खाना खाना आदि सब फैशन है जब भी हम बाहर कुछ नया करते है तब अपने फेसबुक, व्हाट्सअप पर पोस्ट करते है और वो धीरे – धीरे एक फैशन का रूप ले लेता है और दूसरे लोग हमारा अनुसरण करते है जिसे हम फैशन के नाम से जानते है।
फैशन का महत्व
फैशन हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाता है हमें अधिक पैसे कमाने के लिए प्रेरित करता है जिसे हम भी अन्य लोगो की तरह अपना जीवन जी सके फैशन की वजह से लड़की खुद को सुन्दर बना सकती है जैसे की मान लीजिये की किसी लकड़ी के चेहरे पर दाग़ धब्बे है तो वो फैशन के माध्यम से अपने चहेरे को सुन्दर बना सकती है जिससे उसका आत्मविश्वास बढ़ता है और हम शारीरक खाेमियों को भी फैशन की वजह से छुपा सकते है यानिकि इस हिसाब से फैशन का बड़ा ही महत्व है।
आज के इस आधुनिक युग में फैशन का बड़ा ही महत्व है हर एक इंसान ये चाहता है की वो अच्छा दिखे इसमें कोई बुराई नहीं है आप अच्छे दिखने के लिए फैशनेबल चीजे का इस्तमाल कर सकते है फैशन ही है जिससे हम हमारे जीवन को शानदार बना सकते है फैशन की चीजों से अपने आप को दिलचस्प बना सकते है लेकिन अधिक तर लोग साधारण जीवन शैली को पसंद करते है लेकिन आप एक आधुनिक तौर से जीवन शैली जीना चाहते है तो फैशन आपके लिए अधिक मायने रखता है।
फैशन के माध्यम से हम अन्य लोगो की संस्कृति के बारे में भी जान सकते है इतना ही नहीं फैशन से हमें आहार, कपडे और अन्य चीज वस्तुए का चयन में सयाहक होती है कई बार हमारी फैशन ही हमारी पहचान बनती है यानिकि हमें हमारे बारे में कुछ बताने की जरुरत नहीं होती लोग हमारे फैशन से ही हमें पहचान लेते है
जब आप कोई फिल्म कई बार देखते है तो चाहे वो फिल्म आपकी मनपसंद फिल्म हो लेकिन ज्यादा बार देखने पर वो आपको अधिक समय तक आनंद नहीं दे सकती है लेकिन जैसे ही कोई नई फिल्म आती है उस फिल्म को देखना हम पसंद करते है क्यों वो हमने नहीं देखि यानिकि मेरा कहने का मतलब ये है की एक ही चीजों से हम बोर हो जाते है लेकिन फैशन हमेंशा बदलता है जिसकी वजह से नई चीजों को, नई स्टाइल को आजमाने मदद करता है।
फैशन एक व्यापर है यानिकि कंपनिया अपना माल – सामान बेचने के लिए तरह – तरह फैशन की चीजे बनाती है जैसे की मान लीजिए की आपके पास पांच जींस है और आप जींद खरीदना नहीं चाहेंगे लेकिन कंपनिया जींस की फैशन बदल देती है और उसका ऐड के मध्यमा से अभिनेता या अभिनेत्री को पहनाया दिया जाता है और हम उनका अनुसरण करने के लिए वैसी ही जींस खरीदते है क्योकि आपको लगेगा की मेरे पास जो जींस है वो पुरानी लेकिन जींस की फैशन नई आ चुकी है जिससे हम उसे खरीद लेंगे जिसे अर्थ व्यवस्था सही तरीके से चलती है जिसे कंपनियों में रोजगार के विकल्प विकसित होते है।
फैशन का प्रभाव
हमने ये पहले ही कहा की जो चीज जीतनी लाभदायक होती है उतनी ही नुकशानकारक भी होती है वैसे ही फैशन कुछ हद तक तो ठीक है लेकिन फैशन का विपरीत यानिकि बुरा प्रभाव भी पड़ता है खासकर के बच्चो पर और युवाओ पर।
प्राचीन समय से लेकर आज तक पुरुष हो या स्त्री वो खुद को सुन्दर और आकर्षित बनाने के लिए तरह – तरह प्रकार के कपडे और शृंगार करते है और जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे समाज विकसित होता गया और रहने के, पहनने के, खाने के रीती रिवाज भी बदलते गए और फैशन का स्वरुप भी बदलता गया।
विधार्थी यानिकि हमारे देश का युवा धन जो हमारे समाज का एक अंग है हमारा भविष्य है समाज में प्रवृतियों और रुचियों का उन पर अधिक प्रभाव पड़ता है जब परिवार के बड़े फैशन करते है तब उसका असर बच्चो पर भी होता है आज बड़े आयु के लोग भी फैशन के पीछे पागल है तो विधार्थी का होना स्वाभाविक है।
जब कोई विदेशी पर्यटक यहाँ आते है या फिर हम विदेश जाते है तो फैशन पर इसका भी प्रभाव पड़ता है जिससे इंसान विदेश के फैशन करने लगता है लडकिया टॉपलेस कपडे पहनने की भेड़चाल चल रही है और जब अपने शरीर को ध्यान में न रखकर फैशन को अपनाया जाता है तब स्थति हास्यपद हो जाती है और जब लडकिया छोटे – छोटे हाफ पेंट पहनती है तब फैशन अश्लीतलता बढ़ावा दे रहा हो ऐसा प्रतीत होता है और जब कोई इंसान या संस्था फैशन पर रोक लगाने की बात करते है तब हंगामा कर दिया जाता है।
लडकिया हर रोज खुद अच्छे दिखे इेसके लिए जीन्स टी शर्ट – टॉप, फिट कपडे और मेकअप करके सबसे अच्छे दिखने का प्रयास कर रही है लेकिन हद तो तब हो जाती है जब फैशन के चक्कर में वो अपनी संस्कृति ही भूल जाती है कम से कम कपड़ो में दिखने की होड़ हो जाती है यानिकि आज के युग में फैशन नग्नता का रूप लेता जा रहा है।
निष्कर्ष
फैशन करना अच्छी बात है और करना भी चाहिए लेकिन फैशन सुन्दर दिखने के लिए किया जाना चाहिए ना की कुरूप और भद्दा दिखने के लिए। और एक बात फैशन करके समय अपने देश की संस्कृति को ध्यान में रखना चाहिए अपने मान – सन्मान को ध्यान में रखकर फैशन करना चाहिए।
ये भी पढ़े।