Slogan On Youth Day In Hindi, Youth Day Quotes In Hindi, Youth Day Quotes In Hindi, Quotes On Youth Day In Hindi,
हमारे देश में स्वामी विवेकानंद की जयंती को हर साल 12 जनवरी को ” राष्ट्रीय युवा दिवस ” के रूप में मनाया जाता हे। स्वामी विवेकानंद का जीवन युवा पेढ़ी के लिए बहुत ही प्रेरणा स्त्रोत साबित होता हे। तो आज हम युवा दिवस पर कोट्स लेकर आये हे हमें उम्मीद हे की आपको ये जरूर पसंद आएंगे।
युवा दिवस पर बहेतरीन कोट्स
दिशा और दशा बदल सकते हे
*********
(2)
अपने लक्ष्य के पीछे इस तरह भागो की
आप उसके बिना एक पल भी नहीं रह सकते
********
(3)
सफलता एक दिन में नहीं मिलती
लेकिन एक दिन जरूर मिलती हे
********
एक युवा ही अपने देश के भविष्य को
सुनहरा बना सकता हे क्योकि उसके
पास ही उतनी शक्ति होती हे
*******
Slogan On Youth Day In Hindi
******
(5)
देश का युवा ही देश का भविष्य होता हे
********
(6)
राष्ट्र की सबसे ताकतवर शक्ति युवा शक्ति हे
क्योकि
एक युवा ही नई ऊर्जा , नया जोश, नई सोच
का स्त्रोत होता हे
********
(7)
महेनत करने वालो को ही सफलता मिलती हे
युवाओ के हाथ में ही देश की तरक्की होती हे
********
*******
(8)
युवा ही हमारे देश की उम्मीद होते हे
********
(9)
सफ़लता की कीमत ज़िन्दगी से ज्यादा नहीं
जो हार के निराश हे उन्हें ये बात का अंदाज नहीं
******
(10)
युवा होने में बहुत समय लगता हे
******
(11)
युवा ही समृद्धि के संरक्षण हे
******
(12)
युवाओ को नौकरी ढूंढने वाले नहीं बल्कि
नौकरी देने वाला बनाने की आवश्यकता हे
********
Youth Day Quotes In Hindi
********
(13)
दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति
नौजवानी और औरत की सुंदरता हे
*******
(14)
युवाओ का फर्ज हे
भष्ट्राचार को ललकारना
********
(15)
आज का युवा तैयार नहीं हे सिमा पर जाने के लिए
आज का युवा लालायित हे सिमा पार जाने के लिए
********
(16)
युवा अमीर होने के लिए एक अच्छा
समय हे और गरीब होने के लिए भी
********
(17)
जवानी की कोई उम्र नहीं होती
*******
(18)
हम जवानी में सीखते हे
बुढ़ापे में समझते हे
*******
(19)
आयु सोचती हे
जवानी करती हे
*******
(20)
जुवानी युवाओ पर बर्बाद हो जाती हे
********
(21)
वरिष्ठ व्यक्ति युद्ध का एलान करते हे
मगर युवा वर्ग ही होता हे जिन्हे
लड़ना पड़ता हे
********
Youth Day Quotes In Hindi
*******
(22)
युवा वही होते हे जिनके हाथो में शक्ति
पैरो में गति , ह्दय में ऊर्जा और आँखों में
सपने होते हे
********
अपने हाथो से आप खुद अपना भाग्य लिख सकते हे
फिर चाहे वह अच्छा हो या बुरा
*********
(24)
आप ईश्वर पर तब तक विश्वास नहीं कर पाएंगे
जब तक आप अपने आप पर विश्वास नहीं करते
********
जो लोग असफ़लता की चिंता करते हे
वही लोग हमेंशा असफल होते हे और
जो लोग असफ़लता की चिंता नहीं करते
सफ़लता उनकी कदम चूमती हे
*********
(26)
आपको अपने भीतर से ही विकास करना होता हे
आपको कोई सीखा नहीं सकता और
आपको सिखाने वाला और कोई नहीं बल्कि
सिर्फ आपकी आत्मा ही हे
*********
(27)
अपनी युवावस्था का आनंद लो
आप इस पल जितने युवा हो
उतना उसके बाद कभी नहीं होंगे
*********
जहा तक रास्ता दिख रहा हे वहा तक चलिए
आगे का रास्ता वहां पहुंचने के बाद दिखने लगेगा
**********
(29)
किसी दिन जब आपके सामने कोई मुश्किल
न आये तो आप ये सुनिश्चित कर सकते हे की
आप गलत रस्ते पर जा रहे हे
*********
(30)
आप पैसो के बिना जवान हो सकते हे
लेकिन आप इसके बिना बूढ़े नहीं हो सकते
********
(31)
एक नायक बनो और सदैव कहो
मुझे कोई डर नहीं हे
*********
(32)
उठो , जागो और आप तब तक रुको नहीं
जब तक आपको मंजिल प्राप्त न हो
********
ऐसी चीजों को जल्द ही त्याग देने चाहिए
जो आपको मानसिक और शारीरिक कमज़ोर बनाती हे
********
(34)
हर इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती हे
क्योकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरुरी हे
*******
ये भी पढ़े।
(35)
जो लोग अपनी काबिलियत पर विश्वास करते हे
वो ही लोग अक्शर मंजिल तक पहुंचते हे
********
(36)
हम जैसा सोचते हे वैसे ही हम बन जाते हे
फिर वह सोचना अच्छा भी हो सकता हे
और बुरा भी हो सकता हे ये आप पर
निर्भय होता हे।
********
{ इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद }