भरोसा पर शायरी – Bharosa Shayari, Status, Quotes In Hindi

Bharosa shayari In Hindi, Bharosa shayari 2 Line, Khuda Par Bharosa Shayari, Pyar Me Bharosa Shayari, Bharosa Tutane Par Shayari, 

इस दुनिया में हर किसी को हर किसी पर भरोसा होता हे चाहे फिर वो दोस्त हो , पति पत्नी हे या भाई बहन हो। भरोसा एक ऐसे चीज हे जो बार तोड़ने से दूसरी बार कभी जुड़ नहीं सकता इसलिए किसी का भरोसा जितना बहुत ही मुश्किल होता हे। जब हम किसी का भरोसा तोड़ते हे तब हमें कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन हमारा कोई भरोसा तोड़े तो हमें बहुत कुछ फर्क पड़ता हे इसलिए हमें किसी का भी भरोसा तोड़ना नहीं चाहिए। भरोसा हो तो ऐसा हिंदी कहानी

तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हे भरोसे पर कुछ शायरी के बारे में हमें उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगा।

भरोसा पर शायरी 

भरोसा शायरी

 

 ******************

 

में माफ़ तो हर 

बार करता हु 

लेकिन भरोसा सिर्फ 

एक बार करता हु

********************

ज़िन्दगी बड़ी हसीन हे उसे प्यार करो 

अभी हे रात तो सुबह का इंतजार करो 

वो पल भी आएगा जिसका इंतजार हे आपको 

बस खुदा पर भरोसा रखो और वक्त पर ऐतबार करो 

*****************

कभी भी किसी का प्यार 

और भरोसा मत खोना 

क्योकि प्यार हर किसी से नहीं होता 

और भरोसा हर किसी पे नहीं होता 

****************

एक में ही था जो 

तुम पर भरोसा कर बैठा 

वरना बताने वालो ने सब कुछ 

ठीक ही बताया था 

******************

Bharosa Shayari

 

*****************

 

मेरी हैसियत से ज्यादा 

तूने मेरी थाली में परोसा हे 

तू लाख मुश्किलें दे ए खुदा 

मुझे तुज पर भरोसा हे 

*****************

भरोसा क्या करना गैरो पर 

जब खुद गिरना हे चलना हे 

अपने ही पैरो पर। 

****************

प्यार में बस एक भरोसा होना चाहिए 

शक तो पूरी दुनिया करती हे 

*****************

भरोसा टूटने पर शायरी 

 ******************

दिल हमारा तोड़ दिया कोई बात नई 

गलती तुम्हारी नहीं हमारी हे 

क्योकि हमने आप पर भरोसा किया था 

आपने हम पर नहीं

****************

Bharosa Shayari

 

*************

 

भरोसा शब्द बोलने में सेकंड लगता हे 

सोचने में मिनिट सी लगती हे 

उसे समझने में दिन लगता हे लेकिन 

साबित करने में पूरी ज़िन्दगी लग जाती हे 

**************

जिन्हे फ़िक्र थी कल की 

वो रोये रहे रात भर 

जिन्हे भरोसा था अपने रब पर 

वो सोये रहे रात भर

Bharosa par shayari

 

***************

प्यार में भरोसा शायरी 

 ****************

उस इंसान से कभी 

झूठ मत बोलना 

जिसको आपके झूठ पर 

भी भरोसा हे 

***************

Bharosa Shayari

 

 
*************
 
मतलब भरी इस दुनिया में 

 

कौन किसका होता हे 

अक्शर धोखा वही लोग देते हे 

जिन पर हम भरोसा करते हे 

 **************

याद ऐसे करो की कोई हद न हो 

भरोसा इतना करो की कोई शक न हो 

इंतजार इतना करो की कोई वक्त न हो 

और प्यार ऐसा करो की कोई नफ़रत न हो 

**************

खुदा पे भरोसा शायरी 

 **************

हाथ की लकीरों पर नहीं बल्कि 

लकीरे बनाने वाले पर भरोसा रखे 

***************

किसी को माफ़ करके 

अच्छे इंसान बन जाओ 

मगर दोबारा भरोसा करके 

बेवक़ूफ़ मतबनो 

***************

Bharosa Shayari DP

***************

Bharosa Shayari DP

 

**************

फ़िक्र करते हो क्यों 

फ़िक्र से क्या होता हे

रखो अपने खुदा पर भरोसा 

फिर देखो होता हे क्या 

***************

याद ऐसे करो की कोई हद न हो 

इंतजार ऐसा करो की वक्त न हो 

भरोसा ऐसा करो की शक न हो 

और दोस्ती  ऐसे करो की नफ़रत न हो 

*****************

Bharosa Shayari Images

 

**************

कोई खुशियों के लिए रोया तो 

कोई दुखो के पनाह में रोया 

अजीब सिलसिला हे इस ज़िन्दगी का 

कोई भरोसा के लिए रोया तो 

कोई भरोसा कर के रोया 

***************

वक्त वक्त की बात होती हे जनाब 

जिन्दगी में कौन किसका होता हे 

अक्शर हमें धोखा वही लोग देते हे 

जिन पर हम भरोसा करते हे 

***************

छोड़ कर जाने वाले ने हमें 

इतना तो सीखा ही दिया की 

आने वाले पर भरोसा काफी 

सोच समझकर करना 

***************

Khuda Par Bharosa Shayari

 

*************

 

मुझे किसी के बदल जाने का 

कोई भी ग़म नहीं हे 

बस कोई अपना था जिस पर 

मुझे खुद से ज्यादा भरोसा था 

***************

मुझे यु खामोश देखकर 

इतना हैरान क्यों होते हे 

कुछ नहीं हुआ मुझे बस 

भरोसा करके धोखा खाया हे 

***************

 भरोसा शायरी स्टेटस 

**************

************

मत कर ए ज़िन्दगी 

किस पर भी 

यहां लोग अपनी भलाई के लिए 

झूठी कसमें भी खा लेते हे 

************

खुदा पे भरोसा शायरी 

 ************

पहचान तो हमारी आज भी 

सब लोगो से हे लेकिन 

भरोसा सिर्फ खुद पर ही हे 

************

Khud Pe Bharosa Shayari

 

***************

 

भरोसा काच की तरह होता हे 

जो एक बार टूट जाने पर 

कितना भी जोड़ लो 

चहेरा अलग अलग ही दिखाई देगा 

*************

भरोसा रखिये अपने खुदा पर 

ये बुरा वक्त भी गुजर जायेगा ‘

आने वाला हर एक पल आपके लिए 

ढेर सारी ख़ुशियाँ लाएगा 

किसी पर इतना भरोसा 

मत कीजिये की 

बाद में किसी पर 

भरोसा ही न रहे 

**************

खुश रहने के लिए कभी 

खुद से भी कोशिश करनी चाहिए 

दुसरो पर भरोसा करके अक्शर 

लोगो को रोते हुए ही देखा हे 

*************

कैसे भरोसा करू में 

गैरो के प्यार पर जब 

अपने ही मज़ा लेते हे 

अपनो की हार पर 

***********

Pyar Me Bharosa Shayari

 

************

 

अपने प्यार में भरोसा 

होना चाहिए क्योकि 

शक तो पूरी दुनिया 

करती हे 

**************

Pyar Me Bharosa Shayari

**************

जब किसी पर से भरोसा 

उठ जाये तो हमें कुछ 

फर्क नहीं पड़ता की 

वो कसम खाये या ज़हर खाये

**************

Bharosa Shayari Video Status

**************

मैने दिल लगाया और 

तुमने दिमाग लगाया 

मैने भरोसा किया और 

तुमने भरोसे का फायदा उठाया 

*************

Dosti Bharosa Shayari

 

************

 

कभी – कभी खुदा हमें जान बूझकर 

मुश्किल में डालता हे ताकि हमें 

उन लोगो के चहेरो पर लगे 

नकाब देख सके जिनपर हम 

आंख बंधकर भरोसा करते हे। 

************

दोस्ती भरोसा शायरी 

 *************

मुझे खामोश देखकर इतना 

हैरान क्यों होते हो यारो 

कुछ नहीं हुआ हे मुझे बस 

भरोसा करके धोखा खाया हे मैने 

************

बेशक किसी की माफ़ 

बार – बार करो लेकिन 

उन पर भरोसा सिर्फ एक 

बार ही करो 

*************

ये भी पढ़े 

आई लव यू शायरी 

गुड बाय शायरी 

**************

सीखा दिया इस दुनिया ने मुझे 

अपने आप पर शक करना 

वरना हमारी फितरत थी 

गैरो पर भी भरोसा करना 

*************

Bharosa Nahi Shayari

 

**************

 

हमेंशा तैयारी के साथ ही रहना साहब 

क्योकि मौसम और इंसान कब 

बदल जाये उनका कोई भरोसा नहीं हे 

**************

भरोसा नहीं शायरी 

 *************

इंसान को अपनी औकाद का 

पता तब चलता हे जब उसे 

वहां से ठोकर मिले जहाँ 

उसने सबसे ज्यादा भरोसा किया हो 

*************

इंसान हसता तो सबसे सामने हे 

लेकिन रोता उसी के सामने हे 

जिन पर उसे अपने आप से भी 

ज्यादा भरोसा होता हे 

**************

Bharosa Todana Shayari

 

**************

 

लोग धोका देखर भी 

सही साबित हो गए 

और हम भरोसा करके भी 

गुनेगार साबित हो गए 

**************

जिससे हमें पूरी उम्मीद हो अगर 

वही हमारा दिल दुखा दे तो 

पूरी दुनिया से हमारा भरोसा 

उठ जाता हे 

***************

Bharosa Todana Shayari

****************

ना कोई शिकायत हे आपसे 

न कोई भरोसा हे आप पर 

ये सिखाया हे हमें आपने की 

प्यार एक धोखा हे 

**************

Bharosa Todane Wali Shayari

 

***************

भरोसा सब पर करो 

पर सावधानी से करो 

क्योकि कभी – कभी खुद के 

दांत भी जीभ काट लेते हे 

***************

ज़िन्दगी में सभी लोग किसी न किसी 

पर भरोसा करके जिए हे 

हमेंशा यही कोशिश करे की जो 

आप पर भरोसा करते हे उनका 

भरोसा कभी न टुडे 

**************

पहचान तो आज भी 

हमारी सबसे हे लेकिन 

भरोसा सिर्फ अपने आप 

पर ही हे 

***************

भरोसा खुदा पर हे तो जो होगा 

किस्मत में वो ही मिलेगा लेकिन 

भरोसा अपने आप पर हे तो 

खुदा वही लिखेगा जो आप चाहेंगे 

***************

Bharosa Love Shayari

***************

अपनी अच्छाई पर इतना 

भरोसा रखे की जो भी आपको 

खोयेगा वो यकीनन एक दिन 

जरूर रोयेगा 

****************

Bharosa Love Shayari

 

************

हर मौसम अपना रंग बदलता हे 

अपने नियम के अनुसार 

इंसान का कोई भरोसा नहीं हे 

वो कभी भी रंग बदल सकता हे 

*************

सच्चे प्यार का पहला 

कदम ये होता हे की 

एक दूसरे पर 

भरोसा करना 

*************

भरोसा एक ऐसी चीज हे 

जो तोड़ने पर आवाज नहीं होती 

लेकिन जब वो टूटता हे तो 

ज़िन्दगी भर दर्द रहता हे 

***************

Bharosa Tutane Wali Shayari

 

**************

ज़िन्दगी हमें बहुत कुछ सिखाती हे 

थोड़ा रुलाती हे तो थोड़ा हसाती हे 

खुद से ज्यादा किसी पर भरोसा मत करना 

क्योकि अँधेरे में तो परछाई भी साथ छोड़ देती हे 

***************

Bharosa Tutane Wali Shayari

**************

ज़िन्दगी में सब कुछ करना 

पर धोखा देने वाले इंसान 

पर कभी दोबारा भरोसा 

मत करना 

****************

भरोसा था हमें उन पर 

तोड़ दिया भरोसा उन्होंने हस कर 

उन्होंने एक बार भी नहीं सोचा की 

क्या गुज़रेगी हमारे दिल पर 

**************

Shayari On Bharosa

 

************

 

नसीब से भी ज्यादा भरोसा 

हमने आप पर किया 

फिर भी जितना नसीब नहीं बदला 

उतना आप बदल गए 

**************

Bharosa Shayari Video 

*************

हर किसी का भरोसा 

जितना कोई बड़ी बात नहीं हे 

बल्कि भरोसा हमेंशा के लिए 

बनाये रखना बड़ी बात हे 

***************

चल ए ज़िन्दगी एक नई 

शरुआत करते हे जो 

भरोसा दुसरो पर किया था 

वो अब खुद पर करते हे

*************** 

allah Par Bharosa Shayari

 

************

मोहब्बत और भरोसा हर 

किसी से मत करना 

क्योकि मोहब्बत हर किसी से नहीं होती 

और भरोसा हर किसी पे नहीं होता 

************

Allah Pe Bharosa Shayari

**************

भरोसा और मोहब्बत दो 

ऐसे पंछी हे हो एक उड़ जाये 

तो दूसरा अपने आप उड़ जाता हे 

**************

किसी ने हमारा भरोसा तोडा 

तो किसी ने हमारा दिल 

और लोगो को लगता हे की 

बहुत बदल गए हे हम 

*************

Dosti Bharosa Shayari

 

****************

भरोसा क्या करना गैरो पर 

जब हमें गिरना और चलना 

हे खुद के पैरो पर 

**************

 बहुत ही ख़ामोशी से 

टूट गया मेरा भरोसा 

जो कभी तुम पर था 

******************

Dosti Bharosa Shayari

******************

आज श्याम हुई हे तो 

कल सबेरा भी होगा 

भरोसा रख अपने आप पर 

कल इससे भी बहेतर होगा 

*******************

Zindagi Ka Kya Bharosa Shayari

 

**************

 

इस दुनिया में अजीब से 

लोग हे। .

कोई भरोसे के लिए रोता हे 

तो कोई भरोसा करके रोता हे 

****************

किसी को धोखा देकर आप 

ये मत सोचो की वो कितना बेवकूफ हे 

लेकिन ये सोचो की उनको आप 

पर कितना भरोसा था 

******************

भरोसा तो हमें अपनी 

सांसो पर भी नहीं हे और 

हम दुनिया से उम्मीद 

लगा कर बैठे हे 

*****************

ज़िन्दगी में हर मौके 

का फ़ायदा उठाओ 

मगर किसी के भरोसे 

का नहीं ,

****************

Bharosa Shayari 2021

 

*****************

चहेरे के रंग 

जाहिर कर देते हे 

की दिल नहीं 

भरोसा टुटा हे 

****************

भरोसा दुसरो पर रखने 

पर हमारी कमज़ोरी बन जाता हे 

और खुद पर रखने पर 

ताकत बन जाता हे 

*****************

Zindagi Ka Kya Bharosa Shayari

******************

लोगो के पास सब कुछ हे 

लेकिन मुश्किल ये हे की 

भरोसे पर शक हे और 

शक पर भरोसा हे 

*****************

झूठ बोलकर भरोसा तोड़ने से अच्छा हे 

सच बोलकर रिश्ता तोड़ दिया जाये 

क्योकि रिश्ता शायद फिर से जुड़ सकता हे 

लेकिन भरोसा कभी नहीं जुड़ता 

****************

मुझे किसी से कोई

शिकवा नहीं 

गलती तो मेरे ही हे जो 

मैने उन पर भरोसा किया 

****************

एक बार हम पर भरोसा 

कर के तो देखो 

हम अपनी जान दे सकते हे 

लेकिन धोखा कभी नहीं 

*****************

दर्द तो उस वक्त होता हे जब हम 

किसी पर अंधे की तरह भरोसा करते हे 

और वो हमें महसूस करता हे की 

हम सच में ही अंधे थे

*****************

अगर इश्क हुआ अगले जन्म भी तो 

इश्क भी तुमसे ही होगा 

मेरे इस नादान दिल को 

भरोसा ही इतना हे 

*****************

मिलने को तो बहुत मिल जाते हे 

पर साथ चलने वाला कोई नहीं मिलता 

एक आप थे जिस पर हमें भरोसा था

पर अब आप ही मेरे साथ नहीं हे 

*******************

भरोसा एक स्टीकर की 

तरह होता हे 

ये दूसरी बार पहेले 

की तरह नहीं चिपकता

***************** 

Bharosa Shayari 2 Line 

*****************

रिश्ता चाहे कोई भी 

क्यू न हो मगर 

उनका पासवर्ड सिर्फ 

भरोसा ही होना चाहिए 

****************

Bharosa Shayari Images

 

**************

वो पल भी आएगा 

जिसका आपको इंतजार हे 

बस रब पर भरोसा और 

वक्त पर ऐतेबार रखो 

****************

भरोसा कोई एक 

तोड़ता हे और 

नफ़रत पूरी दुनिया से 

हो जाती हे 

******************

Happy शायरी 

नफरत भरी शायरी 

******************

जो लोग अपनी महेनत 

पर भरोसा करते हे 

वो लोग कभी किस्मत

की बात नहीं किया करते 

*****************

पेड़ की डाली पर बैठा पंछी 

कभी डाली टूटने से नहीं डरता 

क्योकि उनका भरोसा डाल पर नहीं 

बल्कि अपने पंख पर होता हे 

******************

{इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद }