जिसको श्रीराम का वरदान है
गदा धारी जिसकी शान है
बजरंगी जिसकी पहचान है
संकट मोचन वो हनुमान है।
राम का हूं भक़्त मैं, रूद्र का
अवतार हूं,
अंजलि का लाल हूं मैं, दुर्जनों
का काल हूं,
साधुजन के साथ हूं मैं, निर्बलों
की आस हूं,
सद्गुणों का मान मैं, हाँ मैं हनुमान हूं।
हनुमानजी राम को सबसे प्यारे है
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है
पल भर में तुमने लंका को जलाया है
श्रीराम को माता सीता से मिलाया है।
| जय श्रीराम जय हनुमान |
लाल रंग है, तन में श्रीराम बसे
उनके मन में,
प्रेम गीत गए जो नाम राम का
है हनुमान वो जो
झुके राम के चरण में।
स्वर्ग में भगवान भी उनका अभिनंदन
करते है जो हर पल बजरंगबली का
वंदन करते है।
दुनिया रचने वाले को भगवान
कहते है,
और संकट हरने वाले को हनुमान
कहते है।
हनुमान है नाम महान, हनुमान
करे बेडा पार,
जो जपता है नाम हनुमान, होते सब
दिन एक समान।
बजरंगबली एक बहुत ही महान
नाम है,
जो उसका नाम जपते है उसकी
बेडा पार है।
दर पर तेरे आते ही दूर
अज्ञान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर
काम होता है।
Hanuman Ji Quotes In Hindi
छोटा सा नाम है मेरे राम का
अगर जपने लगो
तो बड़े-बड़े काम बनने लगते है।
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर
राम दूत अतुलित बल धामा
अंजनिपुत्र पवन सूत नाम।
पवन पुत्र जिनका नाम है,
तिरुपति जिनका घाम है,
स्वामी जिनके राम है,
बड़े वो भक़्त महान है।
ले दो अक्षर का नाम
सफ़ल तेरे काम भी होंगे
जहां राम की चर्चा होगी
वहां हनुमान भी होंगे।
ये बजरंगबली तेरे दरबार में
खूब भीड़ भरी है,
भक्तों की जरा सुन भी लो
उनकी मनते
बजरंगबली के जब दर्शन पावे
तो कर दो
उनकी मनते पूरी।
हनुमान के भक्तों से पंगा,
और भरी महफ़िल में दंगा मत
करना वर्ना करूँगा चौराहे पे नंगा और
भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा।
प्रेम प्रतिताही कापी भजे, सदा
घरे उर घ्यान,
तेहि के कारज सकल शुभ, सिघ
करे हनुमान।
मेरे तन मन में राम है, मेरे
रोम-रोम में राम है
मेरे मन में भी राम का ही
नाम है।
निराश मन में आशा की
किरण तुम जगाते हो,
श्रीराम जी के नाम को
सबको सुनाते हो,
पर्वत जैसी निशलता है
अंदर तुम्हारे
नर्म धुप की कोमलता है
अंदर तुम्हारे।
हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल।
मेरे बजरंगी अब तो कर दो
मेरा पार,
तुम हो दुःख-हर्ता कहता ये
सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर
तुम लाये,
तभी तो तुम श्रीराम के मन
को भाये।
पवन पुत्र जिनका नाम है, तिरुपति
जिनका घाम है,
स्वामी जिनके राम है, बड़े वो भक़्त
महान है।
अंजनी के लाल में पानी, तुम हो चन्दन
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते है
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते है।
हनुमान जी पर कोट्स और स्टेटस
हनुमान लिपट जाये राम के चरण में
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में
सीने में अपने राम को छुपा रखा है
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है।
मुझे नाम नहीं चाहिए मुझे बेनाम
रहने दो मुझे मेरे राम का गुलाम रहने दो
जय श्री राम।
जिनके सीने में श्री राम है, जिनके
चरणों में धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है, अंजनी
पुत्र वो हनुमान है।
मत करना अभिमान खुद पर
ऐ इंसान तेरे और मेरे जैसे कितनो
ईश्वर ने माटी से बनाकर माटी में
मिला दिया।
जय श्रीराम जय हनुमान
सदा पूरी तुम मेरी हर आस करना,
हनुमानजी मुझे न निराश करना,
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है,
सबसे बड़ा मंत्र जय हनुमान जय श्री राम है।
ये भी पढ़े।
पहने लाल लंगोटा हाथ में है
धोटा दुश्मन का करते है नाश
भक्तों को नहीं करते निराश।
पैरों में बांधे घुंघरू नाचे हनुमान
कहते है सब लोग इनको श्री
राम का दीवाना जहाँ भी होता है
कीर्तन प्रभु श्री राम का वहीं
लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान
का।
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल।