Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Hindi7facts
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Hindi7facts
    Home»Shayari»Girlfriend Status 2021 | Girlfriend Status Collection In Hindi
    Shayari

    Girlfriend Status 2021 | Girlfriend Status Collection In Hindi

    admin1By admin1May 29, 2021Updated:October 13, 2022No Comments5 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

    Girlfriend Status 2021, Girlfriend Ke Liye Khubsurat Shayari, Girlfriend Impress Status In Hindi, Love Status For Girlfriend ,   

     

    Girlfriend Status Collection In Hindi

    Girlfriend Status 2021

     

    एक श्याम आती हे तुम्हारी याद लेकर 

    एक श्याम जाती हे तुम्हारी याद देकर 

    लेकिन मुझे तो इंतजार हे उस श्याम की 

    जो आये तुम्हे अपने साथ लेकर 

     

    की इस दुनिया में हजारों चहेरा हे 

    पर हम तो सिर्फ आपके लिए मरते हे 

    वरना न चाहतों की कमी हे और 

    ना ही चाहने वालो की कमी हे

     

     

    की आप तो Husn की मलिक्का हो 

    आपको संवरने की क्या जरुरत हे 

    आप तो सादगी में भी क़यामत 

    की अदा रखते हे

     

    आप हमारे हो ऐसी हम

     कभी जिद नहीं करेंगे 

    मगर हम तो सिर्फ तुम्हारे ही हे 

    ये हम हक़ से कहते हे

     

     

    जब चाँद हो और तारे न हो 

    तो पूरा आसमान अधूरा लगता हे 

    उसी तरह आपके बिना हमारी 

    जिंदगी अधूरी सी लगती हे 

     

     

    आंखे जब भी बंध करू तो

    मुझे बस तेरा ही ख्याल आता हे 

    कुछ भी लब्ज़ बोलू तो सिर्फ 

    तेरा ही नाम आता हे।

     

    Girlfriend Shayari Status

     

    हर किसी पर मर जाऊ 

    ये आदत नहीं हे मेरी 

    मगर तुझे देखने के बाद मेरे 

    दिल ने सोचने की मोहलत भी न दी 

     

     

    खुदा से मेरी बस एक ही दुआ हे 

    की मेरी जिंदगी का हर लम्हा तेरे साथ हो

     

     

    कोई उदास सा हे तुम्हारे जाने से 

    हो सके तो किसी बहाने लौट कर आना 

    तुम लाख खफा हो पर एक बार देख ले

    कोई बिखर गया हे तुम्हारे रूठ जाने से

     

    तूफान में भी अपना वजूद संभाल रखना 

    उदास लम्हो को याद न रखना 

    हमारी जिंदगी की ख़ुशी हो आप

    बस यही सोचकर आप अपना ख़्याल रखना 

     

     

    हजारो रातों में वो एक रात होती हे 

    जिस रात तुम्हारी मुलाकात हमसे होती हे 

    नज़र उठाकर देखने हे वो हमारी तरफ 

    मेरे लिए वो पल पूरी जिन्दगी होती हे 

     

    Love SMS In Hindi For Girlfriend

     

    मुझे ये तो पता नहीं की मेरा 

    हक़ हे या नहीं तुम्हारे पर 

    न जाने फिर भी तुम्हारी देखभाल 

    करना अच्छा लगता हे मुझे  

     

     

    कुछ तो सोचा होगा खुदा ने 

    तेरे मेरे बारे में वरना इतनी 

    बड़ी दुनिया में हमें सिर्फ 

    तुमसे ही मोहब्बत क्यों होती 

     

    Girlfriend Love Status In Hindi 

     

    न जाने किस तरह की

     मोहब्बत कर रहे हे हम 

    जिसके कभी हो नहीं सकते 

    उसी के हो रहे हे हम 

     

     

    पागल तुम मेरी जिंदगी हो 

    तुम गर्लफ्रेंड नहीं बल्कि 

    मेरे होने वाली Wife हो 

     

     

    मोहब्बत में जुदाई भी होती हे 

    और बेवफाई भी होती हे 

    थाम के देख मेरा हाथ तो 

    पता चलेगा की मोहब्बत में 

    सच्चाई भी होती हे।

     

    Girlfriend Love Status

     

    इस दुनिया में हजारों मेले हे 

    हजारों महफ़िल हे लेकिन 

    जहाँ तुम नहीं हो वह 

    हम अकेले हे  I Miss You

     

     

    श्याम से पहले तेरा इंतजार किया करते हे 

    मेरे हर ख़्वाब में तेरा दीदार किया करते हे 

    हम तो दीवाने ही हे आपके प्यार के जो 

    हर वक्त आपके मिलने का इंतजार किया करते हे

     

     

    चाँद हो , फूल हो या खुदा हो तुम 

    रब से जिसे माँगा वो दुआ हो तुम

     

     

    हमारे हाथो में सिर्फ आपका हाथ हो 

    जिंदगी भर आप हमारे साथ हो 

    वक्त तो यही गुजर जायेगा बस 

    आप हमेंशा के लिए हमारे पास हो 

     

    उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको 

    खिलता हुआ फूल खुश्बू दे आपको 

    हम तो कुछ देने के क़ाबिल नहीं 

    देने वाला हज़ार खुशिया दे आपको

     

     

    जब तुम मेरे साथ होते हो 

    तब दुनिया अपनी लगती हे 

    वरना सीने में साँसे भी 

    पराई सी लगती हे 

     

    ex Girlfriend Status

     

    हम आपकी हर बात मान लेंगे 

    आपकी हर चीज से प्यार करेंगे 

    बस एक बार कह दो की तुम सिर्फ मेरे हो 

    हर ज़िन्दगी भर आपका इंतजार कर लेंगे

     

    Girlfriend Miss You Status

     

    मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हे 

    मेरी सांसो में बसी वो महक तेरी हे 

    एक पल भी नहीं रह सकता तेरे बिन 

    मेरी धड़कनो से निकली हर आवाज़ तेरी हे

     

     

    मेरी यादो में तुम मेरी हर साँस में हो तुम 

    जब भी कोई शायरी लिखने बैठता हु 

    बन कर ग़ज़ल आ जाते हो लफ्जों में तुम

     

     

    जीने के लिए जान जरुरी हे 

    सुबह के लिए रात का होना जरुरी हे 

    चाहे कितने भी ग़म हो मेरे जिन्दगी में

    मगर आपके चहेरे पर मुस्कान जरुरी हे 

     

     

    माना की तुम्हारे चाहने वाले 

    बहुत हे इस दुनिया में 

    मगर कोई तुम्हारी नफऱत से भी 

    मोहब्बत करे तो कहना मुझे 

    ये भी पढ़े। .

     

    इमोशनल शायरी 

    लव शायरी 

     

     

     

    तेरा हर दर्द ,हर तकलीफ़ कबूल हे 

    मुझे तेरी चाहत में ,

    बस इतना बता दो मुझे की 

    क्या तुम्हे कबूल हे मेरी मोहब्बत 

     

    Girlfriend Miss You Status

    Funny Shayari For Girlfriend In Hindi

     

    गर्लफ्रेंड को अपनी पलको पर बिठा लो 

    देकर ख़ुशी अपनी सारे ग़म छुपा लो 

    प्यार करो उनकी सहेली के आगे इतना की 

    उसकी सहेली भी बोले जानू मुझे भी फ़सा लो 

     

     

    तुम्हारी स्माइल ने 

    सारा सिस्टम हिला दिया 

    कोमा से जागे 

     

     

    कुत्ता मर गया रजाई में 

    में पागल हो गया तेरी जुदाई में 

    पानी में मच्छर तैर नहीं सकता 

    में तेरे बिना अब रह नहीं सकता 

     

     

    ख़ुशी के लिए आँसू कुर्बान 

    हसी के लिए गम कुर्बान 

    दोस्त के लिए जान कुर्बान और 

    दोस्त की गर्लफ्रेंड मिल जाये

    तो दोस्ती भी कुर्बान 

     

     

    कुछ लोगो की मोहब्बत भी 

    सरकारी नौकरी जैसी होती हे 

    न फाइल आगे बढती हे और 

    न ही मामला बंध होता हे

     

    Breakup Status Video For Girlfriend

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    admin1
    • Website

    Related Posts

    बेस्ट 50+ काजल शायरी – Kajal Par Shayari In Hindi

    September 11, 2022

    महिला के सम्मान पर शायरी – Mahila Ke Sanman Par Shayari

    September 5, 2022

    तस्वीर पे बहेतरीन शायरी – Tasvir Par Shayari

    September 4, 2022

    Leave A Reply Cancel Reply

    Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
    © 2025 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.