Romantic Love Shayari Collaction
अरे इससे ज्यादा तुझे और कितना
करीब आऊं मैं,
के तुझे दिल में रख कर भी मेरा ये दिल
नहीं भरता।
की खुदा करे वो मोहब्बत हो तेरे
नाम से है जो
हजार साल गुजर ने पे भी जवान
ही रहे।
Love Romantic Shayari 2021
मुझे कहा मालूम था की इश्क
क्या होता है,
बस एक आप मिले और जिन्दगी ही
मोहब्बत बन गई।
न कभी चाहा था कुछ तुम्हें
चाहने से पहले,
तुम मिल तो सब ख्वाइशें ही पूरी
हो गई।
की मोहब्बत हमारी नादान सी है
निभा लेना
कभी तुम नाराज़ हुए हो
हम झुक जाएंगे कभी
और हम नाराज़ रहे तो तुम सीने से
लगा लेना।
चाहत मेरी देखनी है तो मेरे दिल पर
अपना दिल रखकर देख,
तेरी घड़कन न बड़ जाये तो मेरी
मोहब्बत ठुकरा देना।
सारा ही वक्त गुजर जाता है खुद
को समेटने में,
फिर रात को उसकी याद की हवा
चलती है,
और हम फिर से बिखर जाते है।
जो आपकी आंखो से बया
होते है,
वो लफ्ज़ किताबों में कहा
होते है।
Girlfriend Romantic Shayari
ग़म में भी खुशियां छा जाती है
जब मेरी जान एक बार मुस्कुरा जाती है।
इस प्यार के भी अनेक रंग है
जो कल तक थे
अनजाने
आज वो ही हर पल संग है।
के तुम्हारा गुस्सा भी इतना प्यारा
लगता है,
की दिल करता है,
दिन भर तुम्हें ही तंग करते रहे।
की कुछ अच्छा होने पर जो इंसान सबसे
पहले याद आता है,
वो जिन्दगी का सबसे कीमती इंसान
होता है।
ना चांद की चाहत
ना दौलत की फरमाइश
सातों जन्म में तुम ही तुम मिलो
इतनी सी है इस दिल की ख़ाहिश।
जो दिल के आईने में हो वो ही प्यार
के काबिल होते हे
वरना दीवार के काबिल तो हर
तस्वीर होती यहाँ
तेरी याद क्यों आती है हमें
ये मालूम नहीं,
मगर जब भी आती है मुझे अच्छा
लगता है।
अरे कोई कहता है के प्यार नशा
बन जाता है,
कोई कहता है के प्यार सजा
बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से
तो वो प्यार ही जीने की वजह
बन जाता है।
Romantic Status In Hindi
मैने तेरी तस्वीर में वो रंग भरा है
की जब लोग देखेंगे तुझे और पूछेंगे मुझे।
अरे सुना है की तेरी एक नजर से ही
लोग फ़ना हो जाते है,
मुझ गरीब को भी एक निगाह देख लो।
कितना जानता होगा वो शख्स मेरे
बारे में,
जिसने पूछ लिया मेरे मुस्कुराने पे
के तुम उदास क्यूं हो।
के तुम किसी के लिए कुछ भी रहो
लेकिन मेरे लिए मेरी जिन्दगी मेरी
जान हो तुम।
हमे तो तुमसे नाराज होना भी
नहीं आता,
ना जाने तुमसे कितनी मोहब्बत कर
बैठा है।
के जिस जगह जाकर कोई वापिस
नहीं आता,
न जाने क्यों आज वहां जाने को जी
चाहता है।
मेरा हाल ऐसा है की तेरे ही गले
लगकर,
तेरी ही शिकायत करनी है तुझसे।
सच्चा प्यार वो होता है
जो आंखो से काजल बहने ना दे,
और होठों पर लिपस्टिक रहने ना दे।
चाहे कितनी भी नाराजगी क्यों ना
हो तुमसे,
तम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज
भी नहीं करते।
रूह की जगह तुम होते मेरे
जिस्म मे,
जब तुम छोड़कर जाते तो हम
मर जाते।
मेरी ही गली के बच्चे बहुत
शरारती है,
आज फिर तुम्हारा नाम मेरी दीवार
पर लिख गए।
मेरा दिल कहता है,
की तुमसे बहुत बाते करूं
पर डर इस बात का है
की तुम्हें कोई बात गलत ना
लग जाये।
के कौन कहता है
मिट जाती है दुरी से मोहब्बत
के मिलने वाले तो
ख्यालों में भी मिला करते है।
तुम खास नहीं, मेरी ख़ासियत हो।
Sad Love Video