Facebook Twitter Instagram
    Hindi7facts
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi7facts
    Shayari

    बारिश शायरी 2 लाइन – Romantic Barish Shayari In Hindi

    admin1By admin1November 23, 2020Updated:October 13, 2022No Comments5 Mins Read

    बारिश हर किसी को पसंद होती हे खासकर बच्चो को , बारिश में बच्चे खेलने और कूदने का मज़ा लेते हे जबकि प्यार करने वाले अपने महबूब को याद करते हे कई लोग बारिश के दिनों में समोसे खाने का आनंद लेते हे जबकि एक किसान अपने खेत में फसल बोने के लिए जाता हे यानिकि बारिश का मजा सब अपने – अपने तरीके से लेते हे तो आज हम बारिश पर शायरी लेकर आये हे हमें उम्मीद हे की आपको ये जरूर पसंद होगी।

    Romantic Barish Shayari In Hindi, Barish Shayari 2 Line In Hindi, Barsad Shayari In Hindi , Romantic Barish Shayari For Girlfriend, 2 line barish shayari ,

     

    Romantic Barish Shayari In Hindi

    बारिश पर शायरी

    **************

    बारिश का ये सुहाना मौसम कूच याद दिलाता हे 

    किसी के साथ होने का एहसान दिलाता हे 

    फ़िज़ा भी सर्द हे यादें भी ताज़ी हे 

    ये मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता हे 

    barish shayari in hindi

     

    ************

     

    मुझे ऐसा ही जिन्दगी का 

    हर एक पल चाहिए 

    प्यार से भरी बारिश और 

    संग तुम चाहिए। 

    ****************

    Romantic Barish Shayari In Hindi

     

    *****************

    उसे बारिश पसंद हे और मुझे

    बारिश में वो 

    **************

    कल रात मैने सारे गम 

    आसमान को सुना दिए 

    आज में चुप हु और आसमान 

    बरस रहा हे 

    ************

    Barish shayari in hindi

     

    **************

     

    हमें बारिश इसलिए पसंद हे 

    क्योकि बारिश में हम दिल खोलकर 

    रो सकते हे और किसी को 

    पता भी नहीं चलता 

    ************

    ये बारिश तू इतना न बरस 

    की वो आ न सके 

    और उसके आने के बाद 

    इतना बरस की वो जा न सके। 

    बिंदी पर शायरी 

    ***************

    जरा ठहरो की बारिश हे

    यह थम जाये तो फिर जाना 

    किसी का तुम को छू लेना 

    मुझे अच्छा नहीं लगता। 

     

     

    अगर मेरी चाहते के मुताबिक़ 

    ज़माने में हर बात होती 

    तो बस में होता और वो होती 

    और सारि रात बरसाद होती।  

    ****************

    अब तू ही बता की किस कोने में 

    सुखाऊ तेरी यादे ,

    बरसाद बहार भी हे और 

    भीतर भी हे। 

    ***************

    एक तो ये रात और ऊपर से ये बरसाद 

    इक तो साथ नहीं हे तेरा और दर्द बेहिसाब 

    कितनी अजीब सी हे ये बात 

    मेरे ही बस में नहीं मेरे हालात 

    *************

    Barish shayari 2 line

     

    Barish Shayari For Gorlfriend In Hindi

    ****************

    कुछ तो चाहत रही होंगी 

    इस बारिश की बूंदो की

    वर्ना कौन गिरता हे जमीन पर 

    आसमान तक पहुंचने के बाद 

    ***************

    मौसम हे बारिश का और 

    याद तुम्हारी आती हे 

    बारिश के हर कतरे से सिर्फ 

    तुम्हारी आवाज़ आती हे। 

    ******************

    न जाने क्यू अभी आपकी याद  गइ

    मौसम क्या बदला बरसाद सी आ गइ 

    मेने छूकर देखा बूंदो को तो 

     हर बून्द में आपकी तस्वीर आ गइ। 

    Barish par shayari

     

    *****************

    वो मेरे रूबरू आया भी तो 

    बरसाद के मौसम में 

    मेरे आंसू बह रहे थे और वो 

    बरसाद समझ बैठा। 

    ****************

    Romantic Barish Shayari In Hindi

     

    ***************

    आज बारिश में तेरे संग नहाना हे 

    सपना ये मेरा कितना सुहाना हे 

    बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होठों पै 

    उन्हें अपने होठों से उठाना हे। 

     

     

    आपको बारिश पसंद हे 

    मुझे बारिश में तुम 

    तुम्हे हसना पसंद हे 

    मुझे हसते हुए तुम 

    तुम्हे बोलना पसंद हे 

    मुझे बोलते हुए तुम 

    तुम्हे सब कुछ पसंद हे 

    और मुझे बस तुम। 

    आग पर शायरी 

    ******************

    आज आई बारिश तो याद 

    आया वो जमाना,

    वो तेरा छत पर रहना और 

    मेरा सड़को पर नहाना। 

    *****************

    Romantic Barish Shayari In Hindi

     

    ******************

    कुछ नशा तो आपकी बात का हे 

    कुछ नशा तो धीमी बरसात का हे 

    हमें आप युही शराबी ना कहिए 

    इस दिल पर असर तो आप से की 

    मुलाकात का भी हे। 

    ******************

    Barish Shayari 2 Line In Hindi

    ***************

    मासूम मोहब्बत का बस इतना ही 

    फ़साना हे ,

    कागज़ की कश्ती और बारिश का 

    जमाना हे। 

    *****************

    बारिश और मोहब्बत दोनों 

    ही यादगार होते हे 

    बारिश में जिस्म भीगता हे और 

    मोहब्बत में आँखे। 

    मुलाकात शायरी 

    *****************

    Romantic Barish Shayari In Hindi

     

    *****************

    बारिश की बूंदो में झलकती हे 

    उसकी तस्वीर 

    आज फिर भीग बैठे उसे 

    पाने की चाहत में

    *******************

    रास्तो में सफर करने का मज़ा 

    तब आता हे जब 

    बारिश का सुहाना मौसम हो 

    जाता हे। …

     

     

    एक हम ही हे जो इश्क की 

    बारिश करते हे,

    और एक वो हे जो भीगने 

    को तैयार ही नहीं। 

    ********************

    Romantic Barish Shayari In Hindi

     

    ******************

    कभी बेपनाह बरस पड़ी 

    कभी गुम सी हे , 

    ये बारिश भी कुछ – कुछ तुम्हारी 

    जैसी हे। 

    *******************

    बारिश की शायरी 

    *****************

    बनके सावन वो कही बरसते रहे 

    इक घटा के लिए हम तरसते रहे 

    आस्तीनों के छाए में पाला जिनको 

    साँप बनके वही रोज डसते रहे। 

    ********************

    कही फिसल न जाओ 

    जरा संभाल कर चलना 

    मौसम बारिश का भी हे और 

    मोहब्बत का भी। 

    *********************

    खुद को इतना भी ना बचाया कर 

    ए दोस्त ,

    बारिश हुए तो भीग जाए कर। 

    ******************

    Romantic Barish Shayari In Hindi

    **************

    बारिश का ये मौसम कुछ 

    याद दिलाता हे, 

    किसी के साथ होने का 

    एहसास जगाता हे 

    ये मौसम किसी की प्यार 

    दिल में जगाता हे। .

    *******************

    बरस रही थी बारिश बहार 

    और वो भीग रही थी मुझ मे 

    *****************

    मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हु 

    में आजकल,

    वरना शौक तो आज भी हे 

    बारिश में भीगने का। 

    *******************

    जिनके पास सिक्के थे वो 

    मज़े से भीगते रहे बारिश में 

    जिनके पास नोट थे 

    वो छत तलाशते हुए रह गए। .

    *********************

    ” पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद “

    admin1
    • Website

    Related Posts

    बेस्ट 50+ काजल शायरी – Kajal Par Shayari In Hindi

    September 11, 2022

    महिला के सम्मान पर शायरी – Mahila Ke Sanman Par Shayari

    September 5, 2022

    तस्वीर पे बहेतरीन शायरी – Tasvir Par Shayari

    September 4, 2022

    Leave A Reply Cancel Reply

    Facebook Twitter Instagram Pinterest
    © 2023 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.