Facebook Twitter Instagram
    Hindi7facts
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi7facts
    Motivational Stori

    सफलता – नजरिये की एक प्रेरणादायक कहानी – Hindi Motivational Story 2020

    admin1By admin1August 2, 2020Updated:October 13, 2022No Comments6 Mins Read

     

       हैलो दोस्तों आप सभी को में दिल से स्वागत करता हु के आज में आपको एक ऐसी कहानी के बारे बात करने वाला हु। यह कहानी हे एक इंसान की जिसने इस दुनिया के समने एक ऐसा उदाहरण रखा हे की जिसको सुन कर सभी हैरान हो जाता हे। क्या हम अक्सर काम न करने के लिये हम किसी न किसी बहाने निकाल ही रहते हे। इसके वजह से हम हमेशा के लिये पीछे ही रह जाते हे। अक्सर कुछ लोग ऐसे ही होते जिनकी नजरिये बाकी लोगों से बेहद अलग होती हे। वो लोग यह नहीं देखता हे की उनके पास क्या नहीं हे बल्कि यह तो देखते हे की उनके पास क्या हे। यह उससे क्या कर सकते हे। तो चलो दोस्तों एक ऐसे ही व्यक्ति की कहानी को देख ते हे। 
     

     

    सफलता – नजरिये की एक प्रेरणादायक कहानी – Motivational Story In Hindi 2020 



    दोस्तों ये कहानी एक कम पढा लिखा लड़के हे एक बार की बात हे की एक गांव में एक व्यक्ति था जो कम पढ़ा लिखा होता हे वो व्यक्ति नौकरी के लिए वो एक शहेर में जाता हे जाने के बाद इस को साफ सफाई काम दिया और इस इंटरव्यू के बाद उसे उस व्यक्ति को एक दो काम करने को कहा जा गया वो व्यक्ति गरीब था ऐसे नौकरी की जरूरत भी इस लिए वो लड़के ने बड़ी लगन से वो काम पूरा किया वह काम देखने बाद शेठ ने कहा शाबाश बेटा मुझे तुम्हारा काम बहुत ही अच्छा लगा सेठ कहा में तू तुम्हें एक अच्छ नौकरी देता हूं शेठ बोला के तुम मुझे अपनी इ मेल आए डी मुझे दो में तुम्हे अपॉइंटमेंट लैटर भेज देता हूं लड़का बोला सर मैने तो ईमेल आईडी बनायीं नहीं हे सेठ बोले क्यों आज कल तो सब ईमेल आईडी बना कर रखते हे सेठ ने कहा के इसके बिना तो काम ही चलता लड़के ने कहा सर में बहुत ही गरीब परिवार से हूं और कंप्यूटर चला सकने की मेरी औकाद भी नहीं हे कृपया कर के मुझे इस नौकरी पर रख लीजिये सर देखों में मानता हूं के तुम इस नौकरी के काबिल हो लेकिन हम जोइनिंग ईमेल से ही करवाते हे सर बोले इस लिए तुम जा सकते हो यह सुनकर लड़का निराश होकर वहा से निकल गया। 
     

     

     
            तो रस्ते में चलते चलते उस लड़के ने एक औरत को देखा सब्जी वाले को टमाटर के बारे में पूछ रही थी इस सब्जी वाले के पास टमाटर नहीं थे वो औरत बूढ़ी थी इस लिए बाजार जा नहीं सकती थी तभी उस लड़के को ख्याल आया लड़के ने अपनी जेब में हाथ डाल कर देखा तो उसके पास 10 रूपये बचे थे लड़का तुरंत ही बाजार में जाता हे और 10 रूपये के टमाटर ले आते हे और वो टमाटर उस बूढ़ी औरत को बेच दिये। इस में कुछ मुनाफा होता हे और वह लड़का दुबारा बाज़ार जाता और कुछ और टमाटर ज्यादा ले आते हे वो लड़का उन टमाटरों को लेकर वह लड़का लोगों घर-घर जाकर वो लड़का टमाटर बेचने की कोशिश करता हे 3-4 घर घुमने के बाद उसको एक घर में किसी ने 15 में टमाटर लिए और जब लड़के के एक बार टमाटर बेचने से उसे 15 का फ़ायदा हुआ था लड़का दुबारा जाता हे।  
     

               वो फिर से टमाटर बेच देते हे लड़के ने अगले टमाटर खरीद ने के लिए थोड़े पैसे बचा लिया वह बाकी के पैसों से खाने का इंतजाम क़रते हे वो लड़का उस दिन के बाद कुछ वो कई दिनों तक वह इसी तरह वो टमाटर बेचता रहेता हे उसका ये टमाटर का काम काफी बढ़ चूका था ये लड़का बहुत ही आगे बढ़ने जा रहा थे टमाटर लाने के लिए पहले वह किराये पर वो एक गाड़ी लाने लगे उसने पैसे इकट्ठे कर उस लड़के एक नई गाड़ी ली जब ज्यादा पैसे हो जाने के बाद उसने एक दूसरी गाड़ी खरीद ली और उस गाड़ी के लिए एक ड्राईवर भी रख लिया ये कोई किस्मत का खेल नहीं हे वो एक लड़के की सूझ -बुझ और हिम्मतके परिचय थे कुछ सालों में लड़के ने टमाटर के व्यापर में से बहुत बड़े मुकाम हासिल कर लिया थे अब ये लड़का एक संपत्र व्यक्ति बन चूका थे और उसकी शादी ही हो जाती हे शादी के कुछ वर्ष बाद उसने घर में बच्चों की किलकारी गूंजने लगी अब इसको किसी भी तरह चीज की परेशानी नहीं थे वो लड़का सभी चीजों से जब वो बेफिक्र हुए तो उसने ये सोचा की अब में उसे अपने बिमा करने लेने चाहिए। अगर उसे कुछ हो गया तो बविषय में उसके परिवार वाले को आर्थिक तोर पर कोई परेशानी न हो बिमा करवाने के लिए अगले ही दिन बिमा एजंट उस के पास आये और फॉर्म भरते समय सब कुछ भरने के बाद कॉलम थे ईमेल आईडी का उस एजंट ने पूछा क्या सर आपकी ईमेल आईडी क्या हे एजंट को ऐसा लगा के वो तो मजाक कर रहा हे सर क्या मज़ाक कर रहे हे आप ही नहीं मैंने कोई भी मजाक नहीं की सच में मेरी कोई ईमेल आईडी नहीं हे सर आपको तो पता हे अगर अपने ईमेल आईडी के उपयोग  किया होता तो आपका व्यापर और भी कितना आगे बढ़ सकता हे आपको पता हे के आज आप क्या होते एक कंपनी में मामूली सफाई वाला इस उत्तर से वो एजंट स्तब्घ रह गया और उस से कुछ समझ नहीं आया तब यह व्यक्ति ने उसे अपनी कहानी सुनाई जिससे सुन एजंट को ये एहसास हुआ की इंसान के अंदर इच्छा हो तो वो कुछ भी हासिल कर सकता हे यह जरूरी नहीं के इस के पास सभी सघन मौजूद हो।
     

     

     

             दोस्तों हमारे जीवन में भी ऐसी ही परिस्थितिया अति हे। तब हमे लगता हे की काश ये भी चीज हमारे पास होती तो आज हम कही और होते। लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता के हमे अपना नजरिया बदलने की जरूरत हे। हो सकता हे की वो चीज भगवान ने हमें इसलिए ना दी की हम उससे भी ज्यादा प्राप्त करने के काबिल हो। परन्तु हम भी ज्यादा पाने का प्रयास ना कर के मौका तलाशते रहते हे। जो कोई हमे आगे बढ़ा सके तो एक बार खुद कोशशि तो करो अपना नजरिया तो बदल कर तो देखो उस विचार को अपने मन में तो लाओं छोड़ दो रोना उस चीज के लिए जो तुम्हारे पास नहीं हे और बदल दो दुनिया को उन चीजों से जो तुम्हारे पास हे अगर तुम आज हार नहीं मानेंगे तो आने वाला कल तुम्हारा ही होगा और यदि तुमने आज हार मान ली तो आने वाला कल कभी नहीं आ पाएगा। हालातों को दोष देना छोड़िये कदम बढ़ाइये। मंजिल उन्हीं को मिलती हे जिनकी जिंदगी सफर में होती हे छोड़ देते हे जो करवा अक्सर किस्मतें उन्हीं की सोती हे।

     

     

    दोस्तों- अगर आपको ये सफलता – नजरिये की एक प्रेरणादायक कहानी पसंद हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी सेर करे 

    admin1
    • Website

    Related Posts

    ग़रीब परिवार का लड़का बना पोलिस ऑफिसर – Motivation Story In Hindi

    September 7, 2020

    भिखारी कैसे बनता हे व्यापारी – Best Motivational Story In Hindi 2020

    July 29, 2020

    समय बरबात मत करो – Best Hindi Motivational Story

    July 10, 2020

    Leave A Reply Cancel Reply

    Facebook Twitter Instagram Pinterest
    © 2023 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.