Facebook Twitter Instagram
    Hindi7facts
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi7facts
    Motivational Stori

    समय बरबात मत करो – Best Hindi Motivational Story

    admin1By admin1July 10, 2020Updated:October 13, 2022No Comments3 Mins Read


    ज़िंदगी में समय बरबात मत करो – Hindi Motivational Story 

            कुछ लोग ढोल की तरह होते हे शोर तो बहुत मचाते हे लेकिन अंदर से खोखले होते हे। और कुछ लोग इत्र की तरह होते हे शांत और सुपचाप रह कर अपनी खुशबु चारों और फैलाते हे। अगर किसी का आप से बात करने का तरीका बदल गया हे तो समझ जाना उसका आपसे मतलब निकल गया हे मन में कोई बात दबा कर मत रखना अपनों से कोई राज छुपा कर मत रखना क्योकि बात बता देने से फैसले होते हे और बात छुपा कर रखने से फासले होते हे लेकिन ये बात याद रखना उसी को अपने दिल की बात बताना जिस से बात करने से पहले सोचना ना पड़े अपने दिल की बात उसे ही बताना जो तुम्हारे मौन का मतलब समझ सके क्योकि जो इंसान आपके मौन का मतलब नहीं समझ सकता वो आपके शब्दों का मतलब नहीं समझ पाएगा परवाह मत करो उनकी जो आज देते हे ताना झुका देना कदमों में उन्हें जब आए तुम्हारा जमाना जिनकी रगों में खून नहीं जूनून दौड़ता हे वोही इंसान अपनी जिंदगी में रिकॉड तोड़ता हे। 
     
    Best Motivational Story In Hindi 

     

             इसलिए जब भी चलो हंस के चलो कभी हारोगे नहीं ऐसा इरादा बन कर चलो बस कभी खुद पर घमंड मत करना नींबू के रस की एक बूंद कई लीटर दूघ को खराब कर सकती हे वैसे ही घमंड और अहंकार अच्छे रिश्ते को भी खराब कर देता हे इस लिए याद रखे अहंकार और पेट जब ये दोनों बढ़ जाते हे तो इंसान चाह कर भी किसी को गले नहीं लगा सकता इंसान की जिंदगी सिर्फ दो चीजे बदलती हे अच्छी किस्मत या कड़ी मेहनत लेकिन कड़वा सच तो ये हे की अच्छी किस्मत हर किसी की नहीं होती और कड़ी मेहनत हर किसी से नहीं होती लोग छोटी छोटी परेशानियों से जूझ रहे हे किसी से पढ़ाई करते नहीं बनती किसी से सुबह उठते नहीं बनता किसी से खुद को फिट नहीं रखा जाता किसी का अपनी जबान पर कंट्रोल नहीं हे कोई समय बर्बाद किया जा रहा हे।
     

     

            किसी को हर वक्त नींद आती रहती हे ये सारी परेशानिया छोटी छोटी हे मन में ठान लो तो सब कर सकते हो लेकिन जरा सोचो अगर आज इन छोटी छोटी परेशानिया से तुम नहीं जीत पा रहे तो जब जिंदगी की असली परीक्षा होगी तब तुम्हारा हारना निषित हो जाएगा इस लिए अभी से तैयारी सुरु कर दो जिस काम में मन ना लगे उसे करके दिखाओ नींद आए तो सुबह जल्दी उठकर दिखाओं अरे अपने ऊपर इतना तो भरोसा करो अपना आत्मविश्वास तो जगाओ की तुम्हे खुद यकीन हो जाए की हा तुम डेसेर्वे करते हो जो हर चीज के लिए जो तुम्हारी सपना हे और अगर नहीं कर सकते तो फिर तुम्हारे पास एक ही रास्ता हे तुम भी करो जो दूसरे करते हे अपनी गलती का दोष दूसरे के ऊपर दाल दो लेकिन ये करने से क्या मिलगा कुछ भी नहीं लूजर के लूजर ही रहोगे।  

     
    दोस्तों- अगर आपको ये मोटिवेशनल स्टोरी पसंद हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी सेर करे 

     

    admin1
    • Website

    Related Posts

    ग़रीब परिवार का लड़का बना पोलिस ऑफिसर – Motivation Story In Hindi

    September 7, 2020

    सफलता – नजरिये की एक प्रेरणादायक कहानी – Hindi Motivational Story 2020

    August 2, 2020

    भिखारी कैसे बनता हे व्यापारी – Best Motivational Story In Hindi 2020

    July 29, 2020

    Leave A Reply Cancel Reply

    Facebook Twitter Instagram Pinterest
    © 2023 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.