हर साँस में याद करेंगे तुझे
ये साँस निकलेंगी तो सिर्फ
तेरे लिए 💕💕
हर प्यार से प्यारे लगते हो तुम
मैने प्यार सीखा तो भी
सिर्फ तेरे लिए। 💖💖💖
Hindi New Love Shayari
तुम जिन्दगी में आ तो
गए हो मगर ये ख़्याल
रखना की हम जान दे देते हे
मगर जाने नहीं देते। 👿💖💖
में रहू या ना रहू
मेरी यादे मेरे एहसास
और मेरे अल्फ़ाज़ सब
तेरे पास गिरवी रह जायेंगे। 💖💖💖
तेरे ना होने से बस इतनी
कमी रहती हे की में
लाख मुस्कराऊ 😄😄मगर
आँखों 👀👀में नमी सी रहती हे। 💗
कितनी मासूम हे ना हम
दोनो की मोहब्बत तुझसे
ही तो लड़ते हे और प्यार भी
सबसे ज्यादा करते हे। 💓💓💓
हर श्याम तेरा इंतजार किया
करते हे हर ख़्याब में तेरा दीदार
किया करते हे दीवाने तो हे हम तुम्हारे
जो हर वक्त तेरे मिलने का
इंतजार किया करते हे। 👫👫💑
एक चाहत होती हे अपनो
के साथ जीने की वरना पता तो
सबको होता हे की
मरना तो अकेले ही हे।👰👰
जिनकी आंखे भीग जाती हे
बात बात पर वो
कमज़ोर नहीं बल्कि दिल
के सच्चे होते हे। 💔💔
इतना प्यार तो मैने
खुद से ही नहीं किया
जितना तुमसे हो गया हे। 💕💕💕
हजारों महेफिल हे
लाखों मेले हे मगर
जहाँ आप नहीं वहाँ हम
अकेले हे। 💘💘💘
मोहब्बत का भी एक
अगल दस्तूर हे पल
भर में हो जाती हे
जिन्दगी भर के लिए। 💕💕💕
हमें क्या मालूम था की
प्यार क्या होता हे बस
एक तुम मिले और जिन्दगी
मोहब्बत हो गइ। 💁💁💁💁
तेरी मोहब्बत में पागल हु
मुझे कभी तुम धोखा मत देना
अगर मुझसे दूर जाना हे तो
प्यार से ज़हर पीला देना। ❤❤
काश।। तुम ज़ोर से गले
लगा कर कहो की डरते
क्यों हो पागल में बस
तुम्हारी तो हु। 💋💋
Hindi Love Status
सब लोग कहते हे की
जिन्दगी में सिर्फ एक ही बार
प्यार करना चाहिए मगर तुमसे
मुझे बार बार क्यों होता हे। 💘💘💘
मुझे सीने से लगाकर सुन
मेरे दिल की धड़कन जो
हर पल तुमसे मिलने
की ज़िद कराती हे। 💗💗💗
जिंदगी में कभी बिछड़ना
पड़े तो मेरी साँसे भी ले
जाना क्योकि तुम्हारे सिवा ये
किसी भी काम की नहीं। 💝💝💝
अगर में मर भी जाऊ तो
मेरी मौत पर आंसू मत निकालना
क्योकि मुझे अपनी मौत से
ज्यादा तुम्हारे आंसूओ
का दुःख होगा। 😓😓😓😓
Beautiful Love Hindi Shayari
जो उनकी आँखों से बया
होते हे वो लफ्ज जो
किताबों में कहा होते हे। 💗💗💗
में लव हु मगर मेरी बात
तुम हो और में तब हु
जब मेरे साथ तुम जो। 💞💞
कोई चाँद से मोहब्बत करता हे
कोइ सूरज से मोहब्बत करता हे
मगर हम उनसे मोहब्बत करते हे
जो हमसे मोहब्बत करते हे। 💗💗💗💖
आपसे मिलने को दिल चाहता हे
कूच सुनना सुनाना दिल चाहता हे।
आपके मनाने का अंदाज ही कुछ इस
तरह का था की फिर से रूठ जाने
को दिल चाहता हे।💕💕💕
कितनी मोहब्बत हे आपसे
ये हमें कहना नहीं आता
बस हम तो इतना जानते हे की
आपके बिना हमें जीना नहीं आता। 💓💓💓💓
किसी से रोज मिलने से इश्क
हो या ना हो मगर किसी से
रोज बातें करने से उनकी
आदत बन ही जाती हे। 💘💘💘
तू हर चीज़ मांग ले हर
चीज कुर्बान हे तुज पर
मगर जान मत मागना क्योकि
आप तो मेरी जान हो। 💗💗💗👩
कहा तलाश करेंगे मेरे
जैसा इन्सान जो
तुमसे जुदा होकर भी तुमसे
ही हद से भी ज्यादा प्यार करे। 👨👨
तू बन जा मेरी की
इस क़दर चाहूँगा तुझे की
लोग दुआ करेंगे तुझ सा
नसीब पाने के लिए।💗💗
ये जरुरी तो नहीं की
इश्क बाहों के सहारे ही मिले
किसी को जी भर के लिए
महसूस करना भी मोहब्बत हे।👰👰
अपनी दिल की अदालत में
दिल पर मुकदमा चलाओ
इश्क का मुज़रिम हो तेरा
कोइ सज़ा हमें भी सुनाओ। 💔💔💔
Dil Love Sayari In Hindi
खरीदार बहुत हे मेरे
इस दिल के बेच देते अगर
इसमें तुम ना होते। 💘💘
आप और आपकी हर एक
बात मेरे लिए खास हे
यही शायद प्यार का
पहला एहसास हे। 💗💗💖
हमारे प्यार का अंदाज कुछ
ऐसा हे हम क्या बताये ये राज कैसा
हे कौन कहता हे आप चाँद जैसे हो
सच तो ये हे की खुद चाँद आप जैसा हे।💓💓
धड़कन मेरी बेचैन रहती हे
आजकल क्युकी तेरे सिवा
धड़कती कम और तड़पती
ज्यादा हे। 💞💞
हम तुमसे दूर कैसे रह पते
दिल से तुमको कैसे भूल पते
काश तुम आयने में बसे होते
खुद को देखते👀👀तो तुम नज़र आते। 💗
दिल की ख़ाहिश को क्या नाम दू
प्यार का उसे पैगाम क्या दू
इस दिल में दर्द नहीं यादे हे उनकी
अब यादे ही मुझे दर्द देती हे तो
उनको इलज़ाम क्यू दू। 💝💓
कभी जरुरत पड़े तो दिल से
याद करना मुझे में गुजरा हुआ
वक्त नहीं जो वापस न आ सकू।💘💘
लम्बी सुहानी श्याम हो या ना हो
कल जैसी बात हो या ना हो
आपसे प्यार हमें हमेंशा रहेंगा
चाहे उम्र भर मुलाकात हो ना हो। 💟
Love Shayari In Hindi For Girlfriend
ना कोइ किसी से दूर होता हे और
ना कोइ किसी के करीब होता हे
प्यार खुद चलकर आता हे पास
जब किसी के नसीब में होता हे।
अगर आपको ये लव शायरी वाला आर्टिकल पसंद हे तो आप उसे अपने दोस्तों के साथ भी सेर करे।