Attitude Hindi Shayari
वक्त का इंतजार करना
क्योकि तुम्हारी मुलाकात
हमसे ही होंगी। 👹👹👹
मुझे पसंद हे वो लोग
जो मुझे पसंद नहीं करते। 👿👿👿
करता वही हो जो
मुझे पसंद हे माना की
उम्र कम हे मगर
हौसले बुलंद हे। 👿👿👿
घायल सेर की साँसे
उनकी दहाड़ से भी ज़्यादा
ख़तरनाक होती हे।
माना की तुम्हे सिर्फ़ भोकना
आता हे मगर हमें सिर्फ
ठोकना आता हे।💪💪💪
हम बंदूख के ड्रिगर पर
नहीं बल्कि अपने दम पै
जीते हे। 💪💪💪
वक्त आने दो मेरा
ज़वाब भी देंगे और
हिसाब भी लेंगे।
दोस्तों के दिलो में और
दुस्मनो की खोपड़ी में
रहना आदत हे हमारी।
वक्त वक्त की तो बात हे
आज तुम्हारा हे उड़ लीजिये
कल हमारा होगा तो
उड़ा देंगे।
हकूमत वो ही करते हे
जिनके जिगर में दम होता हे
वरना भोकने का काम तो
कुत्ते भी करते हे। 👿👿👿
अभी काच हु इसलिए दुनिया
को चुभता हु जिस दिन आईना
बन जाऊँगा पूरी दुनिया देखेंगी।
रहते हे मेरी आसपास ही
लेकिन पास नहीं होते
कूच लोग जलाते हे मुझसे
बस राख नहीं होते।
अरे तू मोहब्बत हे इसलिए
जाने दिया ज़िद होती
तो बाहों में होती।
हमको समझने के लिए
दिल का इस्तमाल करे
अगर दिमाग़ का इस्तमाल करोंगे
तो हेंग हो जाओंगे। 👺👺
सही को सही और ग़लत
को ग़लत बोलने की ताक़त रखता
हु इसलिए आजकल रिश्ते
बहुत कम रखता हु। 👫👫👫
ज़िन्दगी जीते हे हम बड़ी
शान से तभी तो दुश्मन जलते
हे हमारे नाम से।👿👿👿
बिकने वाले तो बहुत हे
जाओ जाकर ख़रीदो इनको
क्योकि हम किंमत से
नहीं किस्मत से मिला करते हे।
जो मुझे समझ ना सका
उनको हक़ हे मुझे
बुरा कहने का और जो
मुझे समझ गया वो मुझ पर
जान देता हे।
मुझे कोइ झूठ की उम्मीद
ना करे क्योकि में आइना हु
कोइ सुबह का अख़बार नहीं। 👿👿👿
भाड़ में जाये लोग और
भाड़ में जाये लोगो की बातें
हम तो जैसे हे वैसे जी
जीना चाहते हे।
आज कल तो अच्छे लोगों का
नाम हे इस दुनिया में जिस
दिन हम बुरे होंगे तब
तो बादशाह हम होंगे।
ऐसा मत समझना के तेरे
क़ाबिल नहीं हे हम तड़प
रहे हे वो लोग जिनको
हासिल नहीं हम।
अच्छा इन्सान कभी मतलबी
नहीं होता मगर दूर हो जाता हे
उन लोगो से जिनको उनकी
कदर नहीं होती।
तब तक बहुत शरीफ़ हु
में जब तब कोइ
मुझे उगली ना करे।
ना घर पर रहते हे ना घाट पर
हम तो उनकी शरण में रहते हे
जिन्हे लोग भस्मधारी महादेव
कहते हे। जय महाकाल
बहुत फर्क हे हम दोनों में
क्योकि तुमने उस्तादों से सीखा हे
और मेने हालातों से।
हरे सुन पगली तू Doll हे
तू में dollar हु
अगर तू Brand हे तो
में Branded हु।
की धरती तो चूहे खोदते
हे हमें तो आसमान फाड़ना हे
और ये खड़ा तेरा बाप उखाडले
जो उखाड़ना हे।
ग़ुलाम हु में अपने परिवार के
संस्कारो का वरना में
भी लोगो को उनकी औकात
दिखने का हुनर रखता हु। 👿👿👿
हमारे जीना का अंदाज
थोड़ा अजीब हे क्योकि हम
उम्मीदों पर नहीं अपनी
जिद पर जीते हे। 👹👹👹
खून में उबाल आज भी
ख़ानदानी हे ये दुनिया
हमारे शौक पर नहीं
Attitude की दीवानी हे।👲👲👲
जलने वालो की जलती
रहेंगी और हमारी बातें
ज़माने ने चलती रहेंगी।😃😃
अजीब सी आदत हे अपनी
नफ़रत हो या मोहब्बत
बड़ी शिद्द्त से करते हे।
कूच सही तो कूच
ग़लत कहते हे
लोग हमें बिगड़ा हुआ
नवाब कहते हे।
ये भी पढ़े। …
खौफ तो आवारा कुत्ते भी
मचा लेते हे मगर
दहशत हमेंशा शेर की
होती हे।
Attitude Shayari Video
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद हे तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों भी सेर करे।