दोस्तों इस पोस्ट में आपको जीवन को मोटिवेशनल करने वाले कोट्स मिल जायेंगे जो आपको मोटिवेट करेंगे आपकी ज़िन्दगी को बदलने के लिए आपको मोटिवेट करेंगे तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको ये मोटिवेशनल कोट्स जरूर पसंद होंगे।
Motivation Quotes In Hindi 2022
हर वक्त वक्त को बदलता हे
बस वक्त को थोड़ा और वक्त दो।
अगर ऊपर वाले से आपका
रिश्ता मजबूत हे तो ये
निचे वाले लोग आपका
कूच नहीं बिगाड़ सकते।
Life Motivational Quotes In Hindi
जो नहीं हो सकता
वही तो करना हे।
जो अपने लक्ष्य के प्रति
पागल हो जाता हे उनको
सफ़लता पाने से कोइ
नहीं रोक सकता हे।
तू अकड़ तोड़ उस
मंजिलो की जिनको अपनी
उंचाई पै गर्व हे।
एक ना एक दिन हासिल कर
लूंगा अपनी मंजिल ये
“ठोकरें ” ज़हर तो नहीं जो
खाकर मर जाऊंगा।
रास्ते भी ज़िद्दी हे और
मेरी मंज़िल भी ज़िद्दी हे
देखते हे आगें क्या होंगा क्योकि
मेरे हौसले भी ज़िद्दी हे।
पहाड़ की ऊंचाई आपको
आगे बढ़ने से नहीं रोकती मगर
आपके जूते में पड़े कंकड आपको
आगे बढ़ने से रोकते हे।
ज़िन्दगी हम सबको एक
और मौका देती हे जिसे
हम ” कल ” कहते हे।
Motivational Quotes For Life
जिस इन्सान को कूच करने
की इच्छा होती हे उस इन्सान
के लिए कूच
भी असंभव नहीं हे।
जीवन में सबसे बड़ी खुसी
उस काम को करने में हे
जिसे लोक कहते हे की
तुम नहीं कर सकते।
हालात वो न रखे जो अपने
हौसलों को बदल दे मगर
होसला वो रखो जो
अपने हालातो को बदल दे।
अगर टूटने लगे हौसले तो ये याद
रखना की बिना महेनत के तख्तो ताज नहीं
मिलते ढूंढ लेते हे अंधेरो में मंजिल अपनी
क्योकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।
खुद पर भरोसा करने का हुनर
सिख लीजिए क्योकि सहारे
कितने भी सच्चे हो एक दिन
साथ छोड़ ही देते हे।
जो चीज़ आपको नहीं आती
वो हर चीज़ आपको मुश्किल
ही लगाती हे।
किस्मत मौका देती हे जबकि
महेनत चौका देती हे।
खुद की तरक़्क़ी में इतना
वक्त लगा दो की
दुसरो की बुराइ करने का
वक्त ही ना मिले।
हौसला होना चाहिए
क्योकि ज़िन्दगी कही
से भी शरू की जाती हे।
अगर आप सही हे तो
साबित करने की कोशिश मत करो
बस हंमेशा सही बने रहे
गवाही वक्त खुद दे देगा।
जिस इन्सान में अकेला चलने
का हौसला होता हे एक
दिन उनके पीछे पूरा
काफ़िला होता हे।
अपने सपको को पूरा करने
के लिए समझदार नहीं
बल्कि पागल बनना पड़ता हे।
Success Motivational Shayari
जब ये दुनिया तुम्हे
कमज़ोर समझे तब
तुम्हारा जितना बहुत
जरुरी हो जाता हे।
इस दुनिया में हर एक काम
आसान होता हे बस
तुम्हारे अंदर आवाज आनी चाहिए।
अगर आप महेनत को अपनी
आदत बना ले तो
क़ामयाबी आपकी मुक़दर बन जाती हे।
आपकी सोच अच्छी होनी चाहिए
क्योकि नज़र का इलाज़ हे पर
नज़रिया का नहीं। ✌✌✌
भगवान के भरोसे मत
बैठिये क्या पता
भगवान तुम्हारे भरोसे बैठा हो।
हर किसी भी इन्सान को
उनकी इच्छाशक्ति और
दृढ़संकल्प उसे भिखारी से
राजा बना सकती हे।
लोगो को खोने से कभी मत डरो
लेकिन डरो इस बात से की
कही लोको का दिल रखते रखते
तुम खुद को न खो दो।
वक्त गूंगा तो नहीं हे
बस मौन हे
वक्त आने पर बता ही देता हे की
कोन अपना और कोन पराया हे।
सबसे बहेतर बनने के लिए
आपको सबसे ख़राब हालातों से
लड़ना पड़ता हे।
लोग कहते हे की पैसा आये
तो में कूच करके दिखाऊ
और पैसा कहता हे की तू
कूच करके दिखा में तेरा
पास खुद आऊंगा।
कोशिश कूच इस तरह से
करो की हारते हारते कब तुम
जित जाओ पता ही ना चले।
Motivational Quotes For Life In Hindi
शाखें रही तो पत्ते भी आयेंगे
ये दिन बुरे हे तो क्या
अच्छे दिन भी आयेंगे।
महेनत इतनी ख़ामोशी
से करो की तुम्हारी
क़ामयाबी शोर मचा दे।
कुछ अगल करना हे तो
भीड़ से हट कर चलो क्योकि
भीड़ साहस तो देती हे मगर
पहचान छीन लेती हे।
कहने से कुछ नहीं होता
क्योकि सपने साकार करने के लिए
बातों से नहीं रातों से
लड़ना पड़ता हे।
इंतजार करने वाले को
बस उतना ही मिलता हे।
जितना महेनत करने वाले
छोड़ जाते हे।
जल्दी मिलने वाली चीजे
कभी ज़्यादा दिन टिकती नहीं हे
मगर ज्यादा दिन चलने वाली चीज
आपको कभी जल्द नहीं मिलती। ✌✌✌
ये इन्सान तू रख अपने
इरादों पर यकीन तेरी हार
तेरे हौसलों से बड़ी तो नहीं।
यकीनन परिंदो को मंजिल मिलेंगी
ये उनके फैले हुए पर बोलतें हे
अक्शर वो लोग ख़ामोश रहते हे
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हे।
अगर चलता रहूँगा पथ पर
तो चलने में माहिर हो जाऊंगा
या तो मंजिल मिल जायेंगी या
फिर एक अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा।
उड़ने में कोइ बुराइ
नहीं हे मगर इतना ही
उड़े जहाँ से ज़मीन
साफ़ दिखाइ देती हे।
जो हम दूसरों को देंगे
वही एक दिन वापस आयेंगा
फिर वो चाहे सन्मान हो इज्जत हो
प्यार हो या धोखा हो।
ज़िन्दगी में जितने का मज़ा
तो तब आता हे जब सभी
लोग आपके हारने का
इंतजार कर रहे हो।
इंसान अपने कर्म करने
में मनमानी तो कर सकता हे
मगर फ़ल भोगने ने नहीं।
ये इन्सान तू अपने
पंखो को खोल क्युकी ये जमाना
सिर्फ उड़ान देखता हे।
सीढ़िया तो उन्हें मुबारक
जिन्हें सिर्फ छत पर ही जाना हे
हमें तो आसमान छूना हे
रास्ते भी मुझे खुद बनाना हे।
अगर ज़िन्दगी को समझनी
हे तो पीछे देखो और
जिनि हे तो
आगे देखो।
मंज़िल उनको मिलती हे
जिनके सपनो में जान होती हे
पंख तो यु ही फफड़ते हे मगर
हौसलों से उड़ान होती हे।
जो लोग सपनो को
साकार करने की जिद रखते हे
वो समंदरों में ही
पुल बना देते हे।
जिन्दगी एक काँटों का सफ़र हे
हौसला उनकी पहचान हे
रास्ते पर तो सब चलते जो
खुद रास्ता बनाये वो ही इन्सान हे।
पंछी ने जब जब भी किया
अपने पंखो पर विश्वास
दूर दूर तक हो गया
उनका ही आकाश। ✌✌✌
New Success Motivational Quotes
रास्ते कभी खत्म नहीं होते
बस लोग हिम्मत हार जाते हे।
Motivational Video For Quotes
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद हे तो आप अपने दोस्तों के साथ भी सेर करे।