Time Shayari 2021 ,Time Status In Hindi, Time Motivation Quotes In Hindi , Time Shayari In Hindi, Time Hindi Shayari , Vakt Shayari In Hindi , Vakt Hindi Shayari , Time Par Shayari , Time Shayari 2 Line
Time Shayari, Quotes In Hindi
जब वक्त करवट लेता हे
तब केवल बाजियां ही नहीं बल्कि
जिन्दगी भी पलट जाती हे।
वक्त न लगाओ ये तय करने में
की आपको क्या करना हे
वरना समय तय कर लेगा की
आपका क्या करना हे।
वक्त दिखता नहीं हे लेकिन
बहुत कुछ दिखा जाता हे।
बुरा वक्त तो सबका आता
हे इस ज़िन्दगी में
मगर कोई बिखर जाता हे
तो कोई निख़र जाता हे।
अभिमान और अकड़ एक
गंभीर बीमारी हे जिनका इलाज
वक्त और कुदरत जरूर
करती हे।
समय सबको मिलता हे
अपनी जिन्दगी बदलने के लिए
मगर जिन्दगी दोबारा नहीं मिलती
वक्त को बदलने के लिए।
या तो वक्त के हिसाब से चलो
या फिर
वक्त को अपने हिसाब से चलाओ
तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश हे
तू चल तेरे वजूद की
समय को भी तलाश हे।
वक्त जख़्म बहुत देता हे
इसलिए घडी में कांटे हे
फूल नहीं।
वक्त वक्त की बात हे जनाब
जो कल तक हसीँन रंग थे
वो आज दाग़ हो गए।
बड़े महंगे किरदार हे
जिन्दगी में जनाब
समय समय पर सबके भाव
बढ़ जाते हे।
आज बुरा वक्त हे जनाब
कल अच्छा भी आयेगा
वक्त ही तो हे
बदल जायेगा।
वक्त गूंगा नहीं हे
बस मौन होता हे
वक्त आने पर बता ही देता हे
कौन किसका हे।
आदमी के शब्द नहीं बल्कि
उनका वक्त बोलता हे।
मांगना ही छोड़ दिया हमने
वक्त हर किसी से
क्या पता उसके पास इनकार
करने का भी वक्त ना हो।
ये वक्त तू चाहे कितना भी सता ले हमें
मगर ये भी याद रख किसी मोड़ तुजे
भी बदल देंगे हम।
हर वक्त वक्त को बदलता हे
बस वक्त को थोड़ा वक्त दो।
इस दुनिया में कोई किसी का
खास नहीं होता क्योकि लोग आपको
तभी याद करते हे जब टाइम पास
नहीं होता।
वक्त को बर्बाद करने वाले को
वक्त खुद बर्बाद कर देता हे
घमंड न करे क्योकि
सुबह उनकी भी होती हे
जिनको कोई याद नहीं करता।
क्या खूब इलाज़ बताया
समय को दवा बताया और
ख्वाहिशो से पहरेज बताया
चेहरे और कपडे अक्शर झूठ
बोलते हे मगर इन्सान की
असलियत तो वक़्त ही
बतात हे। .
वक्त वक्त की बात हे साहब
कोइ कह जाता हे तो
कोई सह जाता हे।
घडी भी एक अज़ीब चीज़ हे
हमेंशा टिक टिक करती रहती हे
ना खुद टिकती हे ना
दुसरो को टिकने देती हे।
कुछ ही देर की ख़ामोशी हे
फिर कानो में शोर आयेगा
आपका तो सिर्फ वक़्त हे
हमारा तो दौर आएगा।
बदल जाओ समय के साथ
या फिर समय बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो तुम
हर हाल में जीना सीखो।
थोड़ा आज़माने दो
रो रोकर पुकारेंगे हमें जरा
हमारा वक्त तो आने दो।
वक्त पर ये मेरे दोस्त क्योकि
ये वक्त हे जनाब चहेरे सबके
याद रखता हे।
पूरा कर लेते हे
अपना हर सफर
जो बंदे होते हे
वक्त के प्राबंध
जब रस्ते समझ आते हे
तब तक लौट ने का
वक्त हो जाता हे
ख़राब समय आपको जिंदगी में
उन सच का सामना करवाता हे
जिनका आपको अच्छे वक्त में
कभी भी ख्याल नहीं आता।
ये भी पढ़े। ..
एक वक्त पता हे की में
कभी कभी तेरे आगे झुक क्यों जाता हु
अपनो को मेरे खातिर में
परेशान जो देखता हु
बातें जो कही नहीं जाती
वो कही नहीं जाती
की वो पहली मुलाकात थी
और हम दोनों ही बेबस थे
वो भी खुद को न संभाल पाए
और नहीं हम खुद भी।
Time Shayari Status Video