Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Hindi7facts
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Hindi7facts
    Home»Quotes»Good Bye (Alvida ) 2022 Shayari, Statsu, Quotes In Hindi With Images
    Quotes

    Good Bye (Alvida ) 2022 Shayari, Statsu, Quotes In Hindi With Images

    admin1By admin1July 7, 2021Updated:December 30, 2022No Comments8 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

    जब हमसे कोई अपना दूर चला जाता हे या फिर किसी वजह से हमें उनसे जुदा पड़ना हो तब हमें बहुत दुःख होता हे जिसे दो शब्दों में बया करना बहुत ही मुश्किल हो जाता हे। अगर ऐसा ही आपके साथ भी होता हे तो आज हम आपको किसीको अलविदा को बया करने वाले कुछ गुड बाय शायरी , गुड बाय स्टेटस और गुड बाय कोट्स निचे दिए गए हे जो काफी मजेदार हे तो हमें उम्मीद हे की ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आएगी।

     Good Bye Shayari In Hindi

    Good Bye Shayari Status

     *****************

    जो आता हे उसे एक दिन जाना पड़ता हे 

    इसलिए आज 2021 भी जा रहा हे 

    करो ख़ुशी से अलविदा उसे और 

    नए साल का दिल से करो स्वागत

    *****************

    Good Bye 2022

    Good Bye 2021 Images

    ****************

    बहुत उम्मीदे हे हमें 2022 तुमसे 

    और बहुत कुछ चाहिए हमें 

    जो ना दे सका 2021 हमें 

    वो सब कुछ अब तुम देना 

     *******************

    पुराने साल को याद में बसाके 

    हम करते हे उनको आज अलविदा 

    नये साल का नया हे जोश और 

    नए उल्लास से हम करते हे स्वागत 

    *****************

    good bye 2021 and welcome 2022 shayari

     *****************

    पुराने साल की पुरानी यादो को भुलाये 

    और इस नए साल को अपनाये 

    दुआ करते हे उस रब से की आप 

    इस साल में हर सफलता को पाए। 

    *******************

    good bye 2021 and welcome 2022 shayari

     

    हैप्पी न्यू ईयर शायरी 

     ****************

    नफ़रत भी नहीं हे तुमसे 

    गुस्सा भी नहीं हु तुमसे 

    और तुम्हारी ज़िन्दगी का 

    अब हिस्सा भी नहीं हु में 

    ” Good Bye “

     *****************

    बहुत ही मुश्किल था अलविदा कहना 

    मगर बहुत जरुरी था मेरा उनसे जुदा होना 

     *******************

    आपसे दूर जाने की खबर सुनकर 

    मेरी धड़कने रुक सी जाती हे 

    अलविदा कहते वक्त यार 

    मेरी आंखे भर आती हे 

    ***************

    Good Bye Shayari Images

     *******************

    न जाने अब फिर से मुलाकात हो या न हो 

    ज़िन्दगी में फिर बहार हो या न हो 

    कम से कम जाते वक्त थोड़ा सा मुस्कुरा दो 

    दोबारा इस मुस्कराहट का दीदार हो या न हो 

     **********************

    अलविदा कहकर आप हमसे दूर हो गए 

    इन आँखों में सारे हसीन ख़्वाब छोड़ गए 

    हमें ग़म ये नहीं की आप हमें छोड़ गए 

    दर्द तो तब हुआ जब अलविदा कहते वो खुद ही रो पड़े

    ********************* 

    Good Bye Shayari For Love

     ********************

    बिच सफर में आप हमसे अलविदा कह गए 

    पहले अपना बनाया फिर पराया कर गए 

    जब ज़िन्दगी की जरुरत सी बन गए 

    तभी वो हमसे किनारा कर गए 

     *********************

    दिल के अजीब दोस्तों से हम जुदा हो गए 

    आज हम अपनी स्कुल से विदा हो गए 

     ******************

    आज हम अपनी रूह से जुदा हो गए 

    आज हम उनसे और वो हमसे विदा हो गए 

     ******************

    ग़म देना पर कभी आंसू न देना 

    प्यार के खातिर मुझे धोखा न देना 

    जो चाहे मांग लेना पर ज़िन्दगी में 

    मुझे कभी अलविदा न कहना

    ****************

    Alvida Shayari

     ******************

    तुमसे हमको कहानी हे 

    एक बात आखरी हे 

    पता नहीं फिर कभी मिलन हो या न हो 

    शायद मेरा और तुम्हारा ये आखरी साथ हे 

    ” Good Bye “

     ********************

    जरा सी बात पर मुँह मोड़ कर नहीं जाते 

    चाहने वालो का दिल तोड़कर नहीं जाते 

    हमसे कोई भूल हुई हे तो माफ़ कर देना 

    मगर अपनो को ऐसे छोड़ कर नहीं जाते

    ********************

    Good Bye Shayari Video

    ******************

    कितना मुश्किल था आपको अलविदा कहना 

    शायद उस वक्त में बेजुबान सा हो जाता 

    अब तो आपको सिर्फ याद करके ही 

    मिल जाता हे सुकून इस दिल को 

     *********************

    नज़र यु हमसे आप मत फेरो 

    हम आपकी ज़िन्दगी से चले जायेंगे 

    मगर याद रखना हम ज़िन्दगी के 

    हर मोड़ पर आपको याद आएंगे 

    ***************

    Alvida Shayari In Hindi

     *******************

    तुम्हारी मोहब्बत से लेकर 

    तुम्हारे अलविदा कहने तक 

    हमने सिर्फ आपको ही चाहा हे 

    तुमसे कुछ नहीं चाहा हमने 

     ******************

    मुझे घायल कर गई तुम्हारी ये अदा 

    सिर्फ चार दिन की मोहब्बत और 

    फिर कर चले हमसे अलविदा 

     ********************

    तुम ख्वाबो में इस कदर आया न करो 

    हर सुबह जब मुस्कुराके अलविदा जब कहना हे 

    तो यु प्यार से हर रात गले लगाया न करो

    *********************

    Good Bye Status

     ********************

    हो रहे हे आप हमसे जो जुदा 

    हो रहा हे हम दोनों का रास्ता जुदा 

    दूर रहकर भी आप हमें याद करना 

    मगर कभी अलविदा न कहना 

    अजीब था उनका हमको अलविदा कहना 

    सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं 

    बर्बाद हुए हम उसकी मोहब्बत में की 

    लुटा कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं

    ******************* 

    Ok Bye Shayari

     ********************

    क्या पता अब आपसे मिलना 

    दुबारा हो या न हो 

    चाह के फूलों का खिलना हो न हो 

    बिन मिले ही या कहोंगे अलविदा 

     *********************

    ना पीछे मूड के देखो 

    ना आवाज़ दो मुझको 

    बड़ी ही मुश्किल से सीखा हे मैने 

    अलविदा कहना 

    ********************

    Alvida Status

     ********************

    उसकी दर्द भरी आँखों ने 

    जिस जगह कहाँ था अलविदा 

    आज भी वही खड़ा हे 

    दिल उसके ही इंतजार में 

     *********************

    Good Bye Status In Hindi 

     *******************

    जब अपने ही परिंदे 

    किसी और के दाने के 

    आदि हो जाये तो उन्हें 

    अलविदा ही कह देना चाहिए 

    Good Bye 

    *******************

    Good Bay Shayari

    **********************

    मेने आजाद कर दिया वो रिश्ता 

    और उन लोगो को जो 

    सिर्फ अपने मतलब के लिए 

    मेरे साथ थे 

    *******************

    में लौटने के इरादे से जा रहा हु मगर 

    सफर सफर हे मेरा इंतजार मत करना 

     *******************

    में भी वक्त के जैसा हु 

    जो कभी लौट कर नहीं आता 

     **********************

    तुम्हे अब सबकुछ मिलेगा 

    मगर अब में नहीं मिलूंगा 

     *******************

    चल ज़िन्दगी एक नई 

    शरुआत करते हे 

    जो हमारे बिना खुश हे 

    उन्हें अलविदा कहते हे

    *********************

    Good Bay Status

     *******************

    आपसे हमें मोहब्बत हे ये कहना 

    इतना मुश्किल नहीं रहा अब 

    जितना मुश्किल तुम्हे 

    अलविदा कहना हो रहा हे 

     *******************

    रुक सी गई हे हमारी ज़िन्दगी 

    आज भी वही मोड़ पर 

    जिस मोड़ पर तुमने हमको 

    अलविदा कहा था

    *******************

    Bye Bye Shayari

     *********************

    एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जायेंगे 

    सब रिश्ते इस जमीन के तोड़ जायेंगे 

    जितना जी चाहे सता लो हमको 

    एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे 

     *****************

    छोड़ आये हम उनको अलविदा कहकर 

    ये दिल सिर्फ आपके पर ही फ़िदा रहेगा ये कहकर 

     *********************

    उनसे अलविदा कहकर में खुश था 

    क्योकि वो मुझे अलविदा कहकर खुश बहुत थे

    ****************

    Good Bye Quotes

     *****************

    मिलता था हर रंग ज़िन्दगी का जिसमें 

    वो आज अलविदा न जाने क्यों कह रहा हे 

     ********************

    अब मत खोलना मेरी ज़िन्दगी की किताब को 

    क्योकि में जो था वो अब हु नहीं और जो में 

    हु वो अब किसी को पता नहीं 

     **********************

    आज किसी मोड़ पर उसे अलविदा कह दिया 

    जो कभी शामिल ही नहीं था मेरी ज़िन्दगी में 

     *****************

    अलविदा 2 लाइन शायरी 

     ******************

    माफ़ करना मुझे अब दूर जाना पड़ेगा 

    पास होकर भी तुम्हे अब भूलना पड़ेगा 

     ******************

    बड़े ही गुरुर से वो हमको अलविदा कहके चले थे 

    फिर न जाने क्यों वो मूड मूड के देख रहे थे हमें 

     *********************

    लिपट लिपट कर कह रही थी ये आखरी श्याम 

    अलविदा कहने से पहले गले लगा दो मुझे 

     *********************

    हमें आपको अलविदा कहना 

    शायद आसान तो नहीं था शायद 

    पर शायद अलविदा ही जरुरी था

    ******************** 

    Good Bye Shayari

     *******************

    Good Bye Quotes In Hindi

    *********************

    रिश्ता रखो तो सबसे सच्चा 

    वरना अलबिदा ही अच्छा 

     *********************

    एक ही थी समझने वाली मुझे 

    शायद अब वो भी समझदार हो गई 

     *********************

    ये मत सोचना की हम जुदा 

    हो गए हे तेरी याद से 

    बस आपकी ख़ुशी की खातिर 

    तुमसे बात करना छोड़ दिया 

     *********************

    अगर उनको जाना हे तो जाने दो 

    क्यों पकड़ कर रखना हे 

    रिश्तो में प्यार अच्छा लगता हे 

    भीख नहीं 

     ******************

    किसी बहेतर की तलाश में 

    किसी बहेतर को खो मत देना 

    ” Good Bye Jaan “

    *******************

    Alvida Par Shayari

     ********************

    जब आँखों से आंसू निलकते हे तब 

    जाकर पता चलता हे किसी के दूर जाने से 

    गुड बाय 

     ********************

     उसने शायद ये सोच कर मुझे 

    अलविदा कह दिया 

    गरीब हे मोहब्बत के 

    सिवा क्या देगा मुझे 

     ********************

    अलविदा कहने से अब मुझे डर सा लगता हे 

    क्योकि तेरी बाहें ही मुझे मेरा घर सा लगता था 

     ********************

    मेरा कलेजा फट कर रह गया उस वक्त 

    इस वक्त पलट कर अलविदा कहा उसने 

     *********************

    नहीं चाहिए हमें किसी की 

    झूठी हमदर्दी 

    हम खुश हे अपनी 

    तकलीफो के साथ 

     **********************

    Good Bye 2022 Quotes In Hindi  

    बड़ा ही रंगीन रहा हे साल 

    साला हर किसी में अपना 

    रंग दिखाया मुझको 

     ********************

    अजीब साल था 

    किसी के सपने ले गया तो 

    किसी के अपने ले गया 

    ये भी पढ़े। 

    गुड नाईट शायरी 

    ख़ुशी पर शायरी स्टेटस 

    ए गुजरे हुए साल भले ही 

    मुझे तूने कुछ दिया नहीं मगर 

    जाते – जाते ज़िन्दगी के बहुत 

    सारे सबक दे गया मुझे 

     ********************

    बड़ा ही रंगीन रहा ये मरा साल 

    हर किसी ने अपना रंग दिखाया 

     ********************

    खुद को बदलना सीखो 

    साल तो हर साल बदलता हे

     ***********************

    अगर आपको ये पोस्ट पसंद हे तो आप पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेर जरूर करे। 

    Good Bye 2022 Good Bye 2022 Shayari Good Bye Quotes In Hindi Good Bye Status In Hindi
    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    admin1
    • Website

    Related Posts

    बेस्ट 50+ काजल शायरी – Kajal Par Shayari In Hindi

    September 11, 2022

    महिला के सम्मान पर शायरी – Mahila Ke Sanman Par Shayari

    September 5, 2022

    तस्वीर पे बहेतरीन शायरी – Tasvir Par Shayari

    September 4, 2022

    Leave A Reply Cancel Reply

    Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
    © 2026 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.