नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले वेब स्टोरी के बारे में जैसे की वेब स्टोरी क्या है? ( What Is Web Stories In Hindi ) वेब स्टोरी किसे कहते है? तो आपके मन में भी ये सवाल है तो आपको आपके सवालों का जवाब इस पोस्ट में जरूर मिलेगा।
वेब स्टोरी – Google Web Stories
परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है यानिकि हर किसी को समय के अनुसार अपडेट होते रहना चाहिए गूगल भी इस साल एक बड़ा अपडेट लेकर आया है और वो गूगल वेब स्टोरी है गूगल समय समय पर कुछ ना कुछ अपडेट लाता है जिसका फायदा कॉन्टेन प्रकाशनों को भी और इंटरनेट का इस्तमाल करने वाले उपयोकर्ता को भी मिलताआ है।
Tik Tok के आने के बाद इंटरनेट की दुनिया में शॉर्ट्स विडिओ बहुत ज्यादा पसंद किये जाते है और आज लोग पढ़ने से ज्यादा देखना पसंद करते है जिसकी वजह से Facebook, Youtube सबसे शॉर्ट्स वीडियो को लॉन्च किया जबकि गूगल ने भी वेब साइट के लिए भी शॉर्ट्स विडिओ की तरह की वेब स्टोरी को लॉन्च किया यानिकि वेब स्टोरी वेब पर आधारित है जिसमें आप विडिओ, ऑडियो, इमेज, टेक्स और एनिमेशन का इस्तमाल करके वेब स्टोरी बना सकते है और अपनी वेब साइट पर ट्राफिक जनरेट कर सकते है और पैसे कमा सकते है।
आज दिन में जो भी जानकारी को गूगल पर सर्च करते है उस जानकारी के सबंधित आपको गूगल के Discover पेज पर वेब स्टोरी दिखाई देती है जिससे आप जानकारी हासिल कर सके।
वेब स्टोरी क्या है? – What Is Web Stories In Hindi
वेब स्टोरी गूगल के द्रारा लॉन्च किया हुआ एक वेब पेज है जिनको उपयोगकर्ता जानकारी को Visual Format में देख सकता है गूगल वेब स्टोरी AMP तकनिकी द्रारा कार्य करती है।अगर आपका कोई ब्लॉग है या कोई वेब साइट है तो आप इसके लिए वेब स्टोरी बना सकते है और लोगो को अपने प्रभावित वेब स्टोरी से तरह – तरह का ज्ञान दे सकते है जबकि आप वेब स्टोरी में Google adsense की Ads भी लगा सकते है जिससे वेब स्टोरी के उपयोकर्ता को भी फायदा हो और आपको भी। वेब स्टोरी पर टैप करके आप या फिर कॉन्टेन के एक हिस्से से दूसरे हिस्से पर स्वाइप करके आप अपने हिसाब से वेब स्टोरी को देख सकते है उसे पढ़ सकते है।
वेब स्टोरी कहा दिखाई देती है?
वेब स्टोरी को दिखने के लिए आपके पास Google का आप होना चाहिए। अगर ये aap नहीं है तो सबसे पहले इस aap को प्ले स्टोर में से इन्टॉल करे फिर उसके बाद उसे ओपन करे तो आपको Google का Discover पेज दिखाई देगा जैसे आप थोड़ा निचे स्वाइप करेंगे तो आपको Stories का फॉर्मेट देखने को मिल जायेगा जिस पर आप क्लिक करके आप उसे वेब स्टोरी को पढ़ सकते है देख सकते है।
वेब स्टोरी में इन बातों का ध्यान जरूर रखें
जब भी आप वेब साइट के लिए कोई वेब स्टोरी बनाये तो उसमे कॉपी राइट इमेज, विडिओ का इस्तमाल न करे।
वेब स्टोरी के पेज में कम से कम 180 करैक्टर का उपयोग करे।
अपनी वेब स्टोरी में कभी भी High Quality और High Resolution इमेज और विडिओ का इस्तमाल कभी भी न करे।
वेब स्टोरी में अगर आप विडिओ डालना चाहते हो तो उस विडिओ की Length 15 सेकण्ड से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
कम्प्लीट वेब स्टोरी बनाये ऐसा नहीं की आप कुछ पांच टिप्स देते है और केवल तीन टिप्स हो बताने हो ऐसा नहीं करना बल्कि कम्प्लीट वेब स्टोरी बनाये।
कई लोग ट्राफिक के चक्कर में अपने गूगल वेब स्टोरी पर एक से अधिक लिंक इस्तमाल करते है लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए एक वेब स्टोरी में एक ही लिंक लगाए।
कई लोगो का ये सवाल होता है की हम अपने वेब स्टोरी में कितनी स्लाइड बनाये तो आप अपनी वेब स्टोरी में कम से कम पांच स्लाइड और सबसे ज्यादा 30 स्लाइड का इस्तमाल कर सकते है।
ये भी पढ़े।
वेब स्टोरी बनाने के फायदे क्या है?
गूगल वेब स्टोरी बनाकर आप अपनी वेब साइट पर लाखो में ट्राफिक ले सकते है और पैसे कमा सकते है।
अगर आप अपनी वेब स्टोरी में अपनी वेब साइट पोस्ट की लिंक डाली है और अगर वो वेब स्टोरी वाइरल हो गई तो आपकी पोस्ट भी वाइरल हो सकती है।
वेब स्टोरी से आप अपनी पोस्ट को जल्दी से गूगल में इंडेक्स करावा सकते है।
वेब स्टोरी में आप google adsense का ads लगाकर या एफिलिएट लिंक डालकर पैसे कमा करते है।
वेब स्टोरी के माध्यम से आप अपने साइड अपने प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ा सकते है।
” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “