नमस्कार दोस्तों आपका दिल से स्वागत है तो आज हम बात करने वाले है की गूगल ट्रेंड्स होता क्या है? ( What Is Google Trends In Hindi ) और गूगल ट्रेंड्स से अपनी वेब साइट को रेंक कैसे कराये? तो दोस्तों आज की दुनिया में हर एक क्षेत्र में कॉम्पिटिशन बढ़ गया है जबकि ब्लॉगिंग की दुनिया में तो सबसे कॉम्पिटिशन बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है।
पहले क्या होता था की आप बहुत ही कम और थोड़ी सी जानकारी से भी अपनी वेबसाइट को रेंक करा सकते थे उसकी मुख्य वजह ये थी की उस वक्त गूगल में कॉम्पिटिशन ना के बराबर था जिसकी वजह से कोई भी वेबसाइट आसानी से रेंक हो जाती थी लेकिन आज के समय में ऐसा बिलकुल नहीं है आप कितनी भी अच्छी जानकारी ही क्यों न दो लेकिन फिर भी आपका पोस्ट रेंक नहीं करेगा क्योकि कॉम्पिटिशन बहुत ही बढ़ गया है।
तो दोस्तों आमतौर पर वेब साइट को रेंक कराने में बहुत तरीके है बहुत फैक्ट्स है उनमें से एक है की आप Google Trends से भी अपनी वेब साइट को रेंक करवा सकते है लेकिन उसके लिए आपको गूगल ट्रेंड्स क्या है? गूगल ट्रेंड्स का इस्तमाल कैसे करे? ये सब जानना बहुत ही जरुरी है तो चलो अब हम बात करते है की आखिर गूगल ट्रेंड्स होता क्या है?
Keyword Research क्या होता है?
गूगल ट्रेंड्स क्या है? ये जानने से पहले हमें keyword research के बारे में जानना चाहिए तभी हम google trends क्या होता है ये समझ सकेंगे।
जब भी कोई इंसान वेब साइट के लिए कोई पोस्ट लिखता है तो उस पोस्ट को रेंक कराने के लिए वो Keyword research करता है यानिकि वो किस keyword पर पोस्ट लिखे ताकि वो रेंक करा सके इसलिए वो सबसे पहले keyword research करता है keyword को ढूंढता है।
अब आपके मन में ये सवाल होता होगा की अब ये keyword research क्या है? तो दोस्तों keyword research यानिकि keyword को ढूँढना , देखना की लोग किस keyword को अधिक बार गूगल पर सर्च कर रहे है कौन सा वो keyword है जो गूगल पर सबसे ज्यादा रेंक कर रहा है अगर आप भी उस keyword पर पोस्ट लिखते है तो आपकी वेबसाइट को रेंक करने के चान्स बढ़ जाते है क्योकि Keyword Research Seo का एक महत्वपूर्ण भाग है।
दूसरे तरीके से हम समझे तो Keyword research यानिकि लोगो को वो keyword के माध्यम से वो जानकरी देना जो वो चाहते है तो google Trends भी हमारी ये मदद करता है की लोग क्या सर्च कर रहे है कौन सा keyword सबसे ज्यादा रेंक कर रहा उसका आइडिया हमें google trends की मदद से मिल सकता है। google ट्रेंड्स keyword को जानने में हमारी मदद करता है यानिकि google Trends की माध्यम से हम अपनी पोस्ट के लिए Keyword को निकाल सकते है और उस keyword की मदद से हम अपनी वेब साइट को रेंक भी करवा सकते है।
आपको इंटरनेट पर कई ऐसे पेड़ और फ्री टूल, प्लगिन मिल जायेंगे जिसकी मदद से आप Google Trends की तरह Keyword Research कर सकते है जैसे की Ahrefs, Semrush, Keywords Everywhere आदि टूल है जिसकी मदद से आप keyword ढूंढ सकते हो और अपनी वेब साइट को रेंक करवा सकते है।
हर एक ब्लॉगर ये चाहता है की उसे एक अच्छा और फ्री में कोई Keyword research टूल मिले जो उनको पोस्ट रेंक करने में मदद करे तो आप google trends का इस्तमाल कर सकते है जो बिलकुल फ्री है। अब आपको ये पता चल गया की Keyword Research का होता है तो अब हम बात करेंगे की Google Trends क्या होता है?
Google Trends क्या है? What Is Google Trends In Hindi
गूगल ट्रेंड्स गूगल का एक ऐसा फ्री टूल है जो सबसे अधिक सर्च होने वाले keyword का, समय के साथ होने वाले बदलाव का रिकॉर्ड करता है यानिकि किन keyword पर लोगो ने सबसे अधिकबार सर्च किया है और कौन – कौन से लोकेशन से सर्च किया है इसकी जानकारी आप google trends से ले सकते है। इस टूल से हम ये जान सकते है की हम जो Keyword का इस्तमाल अपने पोस्ट में करते है उनसे हमें फायदा होगा या नहीं।
Google Trends के माध्यम से हम ट्रेंडिंग Keyword को ढूंढ सकते है और उस पर काम कर सकते है वो भी फ्री में।
Google Trends से वेब साइट रेंक कैसे कराये?
Google Trends Keyword Research का बहुत बढ़िया और फ्री टूल है जो काफी लोग इस टूल का इस्तमाल कराते है और अपने पोस्ट को रेंक कराते है। जिस चीजे के बारे में लोग सबसे ज्यादा सर्च करते है उस चीजे के कीवर्ड को हम google Trends Keyword कहा जाता है जो समय अनुसार ये Keyword बदलते रहते है क्योकि समय के साथ उस Keyword का महत्व कम होता है और फिर से कोई नया Keyword आता है।
विडिओ के माध्यम से जाने Google Trends क्या होता है?
Google Trends का इस्तमाल करके हम कीवर्ड की तुलना कर सकते है की हमारे पोस्ट के लिए कौन सा keyword सबसे अच्छा रहेगा यानिकि Google Trends से आप अपने पोस्ट के लिए ट्रेंडिंग कीवर्ड निकाल सकते है और उसके जरिये आप पोस्ट लिख सकते है और उसे रेंक करा सकते है। अधिक जानें।
” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “