Facebook Twitter Instagram
    Hindi7facts
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi7facts
    Do You Know

    Web Hosting क्या होता है? What Is Web Hosting In Hindi 2022

    admin1By admin1September 27, 2022Updated:October 15, 2022No Comments8 Mins Read

    नमस्कार दोस्तों आपका दिल से स्वागत है तो आज हम वेब होस्टिंग ( Web Hosting ) क्या होता है? और वेब होस्टिंग के कितने प्रकार होते हे इसके बारे में बात करने वाले है अगर आप वेब होस्टिंग का इस्तमाल करना चाहते हे तो आपके पास एक डोमेन होना चाहिए वेब होस्टिंग का इस्तमाल करके आप अपनी वेबसाइट का डेटा स्टोर कर सकते हे और अपनी वेबसाइट को लाइव कर सकते हे तो चलो दोस्तों हम ये जान लेते हे की आखिर वेब होस्टिंग होता क्या है?

    Web Hosting क्या होता है? – What Is Web Hosting In Hindi

    Web Hosting क्या होता है? What Is Web Hosting In Hindi

     

    सभी वेबसाइट की फाइल, फोटो, विडिओ आदी को स्टोर करके का काम वेब होस्टिंग का होता हे यानिकि वेब साइट को इंटरनेट में जगह देने का काम वेब होस्टिंग का होता है Web Hosting के जरिये कोई भी इंसान किसी भी वेब वेबसाइट को पूरी दुनिया में इंटरनेट के माध्यम से ओपन कर सकता हे यानिकि वेब साइट के लिए वेब होस्टिंग का होना बहुत जरुरी है। 

    दूसरे शब्दों में अगर हम बात करे तो Web Hosting हमारी वेबसाइट का वो घर जिसमे हम वेब साइट की फाइल को रख रकते हे यानिकि वेब साइट का सभी डेटा रख सकते है लेकिन उसके लिए हमें Web Hosting कंपनी को पैसे देना पड़ता है तभी हम web Hosting का इस्तमाल अपनी वेब साइट के लिए कर सकते है।

    Web Hosting आपकी वेबसाइट के डेटा को एक स्पेशल कंप्यूटर में स्टोर करके रखता हे और वो कोम्पुटर हर वक्त 24×7 इंटरनेट से Connected हो कर रहता है।

    जो भी नए लोग अपनी वेबसाइट बना लेते हे उनको शायद वेब होस्टिंग के बारे में पता नहीं होता जिसकी वजह से वो गलत वेब होस्टिंग ले लेते हे जिसकी वजह से उनको आगे जाकर बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हे इसलिए आप जब भी कोई वेबसाइट बनाये तब अच्छी वेब होस्टिंग को चुने जिसे आपकी वेब साइट अच्छे से रन कर सके। 

    अगर आप वेब होस्टिंग खरीदना चाहते हे तो कई कंपनी है जो हमें वेब होस्टिंग की सेवा दे रही है जैसे की Bluehost, Godaddy, Hostgator आदी कई कंपनी हे जो एक अच्छी वेब होस्टिंग प्रदान करती है। 

    Web Hosting क्यों ख़रीदे?

    अगर आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाना चाहते है तो आप अपने बिजनेश को वेब साइट के माध्यम से ऑनलाइन ले जा सकते है इसके लिए आपके पास एक डोमेन और होस्टिंग का होना बहुत जरुरी है क्योकि इन दोनों से भी आप अपनी वेब साइट बना सकते हे तो इसके लिए आपको Web Hosting खरीदना चाहिए या फिर आपको मेरे तरह एक वेबसाइट बनाकर Google adsense से पैसे कामना है तो आपको Web Hosting ख़रीद कर अपनी वेब साइट बना सकते है। 

    Web Hosting कैसे काम करता है?

    जब भी आप कोई वेब साइट बनाते हो तब आपको अपने डोमेन को वेब होस्टिंग का जोड़ना पड़ता है डोमेन को वेब होस्टिंग से जोड़ने के लिए DNS का इस्तमाल किया जाता है DNS जिसे डोमेन नेम सिस्टम कहा जाता है इसके जरिये आप अपने डोमेन को वेब होस्टिंग के साथ जुड़ सकते है जिससे आपके डोमेन को ये पता चलता हे की आपका वेब साइट किस Web सर्वर में रखा गया है। 

    डोमेन को वेब होस्टिंग के साथ जोड़ने के बाद आपको अपनी वेब साइट कुछ इनफार्मेशन डालनी होगी कुछ फाइल कुछ फोटो अपलोड करना होगा जो अपनी वेब होस्टिंग में स्टोर होंगे। 

    जब भी कोई इंसान इंटरनेट के माध्यम से गूगल, क्रोम जैसे ब्राउज़र पर आपके डोमेन नाम को सर्च करता है जैसे की Hindi7Facts.com उसके बाद इंटरनेट आपके डोमेन को उस सर्वर के साथ जोड़ता है जिसमें आपने अपनी फाइल को, अपनी फोटो को स्टोर किया है। अब वो इंसान  आपकी वेब साइट की सभी इनफार्मेशन , फाइल, फोटो तक पहुंच जायेगा जो अपने अपने सर्वर पर रखा है। 

    कौन सा Web Hosting ख़रीदे?

    बहुत सारे लोगो में ये सवाल रहता है की मुझे होस्टिंग खरीदना है लेकिन मेरे लिए कौन सा होस्टिंग अच्छा रखेगा? तो आपको अपनी वेब साइट को देखकर और पैसे को देखकर होस्टिंग को खरीदना चाहिए होस्टिंग के प्लान को देखे अगर आपको अच्छा लगे तभी ख़रीदे उसके पास आप जिस कंपनी का होस्टिंग खरीदना चाहते है उस कंपनी का रेटिंग चेक करे और जिस कंपनी का रेटिंग अच्छा हो उसे अपने बजेट के मुताबिक ख़रीदे। 

    Bluehost 

    Godaddy 

    Hostgator आदि कंपनी है जो अच्छा होस्टिंग सस्ते दामों पर प्रदान करती है आप उनको खरीद सकते हो। 

    अगर आपका ट्राफिक इंडिया से है तो आप इंडिया से होस्टिंग ख़रीदे क्योकि आपकी होस्टिंग का सर्वर जितना आपकी कंट्री से दूर होगा उतना ही आपके वेब साइट को access करने में टाइम लगेगा इसलिए इन बातो का ध्यान अवश्य रखे। 

    Web Hosting के प्रकार कितने है?

    Web Hosting क्या होता है? What Is Web Hosting In Hindi 2022

     

    वेब होस्टिंग क्या होता है? ये तो हमने जान लिया तो अब हम बात करते है की Web Hosting के प्रकार कितने है तो आज के समय में सबसे अधिक इस्तमाल किये जाने वाले वेब होस्टिंग के मुख्य तीन प्रकार है जिसके बारे में निचे जानकारी दी गई है। 

    1. Shared Web Hosting

    Shared होस्टिंग का सेटअप करना बहुत ही आसान हे ज्यादातर नए Bloggers इस होस्टिंग का इस्तमाल करते है Shared होस्टिंग में एक ही सर्वर होता है लेकिन वहाँ हजारो लोगो की वेब साइट की फाइल को एक साथ सर्वर कोम्पुटर में स्टोर किया जाता है जिसकी वजह से इस होस्टिंग को shared होस्टिंग कहा जाता है।

    ये होस्टिंग उन लोगो के लिए अच्छा है जो ब्लॉग में नए है क्योकि जब भी कोई बंदा ब्लॉग में काम करने आता है तब उसके पास ज्यादा पैसा नहीं होता और ये होस्टिंग भी सस्ती हे जिसकी वजह से नए बंदे इस होस्टिंग का इस्तमाल अपनी वेब साइट के लिए करते है।

    अगर आप इस होस्टिंग को खरीदते है तो आपको तब तक कोई मुश्केली का सामना नहीं करना पड़ेगा जब तक आपकी वेब साइट पर अधिक ट्राफिक न आये यानिकि अधिक सर्च में न आये, जब आपकी वेब साइट में अधिक ट्राफिक आने लगे तब आपका वेब साइट डाउन हो जायेगा तब आप होस्टिंग को बदल सकते हो।

    Shared होस्टिंग क्यों ख़रीदे?

    इस होस्टिंग का इस्तमाल करना और वेब साइट का सेटअप करना नए Bloggers के लिए बहुत ही आसान है। 

    अगर आप यु ही कोई वेब साइट बनाते है तो उसके लिए ये होस्टिंग अच्छा है। 

    2. VPS होस्टिंग 

    इस होस्टिंग में visualization technology का प्रयोग किया जाता है जिसमें एक Strong और सिक्योर सर्वर को  virtually अलग – अलग हिस्सों में Divide किया जाता है। प्रत्येक Virtual सर्वर के लिए अलग – अलग Resource Use किया किया जाता है जिसकी वजह से आपकी वेब साइट को जितना resource की जरुरत हो वो उतना Use कर सकता है यानिकि आपको दूसरी वेब साइट के साथ कोई Share नहीं करना पड़ेगा जिसके आपकी वेब साइट को एक बेस्ट security मिलती है।

    VPS होस्टिंग क्यों खरीदना चाहिए?

    इस होस्टिंग का performance बहुत ही अच्छा होता है 

    इस होस्टिंग में आपको फुल कंट्रोल मिलता है इसके अलावा Privacy और security बहुत ही बहेतर मिलती है।

    अगर आप इस होस्टिंग को खरीदते है तो आपको एक अच्छा सपोर्ट प्रदान किया जाता है। 

    3 . Dedicated Hosting

     जीस प्रकार shared होस्टिंग में एक से अधिक वेब साइट को एक ही सर्वर जगह shared करते है उनसे बिलकुल उल्टा काम ये होस्टिंग करती है यानिकि ये एक ऐसा होस्टिंग है जिनके मालिक सिर्फ आप ही किसी और का इसमें कोई जगह नहीं है और सारा कट्रोल आपके हाथ में होता है। 

    ये होस्टिंग में एक सर्वर होता है जो मात्र एक ही वेब साइट को रन करता है यानिकि इस होस्टिंग पर किसी एक वेब साइट की फाइल रखी जाती है जिससे ये सर्वर बहुत तेज और सबसे महँगी होस्टिंग होती है। 

    जिन वेब साइट पर दिन के लाखो लोग आते है उन वेब साइट पर ऐसा होस्टिंग होता है जबकि बिजनेश वाली वेब साइट भी इस होस्टिंग का इस्तमाल करती है। 

    Dedicated होस्टिंग क्यों ख़रीदे?

    ये होस्टिंग सभी होस्टिंग से महंगा है लेकिन सभी होस्टिंग से अच्छा भी है 

    इस होस्टिंग में आपको अधिक कट्रोल और flexibility दिया जाता है 

    दूसरे होस्टिंग की तुलना में इस होस्टिंग की सिक्युरिटी बढ़िया होती है 

    इस होस्टिंग को खरीदने से पहले आपके पास इस होस्टिंग का पूरा ज्ञान होना जरुरी है वर्ना आपके पैसे डूब जायेंगे। 

    4. Cloud Web होस्टिंग 

    ये भी होस्टिंग का एक प्रकार है लेकिन इस होस्टिंग में दूसरे clustered servers के resoueces का use होता है यानिकि अगर आप इस होस्टिंग को खरीदते है तो आपकी वेब साइट दूसरे सर्वर के  virtual resources का इस्तमाल करती है जिसकी वजह से आपकी होस्टिंग सभी  aspects को पूर्ण करती है। 

    Cloud होस्टिंग को क्यों ख़रीदे?

    इस होस्टिंग में सभी चीजे Cloud में होती है जिसकी वजह से आपकी वेब साइट का सर्वर डाउन होने का चान्स बहुत ही कम होता है। 

    इस होस्टिंग में आप अधिक ट्राफिक को भी आसानी से मैनेज कर सकते है। 

    जब आप इस होस्टिंग का इस्तमाल करते है तो इस होस्टिंग पर आप Load को बेलेंस कर सकते हे यानिकि कट्रोल कर सकते है और आपकी वेबसाइट की फूल security रहती है लेकिन अन्य होस्टिंग से ये होस्टिंग थोड़ी महंगी होती है। 

    ” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “

    admin1
    • Website

    Related Posts

    Private School Fees Maaf: सभी प्राइवेट स्कूलो मे फीस माँफ सरकार का बडा फैसला खुशखबरी

    January 30, 2023

    गुड़ खाने से क्या लाभ होते है? गुड़ खाने के बहुत है फायदे

    November 30, 2022

    प्रकृति के नियम – Nature Rules In Hindi

    November 17, 2022

    Leave A Reply Cancel Reply

    Facebook Twitter Instagram Pinterest
    © 2023 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.