प्रकृति हमें बहुत कुछ सिख देती हे बस हमें उसे समझना जरुरी हे और अपने जीवन में उसका पालन करना चाहिए प्रकृति कभी अपनी दी हुई वस्तुओ का कभी अहंकार नहीं करती लेकिन गलत इस्तमाल करने पर सबक जरूर सिखाती हे वैसे हमें पहाड़ से हम बहुत कुछ सिख सकते हे जिससे हम अपनी ज़िन्दगी आसानी से जी सकते हे जैसे पहाड़ हमें अपनी तरह महान बनके ऊंचाई प्राप्त करना सिखाता हे तो आज हम इसी विषय के बारे में बात करने वाले हे की पहाड़ से हमें क्या सीखना चाहिए?
पहाड़ से हमें क्या सीखना चाहिए ?
👉 आप सही लोग जानते ही होंगे की पहाड़ की ऊंचाई कितनी होती हे लेकिन इतनी ऊंचाई के बाद भी वो अपने मन को स्थिर रखने की सिख हमें देते हे यानिकि हमारे मन और विचारो में गहराई होनी चाहिए ऊंचाई कितनी भी क्यों न हो।
👉 पहाड़ हमें सिखाते हे की हमें कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अड़े रहना हे यानिकि परिस्थितियों से भागना नहीं हे लेकिन उनका सामना करना हे। जीवन में पहाड़ो का महत्व
👉 ऊपर उठना हे तो झुकना पड़ेगा : जब कोई भी इंसान पहाड़ पर चलता हे तब उनका सिर हमेंशा निचा रहता हे यानिकि अगर आपको भी पहाड़ जैसी ऊंचाई को छूना हे तो आपको भी अपना सिर निचा रखता हे यानिकि अपनी ज़िन्दगी में किसी बात का अभिमान नहीं होना चाहिए तभी आप अपनी ज़िन्दगी में ऊंचाई को छू सकते हे जबकि कोई इंसान पहाड़ से निचे की और जाता हे तब उनका सिर ऊपर होता हे इसलिए जब भी आप ज़िन्दगी हार का सामना करे तब उसके पीछे आपका अहंकार ही होगा और ऊपर जाने में देर लगति हे लेकिन निचे आने में नहीं। ये बात हमें पहाड़ सिखाते हे।
👉 कभी भी पहाड़ की ऊंचाई नहीं मापनी चाहिए जब तक हम उस शिखर तक पहुंच नहीं जाते फिर आप देखेंगे की पहाड़ कितना छोटा था वैसे ही जब कोई काम हम करने जा रहे हो तब उसके बारे में सोचना नहीं चाहिए की ये काम कितना कठिन हे बस हमें उस काम को करते रहना चाहिए और एक दिन ऐसा भी आएगा की उस काम को आप पूरा कर लेंगे तब आपको वो काम आसान लगने लगेगा।
👉 पहाड़ की ऊंचाई कभी आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती यानिकि आपकी ज़िन्दगी में आपकी परिस्थिति , आपके हालात आपको आगे बढ़ने से नहीं रोकते बल्कि आपके जूतों में पड़ा कंकड़ आपको आगे बढ़ने से रोकता हे वैसे आपके मन पैदा होने वाले नकारात्मक विचार ही आपको आगे बढ़ने से रोकते हे यानिकि हारा हुआ इंसान फिर भी जित सकता हे लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी जित नहीं सकता।
👉 अगर हम पहाड़ की चोटी से आवाज लगाते हे तो वही आवाज़ वापस हमें सुनाई देती हे वैसे ही हम जिंदगी में वही पाते हे जो हम दुसरो को देते हे यानिकि जैसे आपके कर्म होंगे वैसे ही आपको उसका फल मिलेगा।
**************