आज के समय में अगर बिजली न तो हमें बहुत मुश्केली का सामना करना पड़ सकता हे क्योकि आज बिजली हमारी एक जरूरियात बन चुकी हे दूसरे शब्दों में कहे तो बिजली हमारी आदत बन चुकी हे जिसके बिना हम एक पल भी नहीं गुजर सकते बिजली के बिना देश का सारा अर्थतंत्र अस्त व्यस्त हो जायेगा तो आज हम इसी विषय पर बात करने वाले हे की बिजली के बिना हमारा जीवन कैसे होता ? बिजली का महत्व
बिजली के बिना हमारा जीवन कैसे होता ?
एक बात हमेंशा याद रखना की जो चीज हमारे लिए जीतनी फायदेकारक साबित होती हे उतनी ही नुकशानकारक भी होती हे यानिकि बिजली के होने से हमें बहुत फायदे हे लेकिन नुकशान भी बहुत हे इस बिजली के ज़माने में हमने बहुत कुछ पाया हे लेकिन बहुत कुछ खोया भी हे जैसे की हमारा परिवार का प्यार उनका साथ इस बिजली के युग में हमने खो दिया हे।
अगर बिजली न हो तो हम अपने मोबाइल का इस्तमाल , टीवी का इस्तमाल नहीं कर सकते यानिकि बिजली के होते हम अपने समय का जो इस्तमाल बिजली के उपकरणों में करते हे वो समय हम अपने परिवार के साथ , अपने दोस्तों के साथ गुजरेंगे।
बिजली से जो हमें पानी आसानी से मिल जाता हे वो नहीं मिलेगा जिसकी वजह से इंसान पानी का महत्व जान सकेगा और पानी का बचाव करना शरू कर देगा।
आज हम सन्देश के लिए जिन मोबाईल , कोम्पुटर का इस्तमाल करते हे वो बंध हो जायेगे और हम फिर प्राचीन तपाल प्रणाली को अपनाएंगे।
बिजली के बिना हमारा विकास जितना होना चाहिए उतना नहीं होगा लेकिन हमारे रिश्ते मजबूत होंगे।
बच्चे जो हर दिन मोबाईल का इस्तमाल करते हे वो नहीं करेंगे और वो अपना समय अपने दोस्तों के साथ खेल खुद में व्यतीत करेंगे।
अगर बिजली नहीं होती तो हमारा जीवन बहुत अच्छा भी नहीं होता और कुछ ख़राब भी नहीं होता।
आज बड़ी – बड़ी कारखाने में जो चीजों बिजली की वजह से कम समय में उत्पादित होती हे वो नहीं होगी क्योकि बिजली के बिना वो संभव नहीं हे जिसे बिजली के उपकरणों काम इंसान करेंगे जिसे कई इंसान को रोजगारी मिल सकेगी। जबकि बिजली के बिना कई लोगो की रोजगारी छीन भी जाएगी।
बिजली के बिना इंसान खुद काम करने लगेगा जिसे उनका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा जैसे आज इंसान को गर्मी लगने पर वो AC , पंखा चालू करता हे जबकि बिजली के बिना वो हाथ के पंखे का इस्तमाल करेगा जिसे उसे अपनी शक्ति का इस्तमाल करता होगा।
**********