नमस्कार दोस्तों आपका दिल से स्वागत है तो आज हम बात करने वाले है की पेड़ से हमें क्या सिख मिलती है पेड़ से क्या सिख लेनी चाहिए, प्रकृति हमारी सबसे बड़ी गुरु है प्रकृति की हर एक चीज हमें कुछ ना कुछ जरूर सिखाती है बस हमें प्रकृति को समझने की जरुरत है।
पेड़ हमारे सच्चे मित्र होते हे। इंसान प्राचीन काल से लेकर आज तक पेड़ो की शाखा , लड़की , पत्तो , फल और फूल का इस्तमाल करता आया हे फिर भी आज इंसान अपने स्वार्थ के लिए , अपने मतलब के लिए पेड़ो का नाश करता हे ये जानते हुए की पेड़ो के बिना हमारा जीवन अशक्य हे तो आज हम बात करने वाले हे की पेड़ से हमें क्या सिख मिलती हे ?
पेड़ से हमें क्या सिख मिलती हे ?
पेड़ परोपकारी होते हे यानिकि पेड़ खुद कार्बन डायोक्साइड का ग्रहण करने हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हे इससे हमें ये सिख मिलती हे की हमें भी पेड़ो की तरह परोपकारी बनना चाहिए यानिकि हमें भी दुःख मिले लेकिन हमें दुसरो का हमेशा भला ही करना चाहिए।
_______________
अगर आपको किसी की मदद करनी हे तो पहले आपको खुद को बहेतर बनाना होगा जैसे एक छोटा सा पेड़ पहले खुद को बहेतर बनाने के लिए ठंड , बारिश और धुप का सामना करके खुद को मजबूत बनाता हे तब जाकर वो दुसरो को छाँव , फल , फूल लकड़ियाँ दे पाता हे।
________________
पेड़ की पत्तिया जब गिरती हे ये हमें ये सिखाती हे की जब हम बोझ लगने लगते हे तो अपने भी हमें छोड़ देते हे।
_____________
आम का एक पेड़ जिनके पर करीब चार से पांच साल के बाद आम का फल लगता हे वैसे ही हमें ही आम की तरह मीठे फल खाना हे तो हमें भी धीरज इंतजार करना होगा तब जाकर हम कुछ पा सकते हे।
____________
कई बात पेड़ का ऐसा भी वक्त आता हे जब सारे पत्ते गिर जाते हे लेकिन कुछ महीनो बाद फिर से वही पेड़ नए पत्तो के साथ सुन्दर दिखने लगता हे यानिकि हमारे जीवन में कभी ऐसा वक्त आता हे जब सभी और से मुश्केलिया आती हे लेकिन हमें हार नहीं माननी चाहिए
______________
जंगल के पेड़ से बड़े से बड़े तूफ़ान भी थम जाते हे उसी प्रकार अगर हम सब साथ मिलकर काम करेंगे तो बड़ी सी बड़ी मुश्केली भी टल जाती हे।
_______________
जिसे पेड़ पर सबसे ज्यादा फल होता हे वो ही पेड़ अक्शर झुका होता हे वैसे जिस इंसान में सभी गुण होते हे वो भी हमेंशा झुकना पसंद करता हे इसी प्रकार जिस पेड़ पर ज्यादा फल होते हे उनको ही सबसे पहले पथ्थर मारे जाते हे उसी प्रकार जिस इंसान के अन्दर सभी गुण पाए जाते हे उस इंसान के जीवन में ही सबसे ज्यादा मुश्किलियाँ आती हे।
________________
पेड़ को कोई भी इंसान नुकशान पहुँचाये लेकिन फिर भी पेड़ उसे कोई हानि नहीं पहुँचाता हमें भी सबसे प्रति अच्छा बर्ताव करना चाहिए।
_________________
पेड़ अपने फल स्वयं नहीं खाते वैसे ही सज्जन इंसान ही अपने संपत्ति को दूसरो के कार्य के लिए इस्तमाल करते हे।
________________
पेड़ की झुकी डालियो से हमें ये सीखना चाहिए की हमें भी सिर झुकाकर चलना चाहिए।
__________________
इंसान को कभी किसी का उपकार भूलना नहीं चाहिए लेकिन आज इंसान का पेड़ो का उपकार भूल हे जिसकी वजह से आने वाले समय में बड़ा ही पछतायेगा।
_________________
ये भी पढ़े।
पहाड़ो से सीखे ये पांच प्रेरण बातें
” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “