हमारे देश में सूर्य को एक भगवान के रूप में माना जाता हे जिसकी वजह से हमारे देश में सूर्य मंदिरो का निर्माण प्राचीन काल से होता आ रहा हे जबकि वेदो पुराणों में भी सूर्य का काफी महत्व दिखा गया हे। हमारे जीवन में सूर्य का महत्व तो आज हम ये जानने का प्रयास करेंगे की सूर्य मंदिर कहा – कहा हे?
सूर्य मंदिर कहा – कहा है? Sury Mandir Kaha – Kaha Hai
सूर्य मंदिर कहा – कहा है?
1 . कोणार्क सूर्य मंदिर :
कोणार्क का सूर्य मंदिर ओडिसा राज्य में कोणार्क शहर में स्थित हे ये सूर्य मंदिर सूर्य मंदिरो से सबसे बड़ा मंदिर हे।
2 . मोढेरा सूर्य मंदिर :
ये सूर्य मंदिर गुजरात के महेसाणा जिले में मोढेरा नामक गांव के पुष्पा नदी पर स्थित हे इस मंदिर की पूरा करना निषिद्ध हे। मोढेरा के इस सूर्य मंदिर के परिषद् के तीन भाग हे। मोढेरा का सूर्य मंदिर
3 . उलार्क सूर्य मंदिर :
इस मंदिर को उसके दूसरे नाम उलार के मान से भी जाना जाता हे।सूर्य मंदिर बिहार के पटना जिले में पालीजंग के पास उलार में स्थित हे।
4 . कटारमल सूर्य मंदिर :
ये सूर्य मंदिर भारत के प्राचीन सूर्य मंदिरो में से एक मंदिर हे जो उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले में अधेली सुनार नामक गांव में स्थित हे।
5 . देव सूर्य मंदिर :
इस सूर्य मंदिर अन्य सूर्य मंदिरो की तरह पूर्वाभिमुख नहीं बल्कि पश्चिमाभिमुख हे जो बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले में देव नामक स्थान पर स्थित हे।
6 . रनकपुर सूर्य मंदिर :
ये मंदिर जैनियों के द्रारा बनाया गया हे जो राजस्थान राज्य के रणकपुर नामक स्थान पर मौजूद हे।
7 . सूर्य पहर मंदिर :
ये सूर्य मंदिर असम में गोवालपारा नामक स्थान पर सूर्य पहर नाम के पर्वत पर स्थित हे इस सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य के अलावा नौ शिवलिंग भी हे।
8 . दक्षिणार्क सूर्य मंदिर :
ये सूर्य मंदिर बिहार राज्य के गया जिले में स्थित हे इस सूर्य मंदिर का निर्माण मौर्य कालीन राजा चन्द्रगुप्त मौर्य के जन्म से भी पहले हुआ था।
9 . सूर्य मंदिर , प्रतापगढ़ :
ये भी एक प्राचीन मंदिर हे जो भगवान सूर्य को समर्पित हे जो प्रतापगढ़ में स्थित हे।
10 . बेलार्क सूर्य मंदिर :
इस मंदिर का निर्माण राजा सूबा ने करवाया था जो बिहार के भोजपुर जिले के बेलाउर गांव में स्थित हे।
11 . औंगारी सूर्य मंदिर :
इस मंदिर का निर्माण तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में करवाया गया था। ये सूर्य मंदिर बिहार के नालन्दा जिले के औंगारी नामक स्थान पर स्थित हे।
12 . हंड़िया सूर्य मंदिर :
ये मंदिर ऐतिहासिक सूर्य मंदिरो में से एक मंदिर हे जो लोगो की आस्था का प्रतिक हे। बिहार राज्य के नवादा जिले के हंडिया गांव में स्थित हे। इस मंदिर के पास एक तालाब भी हे।
13 . सूर्य मंदिर , गया :
बिहार के गया शहर में ये मंदिर सोन नदी की किनारे पर स्थित हे।
14 . सूर्य मंदिर महोबा :
ये सूर्य मंदिर उत्तर प्रदेश के महोबा में स्थित हे इस मंदिर की वास्तुकला काफी खूबसूरत हे :
15 . रहली का सूर्य मंदिर :
ये मंदिर सागर जिले में करीब 42 km की दुरी पर सुनार और देहार नदियों के संगम पर मौजूद हे।
16 . झालावाड़ का सूर्य मंदिर :
इस मंदिर को पद्मनाथ मंदिर भी कहा गया हे।
17 . रांची का सूर्य मंदिर :
ये सूर्य मंदिर रांची से करीबन 37 km की दुरी पर रांची -टाटा रोड पर स्थित हे।
18 . सूर्य मंदिर जम्मू :
दक्षिण कश्मीर के मार्तंड के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर के प्रतिरूप का सूर्य मंदिर जम्मू में भी बनाया गया हे
19 . सूर्य मंदिर , कंदाहा :
ये सूर्य मंदिर सहरसा जिले के कन्दाहा नामक गांव में स्थित हे।
20 . मार्तंड सूर्य मंदिर :
ये सूर्य मंदिर कश्मीर के दक्षिण भाग में अनंतनाग से पहलगाम के रास्ते पर ये मंदिर मौजूद हे इस मंदिर में एक सरोवर भी हे।
” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “