वक़्त बहुत ही क़ीमती होता है
इसलिए अपना नहीं दूसरों का बरबाद
करें।
जिंदगी जीती हो कंजूस की
हमारी तराह भी कभी जिया करों
मेरे SMS रोज़ पढ़के सरम नहीं आती
ख़ुद भी कभी SMS सेंड किया करों।
ये दिल को तो बहला कर चुप करा लूँगा
पर ये दिमाग़ का क्या करूं
जिसका तुमने दही कर दिया है।
Funny Images
अगर यारों पैसा पेड़ पर ऊगता तो
ये लड़कियाँ बंदरो से भी सेट हो जाती।
किसी से हाथ थाम कर छोड़ना नहीं
वादा किसी को कर के तोड़ना नहीं
कोई अगर तोड़ दे दिल आपका तो
बिना हाथ पैर तोड़े उसे छोड़ना नहीं।
मेरे मरने के बाद यारों आंसू मत बहाना
ज्यादा याद आए तो ऊपर ही चले आना।
Comedy Shayari, Massages And Quotes
ना वफ़ा का जिक्र होगा
ना वफ़ा की बात होगी
अब मोहब्बत जिस से भी होगी
राखी के बाद होंगी।
कदम पर हवा की आहट का घ्यान रखना
मुश्किल समय में भी इस दोस्त को याद रखना
हमारी यादों की खुशबु जरूर आएगी
तुम बस अपनी नाक को साफ़ रखना।
दोस्तों हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे
और वो हमे मुड़ मुड़कर देखते रहे
वो हमें हम उन्हें वो हमे हम उन्हें
क्योंकि परिक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमें।
शादी करनी थी पर किस्मत खुलती नहीं
ताज बनाना था पर मुमताज मिलती नहीं
एक दिन किस्मत खुली और शादी हो गई
अब ताज बनाना है पर मुमताज मरती नहीं।
मेरी कब्र के पास Wi-Fi जरूर ही लगाना
क्योंकि मेरे दोस्त इतने कमीने है
के Wi-Fi युज करने के लिए जरूर मेरे
पास आएगे।
Best Funny Shayari
आएंगे तेरी गली में चाहें देर क्यु न हो
जाये
करेंगे मोहब्बत तुझसे ही चाहें जेल क्यु न
हो जाये।
तेरी खूबसूरत आँखों में आंसू अच्छे
नहीं लगते
चाहे जितना भी रोए लेकिन कभी सच्चे
नहीं लगते।
ये मिला तो कहता था की पायलोट बनुँगा
फ़राज़
हालत ऐसी है की मक्खी भी उड़ाई नहीं जाती।
हम तुम्हारी याद में रो रो के टब भर दिए
तुम इतने बेवफ़ा निकले के नहाकर चल दिए।
चाहुँगा में तुझे सांझ सवेरे क्योंकि
दोपहर को मुझे सोने की आदत है।
जिंदगी अपनी मस्ती में जिया करों
इश्क़ बहुत बुरा है न किया करो
तुम अपना पूरा घ्यान कैरियर पर मोड़ दो
इश्क़ और अपनी गर्लफ्रेंड को मुझ पर छोड़ दो।
क्यों बरसों से जुदाई का ग़म
लैला और हीर सह रहीं है
जरा अपना रुमाल तो दो
मेरी नाक बह रही है।
पहली नज़र में लगा वो मेरी है
आंखे उसकी झील सी गहरी है
प्रपोज़ कर कर के थक गए हम
अब पता चला वो तो बहरी है।
घोखा मिला जब प्यार में हमे
जिंदगी में उदासी छा गयी
सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना
पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गयी।