फ़ोन ना करने पर शायरी
image credit : istock
image credit : istock
एक रात निकल गई तेरे इंतजार में मुझे पता था नहीं आएगा फोन तुम्हारा देख गुजर गई फिर एक रात तेरे इंतजार में
image credit : istock
तुम्हारी ख़ुशी के लिए हमने फ़ोन करना छोड़ दिया तुम यु न समझना की हमें कोई दूसरा मिल गया
image credit : istock
तुम्हारा फ़ोन आये या न आये चाहे बात हो या न हो लेकिन तुम्हारा ख्याल दिल में हर बार आता है
image credit : istock
ये कैसी मज़बूरी है मेरी की उसे फ़ोन कर नहीं सकता दिल में दर्द बहुत है लेकिन रो भी नहीं सकता
image credit : istock
सुबह से लेकर श्याम तक तेरे फ़ोन का इंतजार करते है जरा दिल से सोचो मेरी जान मुझे आपसे कितना प्यार है
image credit : istock
तुझे फुर्सत ही कहा है मुझे फ़ोन करके की और एक में हु जो हर पल तेरे फ़ोन के इंतजार में पल पल मरता हु
image credit : istock
बहुत नादान है वो, कोई समझाओ उसे फ़ोन ना करके से इश्क कम नहीं होता
image credit : istock
अगर हमसे गुस्सा हो तो बताओ सही, यु फ़ोन बार - बार कट करके हमें इतना तरसाओ नहीं
image credit : istock
मत पूछ कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना, कभी बात करके की हसरत तो कभी मिलने की तमन्ना।
image credit : istock
लिखता रहा वो माँ पर दिन भर फ़ोन में, माँ करती रही इंतजार उसके कॉल में
बदल जाने पर शायरी