शब्दों का महत्व 

शब्दों का महत्व 

शब्द ही दुनिया है शब्द ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है

शब्दों के घाव हथियार के घाव से भी ज्यादा ख़तरनाख होते है

शब्दों से ही लोग ताली बजाते है और शब्दों की वजह से ही आपका अपमान भी हो सकता है

जब तक आप चुप रहोगे तब तक शब्द आपके गुलाम रहेंगे लेकिन

बोलने के बाद आप शब्दों के गुलाम हो जाते है

शब्दों से ही हम किसी को खुश कर सकते है और शब्दों से ही दुखी कर सकते है

शब्दों से आप प्यार प्राप्त कर सकते हे और शब्दों से ही नफ़रत पैदा कर सकते है

शब्दों का गलत प्रयोग से रिश्तें सुलझते कम और उलझते ज्यादा है

शब्दों से सर्जन होता है और सब्दो से ही विनाश होता है

शब्दों से ही हम दुश्मन को भी अपना मित्र बना सकते है