दोस्ती और प्यार में बड़ा कौन?

दोस्ती और प्यार में बड़ा कौन?

 दोस्ती और प्यार दोनों ही अपनी जग़ह पर सही है क्योकि 

 न दोस्ती का कोई मोल है और ना ही प्यार का दोनों ही अनमोल है 

जहाँ प्यार होता है वहाँ दोस्ती भी होती है और जहाँ दोस्ती होती है वहाँ प्यार भी होता है 

यानिकि दोस्ती और प्यार दोनों ही एक दूसरे से जुड़े हुए है फिर भी हम प्रयास करेंगे की बड़ा कौन है 

आज देखा जाये तो दोस्ती बड़ी है क्योकि आज छोटी - छोटी बातों पर भी ब्रेकअप हो जाते है 

प्यार में बिछड़ने के बाद लोग नजरे चुरा लेते है लेकिन दोस्ती गले से लगा लेती है

ज़्यादातर प्यार आपको रुलाएगा लेकिन दोस्ती आपको हासाएँगी 

प्यार एक जनून है जबकि दोस्ती एक सुकून है 

प्यार एक बंधन है जबकि दोस्ती में कोई बंधन नहीं होता 

प्यार आपके आंसू की वजह बन सकता है जबकि दोस्ती आंसू रोकनी की वजह बनता है 

प्यार में प्रेमी कहते है की तुम्हे कुछ हुआ तो में जी नहीं सकता जबकि दोस्ती में मेरे हुए तुम्हे कुछ हो सकता है क्या? 

आमतौर ना प्यार  बड़ा है और ना ही दोस्ती बल्कि जो दिल से निभाए वो ही बड़ा है