नमस्कार दोस्तों आपका दिल से स्वागत है तो आज हम बात करने वाले है की हमें अपने दिन की शरुआत किन विचारो के साथ करनी चाहिए ( Din Ki Sharuaat Kaise Kare ) .
हर एक इंसान ये चाहता है की उसके दिन की शरुआत अच्छी हो लेकिन इसके लिए आपको अपने दिन की शरुआत अच्छे विचारो के साथ अच्छी आदतों के साथ करनी चाहिए आप अपने दिन की शरुआत इन सकारात्मक विचारो के साथ कर सकते है।

दिन की शरुआत कैसे करे – Din Ki Sharuaat Kaise Kare
सकारात्मकता या सकारात्मक विचार हमारे लिए ऑक्सीजन की तरह है जिसकी हमें हर पल जरुरत होती है क्योकि सकारात्मक विचारो से ही हम बहुत कुछ हासिल कर सकते है अपने आप को खुश रख सकते है अपने दिन की शरुआत अच्छी तरह से कर सकते है लेकिन इसके लिए हमें जरुरत है की हम हर रोज खुद को सकारात्मक विचारो से जोड़ दे तो हमने यहाँ कुछ विचारो को बया किया है जो आपको पुरे दिन तक सकारात्मक बने रहने में आपकी मदद जरूर करेंगे।
सकारात्मक विचारो के साथ करे अपने दिन की शरुआत
1. आज का दिन मेरे लिए बहुत ही खूबसूरत है और आज के दिन का एक पल भी में बर्बाद नहीं करूँगा यानिकि आज में मेरा हर एक पल अपने काम में इस्तमाल करूँगा अच्छे काम के लिए उपयोग करूँगा।
2. हर रोज अपने आप से कहे की मुझे अपने आप पर पूरा विश्वास है में जो काम कर रहा हु या कर रही हु उस पर मुझे कोई शंका संदेह नहीं है में मेरे काम में एक दिन जरूर सफल बनूँगा।
3 . में अपनी जिंदगी से बहुत ही खुश हु और में भगवान का शुक्रिया अदा करता हु या करती हु की भगवान ने मुझे इस काबिल समझा।
4. में एक अच्छा इंसान हु इसलिए में कभी भी किसी के साथ बुरा नहीं कर सकता।
5. में अपनी ऊर्जा का इस्तमाल सिर्फ और सिर्फ महत्वपूर्ण चीजों पर ही इस्तमाल करूँगा।
6. में हर एक काम को कर सकता हु में कुछ भी कर सकता हु भले ही इस काम में वक्त लगे लेकिन में इस काम को जरूर पूरा करूँगा भले ही इस काम को करने में उम्मीद से ज्यादा वक्त ही क्यों न लगे।
7. में बड़ा ही नसीब वाला हु की मुझे ये दिन देखने को मिला है क्योकि कुछ लोगो को ये दिन नसीब भी नहीं होगा।
8. में भगवान का शुक्रिया अदा करता हु की मेरे पास कुछ नहीं है लेकिन दो हाथ – दो पैर और दो आंखे सही सलामत है जो आगे बढ़ने के मेरे सबसे बड़े हथियार है।

9. आज में अपने आप को जैसा महसूस कर रहा हु उसे वैसे ही सहर्ष स्वीकार करता हु में आज गरीब हु में अपनी गरीबी को स्वीकार करता हु
10. मेरे से जो भी गलत कार्य हुए हे और जिन्होंने मेरे साथ गलत लिया उस सभी को में आज दिल से माफ़ करता हु।
11. एक बहेतर भविष्य के लिए, हमेंशा आगे बढ़ने के लिए कुछ ना कुछ सीखते ही रहना चाहिए इसलिए में हर रोज अपना थोड़ा सा वक्त निकालकर कुछ नया सीखने का प्रयास जरूर करूँगा।
12. मेरे पास दुनिया के सबसे बेस्ट आइडिया है और में सभी को पूरा होते हुए देख रहा हु।
13. में जैसा हु वैसा ही अच्छा हु में किसी से अपनी तुलना नहीं करूँगा क्योकि में में हु हर एक इंसान अलग होता है में भी सबसे अलग ही हु।
14. मुझे सही क्या है और गलत क्या है इसकी पहचान है और में हमेंशा सही ही करूँगा किसी दूसरे की बात में आकर कभी भी खुद पर नकारात्मक असर नहीं होने दूंगा।
15. जो चीजे मुझे आगे बढ़ने से रोकती है अच्छा करने से रोकती है उन चीजों पर, उन लोगो पर में कभी ध्यान नहीं दूंगा चाहे कोई भी क्यों न हो।
16. में हमेंशा के लिए सकारात्मक विचार ही अपने मन में लाऊंगा और नकारात्मक विचारो को दूर करने का प्रयास करूँगा।
17. में बहुत ही मजबूत हु और कैसी भी, कितनी भी कठिन परिस्थिति मेरे जीवन में क्यों न आ जाये मुझे आगे बढ़ने से कभी रोक नहीं सकती अधिक पढ़े
ये भी पढ़े।
” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “
1 thought on “दिन की शरुआत करे इन सकारात्मक विचारो के साथ”
Comments are closed.