नमस्कार दोस्तों आपका दिल से स्वागत है तो आज में आपके लिए जीवन में काम आने वाली 5 बाते लेकर आया हु जो आपके जीवन को सरल बनाएगी, जीवन को हम जितना सरल समझते है जीवन उतना सरल नहीं है इसका मतलब ये भी नहीं है की जीवन कठिन है ये बस हमारी सोच पर निर्भय करना है की हम अपने जीवन को क्या समझते है हम जैसे जीवन जीते है किसी के लिए जीवन बहुत ही कठिन है तो किसी के लिए जीवन बहुत ही सरल है और आज हम जीवन में काम आने वाली कुछ बातों के बारे में जानने वाले है।
जीवन में काम आने वाली 5 बाते
दुनिया में कोई भी चीज की अधिकता हमारे लिए हानिकारक होती है जैसे की अधिक भोजन लेने से हमारे शरीर में कई बीमारिया पैदा होती है वैसे ही अगर आप अपने जीवन में अच्छा स्वाभाव रखते है और उनमे भी अधिकता करते है तो आपका अच्छा स्वाभाव ही आपके लिए एक समस्या बन जाता है इसलिए अपना स्वाभाव अच्छा रखे लेकिन लोगो को अपने दयालु और अच्छे स्वाभाव का फ़ायदा न उठाने दे मेरा कहने का मतलब ये बिलकुल नहीं है की आप दुष्ट या बुरे स्वाभाव के हो जाइये लेकिन सही और गलत जरुरी और पालतू बातों में अन्तर करना भी सीखिए।
जीवन में ना कहेना भी सीखिए
कई इंसान ऐसे भी होते है जो सबको हा में ही जवाब देते है यानिकि वो किसी को भी छोटा हो या बड़ा वो उसे ना नहीं कह पाते जिसकी वजह से लोग आपका फायदा उठाते है की ये इंसान बेवकूफ है हम दूसरे लोगो के कहना मानते है दूसरे के काम करते है क्योकि हमें ना कहना नहीं आता जिसे लोग हमें कमजोर समझते है की ये इंसान मेरा कहना करेगा यानिकि वो हमें अपना गुलाम समझने लगते है।
कहने का मतलब ये नहीं की आप सभी लोगो से सिर्फ ना में ही जवाब दे बल्कि खुद से अपने दिल से भी एक बार जरूर पूछिए की आपके लिए सबसे ज्यादा क्या जरुरी है क्या आपके लिए लोगो का प्यार, लोगो की तारीफ ज्यादा मायने रखती है या फिर अपनी ख़ुशी या अपनी शांति, अगर आप किसी काम को करने से नाखुश है तो आपके लिए ये बहेतर ही की आप उस इंसान से ना करे और उस काम को करने में आपको ख़ुशी मिलती है शांति मिलती है सन्मान मिलता है तो जरूर उस काम को करे।
लेकिन ऐसा नहीं की आपका मन नहीं है, ना ही आप खुश है और आप ना कह दे ऐसा बिलकुछ न सोचे की सामने वाला निराश हो जायेगा प्यार नहीं करेगा आप जैसा चाहते है वैसा कभी नहीं होगा और एक बात और की आप कभी भी लोगो को हमेंशा खुश नहीं रख सकते।
हम ना इसलिए नहीं बोल पाते क्योकि हम ये चाहते है की हमारे दोस्ती में, हमारे रिश्तो में प्यार बना रहे, हमारा सन्मान हो, हमारे रिश्ते में कोई दरार न आये, हमारे ना कहने से किसी का दिल न दुखे लेकिन कभी ना बोलकर भी देखिये आपको दूसरे के असली चहेरे नजर आएंगे की ये लोग कैसे है यानिकि जब तक आप उनके लिए काम करते है तब तक आप उनके लिए अच्छे है और जैसे ही आपने ना कहना शरू कर दिया तो लोग आपसे रिश्ता ही तोड़ देंगे यानिकि हमारे अगले काम को भूल जाते है इसलिए हां में हां मत मिलाये वर्ना आप बाद में अधिक दुखी होंगे।
हमेंशा सकारात्मक सोच रखे
आपके विचार ही आपकी शक्ति है जैसा आप विचार रखते है आप भी वैसा बन जाती है क्योकि विचार एक बड़ी शक्ति है आपके विचार आपकी शक्ति तब बनते है जब आपके विचार सकारात्मक हो यानिकि आपके नकरात्मक विचार आपकी कमजोरी बन जाते है इसलिए हमेशा अपने जीवन में सकारात्मक सोच रखे आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक सोच का होना बहुत जरुरी है।
अगर आप 18 साल के लडके है और किसी दुर्घटना में आपका कोई पैर कट जाता है कोई हाथ कट जाता है तो लोग बस अपने आप को कोसते रहते है भगवान को दोष देते रहते है की मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ अब में कुछ भी नहीं कर सकता यानिकि वो नकारात्मक सोच विचार रखते है लेकिन वो ये कभी नहीं सोचते की जो भी हुआ अच्छा हुआ अभी मेरा एक हाथ या एक पैर तो सही सलामत है भगवान का शुक्रिया है की मेरे दोनों हाथ या दोनों पैर नहीं कट गए अभी भी में बहुत कुछ कर सकता हु।
ऐसे विचार ही ज़िन्दगी में तुम्हे आगे बढ़ाते है इसलिए किसी भी परिस्थिति में हमेशा सकारात्मक विचार ही रखे ये आपको एक अलग प्रकार की ऊर्जा प्रदान करेंगे आपके चहेरे पर ग्लो होगा जबकि नकारात्मक विचार से आपके मन विचलित होता आप उदासी महसूस करेंगे।
दुसरो के काम अपने सर पर मत ले
अगर आप सभी के काम अपने सर पर लेते है तो लोग आपको बार – बार तंग करेंगे की भाई मेरा ये काम कर दो और आप चारो और से लोगो के काम से दबे हुए होंगे यानिकि आपके दोस्तों भी उनका काम आपको करने के लिए कहेंगे आपके साथी आपके कर्मचारी आपका फ़ायदा उठाएंगे और ऐसे ही आप सभी का काम करते है लेकिन ये आपका भोलापन नहीं बल्कि आपकी मूर्खता है।
दूसरे के काम करके आप खुद से साथ अन्याय कर रहे ऐसा नहीं की आपको दुसरो के काम नहीं करने चाहिए अगर कोई जरुरत है तो आप कर सकते है जब वो काम कर सकते है फिर भी आप उनका काम करते है तो ये बेवकूफी है और कुछ नहीं।
कर्म कभी भी न छोड़े
जीवन में चाहे कितनी भी, कैसी भी परिस्थिया क्यों न आये लेकिन एक इंसान को अपना कर्म कभी भी नहीं छोड़ना चाहिए क्योकि कर्म ही हमारी पहचान है कर्म ही हमारा सब कुछ है जिस प्रकार सूर्य, चंद्र प्रकृति अपना कर्म नहीं छोड़ते वैसे ही हमें भी आपका कर्म नहीं छोड़ना चाहिए मान ले की सूर्य उगना छोड़ दे तो क्या होगा आप एक कल्पना कर सकता है की क्या होगा सभी और अन्धेरा छा जायेगा उसी प्रकार अगर हम भी अपना कर्म छोड़ देंगे तो हमारे जीवन में भी अँधेरा का जायेगा यानिकि हमें कई मुश्केलियो का सामना करना पड़ सकता है।
अच्छाई के साथ लोगो की नियत भी पहचाने
इंसान दो प्रकार के होते है एक वो जो हमें दिखाई देते है और एक वो जो हमें दिखाई नहीं देता लेकिन वही उसका असली चहेरा होता है यानिकि इंसान के दो चहेरे होते है इसलिए किसी भी इंसान की अच्छाई के साथ – साथ उस इंसान की नियत भी पहचाना बहुत जरूर है।
अगर कोई इंसान हर एक इंसान में अच्छाई ढूंढता है तो ये अच्छी बात है चाहे वो इंसान कितना बुरा ही क्यों न हो तो वो इंसान एक नेकदिल इंसान है लेकिन आपने भूलकर भी अपशब्द नहीं कहे और कहने भीं नहीं चाहिए लेकिन ऐसे में लोग आपसे मुँहदेखा व्यवहार करते है यानिकि लोगो को स्वाभाव या नेकदिल से कोई फर्क ही नहीं पड़ता वो किसी भी तरह अपना काम निकालने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते है खुद को परेशानी में डालने से भी नहीं डरते।
ये भी पढ़े।
” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “