नमस्कार दोस्तों आपका दिल से स्वागत है तो आज हम बात करने वाले है की मोटिवेट कैसे रहे? हमें ऐसा तो क्या करना चाहिए की हम खुद को मोटिवेट रख सके तो दोस्तों अपने आप को मोटिवेट करने के लिए हर रोज अपने आप से उलझाने वाले सवाल पूछिए जो निचे दिए गए है जिससे आप अपने आप को मोटिवेट रख सकते है तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल जरूर पसंद होगा।
मोटिवेट कैसे रहे – Motivate Kaise Rahe
दुनिया में रहने वाले सभी इंसानो की ज्यादातर इच्छाये एक जैसी ही होती है जैसे की मेरे पास खुद का एक बड़ा सा घर हो, मेरे पास खुद की एक अच्छी गाड़ी हो, मेरे पास पैसे की कोई कमी न हो आदि इच्छाये होती है यानिकि हर एक इंसान प्यार, सन्मान, पैसा और अपना बेहतरीन भविष्य जैसी चीजे ही खुद के लिए चाहता है लेकिन क्या इस चीजों को हासिल करना आसान है क्या? नहीं है।
ये सब चीजे उन्हें ही हासील होती है जो खुद को इन चीजों के लिए प्रेरित कर पाते है इसलिए आपको भी इन चीजों को प्राप्त करना है तो पहले अपने आप को मोटिवेट करे अपने आप को प्रेरित करे और जब आप अपने आप को प्रेरित करेंगे तो आपके लिए आगे के रास्ते खुल जायेंगे जिससे आपको आगे बढ़ने के रास्ते मिलेंगे तो आप हर रोज अपने आप से ये उलझाने वाले सवाल पूछिए जिसे आप खुद को मोटिवेट कर सके।
1. में ही हु जो अपने जीवन को बदल सकता हु
ऐसा कोई काम नहीं है जिसे हम कर ना सके, इंसान अपने जीवन को बहेतर बना सकता है ये सिर्फ उसके हाथ में होता है कोई भी इंसान तुम्हे सिर्फ मोटिवेट ही कर सकता है जैसे में कर रहा हु लेकिन काम तो तुम्हे ही करना होगा और उसका फल भी तुम्हे ही प्राप्त होगा।
आज तुम्हारे पास कुछ नहीं है तो ऐसा नहीं है की भविष्य में भी आपके पास कुछ नहीं होगा बस आपको जरुरत है कठिन महेनत की, सच्ची लगन की जो हर किसी के पास नहीं होती महेनत से आप सब कुछ हासिल कर सकते है अपने जीवन को भी बदल सकते है लेकिन ये बातें सिर्फ पढ़ने में ही अच्छी है इसे सही साबित करने में कई साल गुजर जाते है कई मुश्कियो का सामना करना पड़ता है तब जाकर आप अपने जीवन को बदल सकते है लेकिन इंसान के लिए कुछ भी असंभव नहीं है जो वो सोच सकता है वो कर भी सकता है।
2. में मुश्किलें क्यों उठाऊ?
दुनिया में मौजूद सभी जीवो को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ऐसा नहीं है की सिर्फ हमारे जीवन में ही मुश्केली है मुश्केलिया सबको आती है लेकिन बात मुश्किलों की नहीं बल्कि मुश्किलों का सामना करने की है कई लोग अपने जीवन में आने वाली मुश्किलीयो का सामना करके आगे बढ़ते है जबकि कुछ लोग मुश्केलियो से डर कर हार मान लेते है यानिकि ऐसे लोग सपने तो बड़े – बड़े देखते है लेकिन सपनो को पूरा करके के लिए मुश्किलें उठाना नहीं चाहिए तो मान लीजिये ऐसे लोग वास्तव में वो हासिल करना ही नहीं चाहते जो वो हासिल करना चाहते है।
अगर आप कुछ पाना चाहते है तो आपको कुछ खोना भी होगा, मुश्किलों से लड़ना भी होगा तब जाकर आप उस चीज को हासिल कर सकते है आज जो भी इंसान सफल हुए है उन्होंने भी अपने जीवन में बहुत कठिन मुश्केलियो का सामना किया है तब जाकर वो आज सफल हुए है इसलिए किसी चीज को पाने के लिए मुश्किल उठाना बहुत जरुरी है।
3. पांच साल के बाद में कहा रहूँगा?
अगर ये सवाल आपने अपने आप से पूछ लिया की में पांच साल के बाद कहा रहूँगा तो आपको इस सवाल का जवाब भी मिल जायेगा जिस प्रकार किसी विधार्थी को अगर अपने क्लास में सबसे अच्छा रिजल्ट लाना है तो उसे उस हिसाब से हर रोज पढाई करनी होगी ऐसा नहीं की जिस दिन परीक्षा होगी उस दिन ही वो पुरे दिन रात महेनत करे ऐसा नहीं इसके लिए उनको हर रोज पढाई करनी होगी तब जाकर वो क्लास में सबसे अच्छा रिजल्ट ला सकता है
उसी प्रकार अगर आपको भी एक अच्छा घर, एक अच्छी गाड़ी चाहिए तो आपको भी हर दिन महेनत करनी होगी एक दिन में कुछ भी नहीं होता लेकिन हर दिन महेनत करने से एक दिन जरूर कुछ होता है।
4. अभी में क्या कर सकता हु?
अगर आपको पढाई करनी है या फिर कोई बिजनेस शरू करना है लेकिन आपके पास पैसे नहीं है ऐसे में लोग अपनी यही समस्या बार – बार दोहराते है की मेरे पास पैसे ही नहीं है मुझे करना तो बहुत है मगर पैसे नहीं है तो आपके पास जितने पैसे है उस पैसे से आप किताबें ख़रीदे पैसे कम पड़ रहे है तो दो या तीन दिन तक किसी काम पर जाये उसके बाद किताबे ख़रीदे यानिकि अपनी समस्या का समाधान ढूंढिए और आगे बढे।
मुझे एक यूटूबर बनना है लेकिन मेरे पास कैमरा नहीं है एक अच्छा लेपटॉप नहीं है लेकिन तुम्हारे पास फ़ोन तो है पहले फोन से वीडियो शूट करे उसके बाद जैसे तुम आगे बढ़ो वैसे तुम कैमरा भी खरीद लो लेकिन कुछ लोग शरू करना ही नहीं चाहिए समस्या सिर्फ ऐसे लोगो के लिए ही है जो कुछ करना ही नहीं चाहते है ऐसे लोगो के लिए नहीं जो अपने जीवन में कुछ हासिल करना चाहते है उनके लिए समस्या कोई मायने नहीं रखती वो हर समस्या को अपनी समझ से दूर करते है और आगे बढ़ते है इसलिए अभी आप क्या कर सकते हो इसके बारे में सोचे और वो करे आपके रास्ते अपने आप ही खुल जायेंगे।
5. मेरे साथ कैसे लोग रहते है?
आगे बढ़ने के लिए, अपने सपनो को पूरा करने के लिए ये सवाल हर एक इंसान को अपने आप से पूछना ही चाहिए क्योकि जैसे लोगो के बिच आप रहते है वैसे ही आप बन जाते है अगर आप ऐसे इंसानो के साथ रहते है जो नेगेटिव सोच रखते है तो आप भी उनके ही जैसे बन जायेगे यानिकि नेगेटिव लोगो के साथ रहकर एक बहेतर जीवन के बारे में सोचना भी बेकार है इसलिए आपको सफल होना है तो ऐसे लोगो के साथ रहे जो कार्यशील हो, सफल इंसान हो और सकारात्मक सोच वाले हो।
6. मेरा अहंकार ही मेरी रूकावट है
आपके अहंकार से उत्पन होने वाली इच्छाएं अक्शर आपकी असली इच्छाओ के विरुद्र यानिकि विपरीत ही होती है इसलिए इसकी पहचान करे क्योकि कई बार आपको आगे बढ़ने में आपका अहंकार ही रूकावट है जैसे की आपको कुछ सीखना है और आप उस चीज को सीखने किसी के पास जाते है तो वहा कुछ रुल्स होते है जो आपको पसंद नहीं आते तब आप ये सोचते है की में ऐसा नहीं कर सकता मुझे ऐसा भी करना होगा में ये नहीं करूँगा ऐसे में आप कुछ सिख नहीं सकते है इसलिए अपने अहंकार को दूर करे।
ये भी पढ़े
” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद ”
1 thought on “मोटिवेट कैसे रहे – अपनाये ये 6 तरीके”
Comments are closed.