गुड़ खाने से क्या लाभ होते है? गुड़ खाने के बहुत है फायदे

नमस्कार दोस्तों आपका दिल से स्वागत है तो आज हम गुड़ खाने के फायदे के बारे में बात करने वाले है गुड़ खाने के बहुत फायदे है गुड़ हमारे शरीर के लिए बहुत ही अच्छा है हर रोज रात के दौरान यानिकि सोने से पहले गुड़ खाने से हमारा शरीर ऊर्जावान रहता है सर्दियों के दौरान गुड़ खाने से हमें कई लाभ मिलते है तो दोस्तों चलो जान लेते है की गुड़ खाने से हमें क्या फायदे होते है?

गुड़ खाने के बहुत है फायदे

गुड़ खाने के बहुत है फायदे
image credit : istock

चाहे कोई गरीब हो या फिर अमीर हर एक इंसान के घर में गुड़ आसानी से मिलने वाला एक खाद्य प्रदार्थ है जिसे बच्चे और बड़े बड़े ही चाव से खाते है इतना ही नहीं बल्कि गुड़ से चाय और कई सारे पकवान भी बनाये जाते है गुड़ स्वाद में जितना मीठा होता है उतना ही उनको खाने के फायदे होते है इसलिए हर एक इंसान को हर रोज गुड़ का सेवक करना चाहिए। 

 गुड़ का सेवन हमारी सेहत के लिए काफी अच्छा है लेकिन डायाबिटीज के दर्दियो के लिए गुड़ का सेवन ख़तरा पैदा कर सकता है इसलिए ऐसे दर्दियो को गुड़ का सेवन नहीं करना चाहिए और अगर आप कोई दवा ले रहे है या आपको कोई बीमारी है तो पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले उसके बाद ही गुड़ का सेवन करे। 

गुड़ वजन करता है कम 

ज्यादातर लोगो अधिक वजन की वजह से परेशान रहते है तो ऐसे लोगो के लिए गुड़ का सेवन काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योकि गुड़ वजन घटाने में सहायक होता है अगर आप ज्यादा वजन यानिकि मोटापा से परेशान है तो आप गुड़ के पानी का सेवन करे गुड़ आपके वजन को प्रभावी रूप से घटा देगा क्योकि कई डॉक्टर भी इसी की सलाह देते हे की आप गुड़ के पानी का सेवन करे वज़न कम हो जायेगा।

 गुड खाने के फायदे क्या है
image credit : istock

गुड़ पाचन क्रिया को करता है ठीक 

कई लोगो को पाचन सबंधी या पाचन क्रिया की समस्या रहती है यानिकि खोराक पचाने में दिक्कत होती है क्योकि उनकी पाचन क्रिया सही नहीं होती तो अगर आपको भी पाचन क्रिया की समस्या है तो आप गुड़ का सेवन करे क्योकि गुड़ में पाए जाने वाला फाइवर पोषक तत्व जो पाचन क्रिया को सुचारु रूपं से चलाने के लिए काफी सहायक है इसलिए पाचन क्रिया को ठीक करके के लिए आप गुड़ का सेवन कर सकते है। 

गुड़ खाने से बढ़ती है रोगप्रतिरोधन क्षमता

अगर आप बार – बार बीमार हो जाते है तो उसका मतलब की आपकी रोगप्रतिकारक शक्ति कम है तो ऐसे में आप गुड़ का सेवन कर सकते है क्योकि गुड़ खाने से आपकी रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ती है हर सुबह के दौरान गुड़ के साथ चने खाने से हमारा शरीर शक्तिवान बनता है इसलिए कमजोर लोगो को अक्शर ये सलाह दी जाती है की हर रोज गुड़ और चने का सेवन करे। 

गुड़ के सेवन से खून की कमी नहीं होगी 

शायद आप ये जानते होंगे की गुड़ में अधिक मात्रा में आयरन पाया जाता है और आयरन हमारे शरीर में खून की कमी को दूर करता है जिन लोगो को खून की कमी है खासकर के गर्भवती महिलाओ के लिए, लेकिन गर्भवती महिलाये पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले उसके बाद ही वो गुड़ का सेवन करे वर्ना कई बार गुड़ से नुकशान भी हो सकता है। 

गुड़ खाने से हमारा लिवर रहता है साफ़ 

लिवर हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है इसे साफ रखना बहुत जरुरीं है क्योकि अगर हमारा लिवर अच्छा नहीं होगा तो हमें अल्सर इंफेक्शन जैसे समस्या हो सकती है इतना ही नहीं अगर संक्रमण अधिक बढ़ गया तो कैंसर जैसी घातक बीमारियाँ भी हो सकती है इसलिए लिवर साफ रखना बहुत जरुरी है। 

गुड़ का सेवन करना हमारे लिवर के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है क्योकि गुड़ में मौजूद डिटॉक्सिक गुण टॉक्सिक पदार्थो को लिवर से बहार निकलने का काम करता है अगर आप रात के दौरान सोने से पहले हल्के गर्म पानी में गुड़ को उबालकर सेवन करने से ये लिवर को साफ रखता है। 

सर्दी के दौरान गुड़ खाने के फायदे 

सर्दीयो में या फिर सर्दी के दौरान गुण खाना हमारे सेहत के लिए काफी अच्छा होता है सर्दी के दौरान अगर आप गुड़ की तासीर का सेवन करते है तो इसकी तासीर गर्म होने की वजह से यह सर्दी जुकाम और कफ में आपको राहत देने में सहायक होगा आप गुड़ का काढ़ा बनाकर भी सेवन कर सकते है गुड़ को अदरक के साथ खाने से गले की खराश, गले में जलन में राहत मिलती है। 

गुड खाने के फायदे
image credit : istock

और भी गुड़ के फायदे 

त्वचा के लिए भी गुड़ काफी फायदेमंद साबित होता है क्योकि गुड़ हमारे शरीर में रक्त से हानिकारक टॉक्सिन्स को बहार निकलने का काम करता है यानिकि त्वचा की सफाई में सहायक होता है जिससे हमारा रक्त संचार बहेतर होता है। 

ये भी जरूर पढ़े। 

भिगोकर खाने वाले 5 आहार – स्वस्थ रहेगा शरीर

ठंड में खाएं ये फ़ल – Winter Fruit In Hindi

” पढ़ने के लिए आपका दिल धन्यवाद “